तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन▪️राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने बच्चों के साथ किया योगाभ्यास

राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

▪️राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने बच्चों के साथ किया योगाभ्यास



सागर 12  जनवरी 2023।
जिले में स्वामी विवेकानंद की जंयती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई । इस अवसर पर पीटीसी ग्राउंड में स्कूली बच्चों का सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, योगाचार्य  श्री विष्णु आर्य, श्री भगत सिंह, श्री संजय यादव, मोंटी कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री मनीष वर्मा, ने बच्चों के साथ योगाभ्यास किया।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, उप संचालक श्री प्राची जैन, श्री अरविंद्र जैन, डॉ आशुतोष गोस्वामी, डॉ गिरीश मिश्रा, डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी, श्री सीजी फिलप, जिला खेल अधिकारी श्री संजय दादर, श्री आनंद गुप्ता, सीएम राइस स्कूल की छात्राएं उत्कृष्ट विद्यालय सहित सागर नगर की विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्राचार्य शिक्षक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि योग करने से शरीर और मन दोनों स्वास्थ्य रहते हैं। यदि आप प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करते है तो अन्य किसी एक्ससाईज की आवष्यकता नहीं होगी। आप स्वस्थ्य और निरोग रहेगें। उन्होंने बताया कि 1997 में जब वे जापान गये थें तो उन्होंने जापान में  लोगों को योगाभ्यास करते हुए देखा। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था, कि उठो, जागो और तब तक नहीं रूको जब तक आपका लक्ष्य प्राप्त न हो जाये।
कार्यक्रम में श्री शैलेन्द्र जैन ने विवेकानंद जंयती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग को आज भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में योग के महत्व को अंगीकार किया गया है। यह व्यक्ति को स्वास्थ्य की दृष्टि से अदभुत लाभ प्रदान करता है।


कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीयगीत वंदे मातरम से हुआ। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद के षिकागों में दिए गए भाषण के अंष, मध्यप्रदेष गान, मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के संदेष का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सामूहिक रूप सूर्य नमस्कार के 12 आसनों का अभ्यास और प्राणायाम किया गया। कार्यक्रम के समापन पर जिला षिक्षा अधिकारी श्री अखिलेष पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive