बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

राज्य स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिल्वर जुबली फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ

राज्य स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिल्वर जुबली फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ


सागर, 9 जनवरी 2023।
विगत 25 वर्षों से लगातार राज्य स्तरीय दीनदयाल उपाध्याय  राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा नरयावली विधानसभा क्षेत्र के सदर स्थित कजली वन मैदान में किया गया ।
इस अवसर पर श्री प्रभु दयाल पटेल, श्री राजकुमार केसरवानी, वीरेंद्र पटेल, श्री पंकज मखारिया, श्री बलवंत राठौर, श्री सुनील देव,महाकोशल प्रांत के कार्यवाह ,श्री शेखर चौधरी, श्री श्याम सुंदर मिश्रा, श्री शैलेंद्र सिंह, श्री हरिओम केसरवानी, श्री चेन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए की गई, प्रारंभिक मैच आष्टा एवं बड़ोदरा राजस्थान के बीच हुआ, सभी प्रतियोगियों का परिचय मुख्य अतिथियों द्वारा लिया गया एवं उनको शुभकामनाएं दी गई।
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने बताया कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 25 वर्षों से यह फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिल्वर जुबली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 30 टीमें भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता प्रतिदिन दोपहर 12 से सायं 4 तक बजे तक 16 जनवरी तक चलेगी, प्रतियोगिता में जीतने वाले को 51000 रू. की राशि प्रदान की जाएगी ,जबकि उपविजेता को 31000 रू. की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल सागर के बल्कि पूरे राज्यों के फुटबॉल के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन एमडी त्रिपाठी ने किया।

आष्टा क्लब ने ५-१ से उद्घाटन मैच जीता 

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच में आष्ट क्लब ने 5-1 से जीत दर्ज की । खेल के 12 वें मिनट में आष्टा क्लब को पेनाल्टी किक मिली जिसमें बिट्टू ने गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी । आक्रमण करते हुए खेल के 16 वें मिनट में फहदान ने मैदानी गोल कर 2-0 की बढ़त दिला दी । पलटवार करते हुए 22 वें मिनट में छीपर बढ़ोटा राजस्थान के खिलाड़ी ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया । पहले हाफ में दोनों टीमें 2-1 की बढ़त के साथ खेल रहे थे । खेल के दूसरे हाफ में छीपर बढ़ोदा राजस्थान ने कई आक्रमण किए पर वह मजबूत रक्षा पंक्ति को भेदने में नाकाम रहे । आष्टा क्लब के साकिब ने 19 वें मिनट में गोल कर 3-1 की बढ़त दिला दी । लगातार आक्रमण करते हुए 24 वें एवं 28 वें मिनट में अल्केज और मुस्तिकीन ने कमशः गोल कर 5-1 से अपनी टीम को जीत दी । आज के मुख्य निर्णायक डी . एस . भाटिया सहायक राजेश यादव सावन खान तथा फोर्थ एम्पायल गोल खान थे । 
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर पूर्व पार्षद वीरेंद्र पटेल जी , अध्यक्ष श्री मिहीलाल बंटी राठौर जी पूर्व पार्षद हरिओम केशरवानी , राजकमल केशरवानी , विमल यादव , शेखर चौधरी मुबीन मकरानी , रविन्द्र अवस्थी , आलोक केशरवानी , विक्रम केशरवानी , राम प्रसाद विश्वकर्मा शिवम मथुरिया, मधु मौर्य , हमीद मकरानी , यूफिस सिद्धिकी , हेदर मकरानी नासिर मकरानी राजेश खटीक जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे । 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive