Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पुण्र्याजक परिवार को सेठ और श्रावक शिरोमणि की उपाधि से विभूषित किया : मंत्रीगण, पूर्वमंत्री आदि हुए शामिल ▪️सिरोंजा शांतिधाम पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव में मनाया गया ज्ञान कल्याणक

पुण्र्याजक परिवार को सेठ और श्रावक शिरोमणि की उपाधि से विभूषित किया : मंत्रीगण, पूर्वमंत्री आदि हुए शामिल

▪️सिरोंजा शांतिधाम पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव में मनाया गया ज्ञान कल्याणक


तीनबत्ती न्यूज: 20 नवंबर, 2025

सागर । पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में सिरोंजा शांतिधाम स्थित शांतिनाथ जिनालय के पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव में आज ज्ञान कल्याणक मनाया गया. कल महोत्सव के समापन  मोक्ष कल्याणक पर फेरी और विज्ञान रथ निकाला जायेगा.


सिरोंजा शांतिधाम में आयोजित महोत्सव में आज पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, मंत्री लखन पटैल, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, डॉ अनिल तिवारी ने पहुंचकर आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया. 



इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन शास्त्री परिषद द्वारा पुण्र्याजक परिवार के आयोजक एवं मुख्य जजमान संतोष जैन घड़ी को श्रावक शिरोमणि और सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से सीट की उपाधि से विभूषित किया गया. तो वहीं गुरुकुल दिगंबर जैन उदासीन आश्रम द्रोणगिरी के द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया. सकल दिगंबर समाज की ओर से राकेश जैन चच्चा जी ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया. इस अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य ब्रं. जयकुमार निशांत, हुकुमचंद जैन, दिलीप रांधेलिया, अशोक पिड़रुआ, कैलाश सिंघई, श्रेयांश जैन, मनोज बंगेला, ऋषभ चंदेरिया, प्रेमचंद बरेठी, अजय सराफ, परमेष्ठी जैन, महेंद्र बलेह, सौरभ जैन घड़ी, उमेश जैन बंडा उपस्थित रहे.


मंचासीन पूर्व मंत्री श्री भार्गव ने भगवान शांतिनाध के समवशरण का उद्घाटन किया. श्री भार्गव ने कहा कि महोत्सव स्थल पर अलोकिक दृश्य और आनंद की अनुभूति हुई. यह स्थान भी महातीर्थ से कम नहीं है. धर्म की प्रभावना व वातावरण नजर आया. पुण्र्याजक परिवार को तो श्रीमंत सेठ की उपाधि दी जाना चाहिए. जिनके द्वारा धन का धर्म में व्यय कर धन्य हो गए, इस अवसर पर सौधर्म इंद्र डॉ सतेेंद्र जैन, संदीप जैन, देवेंद्र जैन लुहारी, सुरेंद्र खुरदेलिया, अंकुर जैन, श्रेणिक जैन, अमित चौधरी, नैवी जैन, देवेंद्र फुसकेले आदि उपस्थित रहे. इस अवसर पर खाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सिरोंजा स्थित बीटीआईआरटी परिसर मे बाबूलाल ताराबाई जैन की मूर्ति का अनावरण किया गया।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

विधायक जी और धर्मपत्नी का ठाकुरजी, मुझे और मेरे परिवार से ऐसा लगाव हो गया है कि अब मुझे भी ये अपने परिवार के सदस्य लगने लगे : पूज्य इंद्रेश जी महाराज ▪️ श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ : विधायक शैलेंद्र जैन सपत्नीक भागवतजी सिर पर रखकर कथा स्थल पर पहुंचे

विधायक जी और धर्मपत्नी का ठाकुरजी, मुझे और मेरे परिवार से ऐसा लगाव हो गया है कि अब मुझे भी ये अपने परिवार के सदस्य लगने लगे : पूज्य इंद्रेश जी महाराज

▪️ श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ : विधायक शैलेंद्र जैन सपत्नीक भागवतजी सिर पर रखकर कथा स्थल पर पहुंचे



तीनबत्ती न्यूज: 19 नवंबर, 2025
सागर।सागर हो रही इस भव्य ठाकुरजी की कथा के जो मुख्य यज मान विधायक श्री शैलेंद्र जैन और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनु श्री जैन हैं, उनका ठाकुरजी, मुझे और मेरे परिवार से ऐसा लगाव हो गया है कि अब मुझे भी ये अपने परिवार के सदस्य लगने लगे हैं। इसी भाव से मैं यहां कथा सुनाने आया हूं। वैसे जब यजमान श्री शैलेंद्र जैन और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनु श्री जैन ने कहा कि महाराजजी सागर में कथा फिर करना है, तो मैं निवेदन किया कि अभी थोड़ा रुक जाइए, अभी तो कथा करके आए हैं।
 बाद में मन बड़ा व्याकुल हुआ, लेकिन देखिए ठाकुर जी की कृपा से आज इस भव्य कथा का शुभारंभ हो रहा है। यह बात कथा व्यासपीठ से परम श्रद्धेय अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज ने कही।
__________

वीडियो देखने क्लिक करे


सिद्ध क्षेत्र धर्मश्री बालाजी मंदिर प्रांगण में बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। इसके पहले विधायक निवास पर पहुंचे परम पूज्य अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज की भव्य अगवानी की गई। कथा आरंभ के पूर्व विधायक जैन ने बालाजी मंदिर पहुंचकर पूज्य बालाजी सरकार का पूजन-अर्चन किया तथा श्रीमद्भागवत का पूजन सम्पन्न कराया। इसके पश्चात वे भागवत जी को अपने सिर पर धारण कर भव्य शोभायात्रा के साथ कथा स्थल तक पहुंचे।


पूज्य इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि भागवत में चार शब्द होते हैं जिनका अर्थ है, भ से भक्ति, ग से ज्ञान, व से वैराग्य और त से त्याग। यही भागवत के मूल तत्व हैं जो मनुष्य को मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर करते हैं।

अपने आशीर्वचन में पूज्य महाराज श्री ने कहा कि आधुनिकता से देश विकास के पथ पर अग्रसर है लेकिन संस्कारों में कमी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि “हमारे बुंदेलखंड के लोग अत्यंत सरल स्वभाव के होते हैं।” इस दौरान उन्होंने ग्रामीण कथा प्रसंग का संस्मरण सुनाते हुए स्पष्ट किया कि धर्म का पालन कठिन नियमों से नहीं बल्कि श्रद्धा और सरलता से होता है।


उन्होंने कहा कि कर्म ऐसे करो कि आचार्य स्वयं बुलाकर आपको स्पर्श करें, उनकी दृष्टि स्वयं आप पर ठहर जाए और अपनी वाणी से आपको कृतार्थ करें।
महाराज श्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि पक्षी स्पर्श से, कछुआ मन से और गुरु वाणी, दृष्टि, मन तथा स्पर्श से शिष्य का पोषण करते है। यही गुरु सेवा की सर्वोच्च उपलब्धि है।
कथा प्रसंग में उन्होंने कुआं जी महाराज की परीक्षा का प्रेरक प्रसंग सुनाया और बताया कि ठाकुर जी अपने भक्तों की परीक्षा उन्हीं की भलाई और उत्थान के लिए लेते हैं। उन्होंने कहा कि ठाकुर जी सत्य हैं, चैतन्य हैं और सृष्टि के कण-कण में विराजमान हैं।

ये हुए शामिल 

मीडिया प्रमुख श्रीकांत जैन ने बताया कि वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनोद मिश्रा, पूर्व विधायक सुनील जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, मनोज जैन, सुरेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचे ।
Share:

शांतिधाम पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव में तप कल्याणक मनाया गया ▪️राग भी हो तो ऐसा हो कि वैराग्य में बदल जाए: पट्टाचार्य विशुद्ध सागर महाराज

शांतिधाम पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव में तप कल्याणक मनाया गया

▪️राग भी हो तो ऐसा हो कि वैराग्य में बदल जाए: पट्टाचार्य विशुद्ध सागर महाराज






तीनबत्ती न्यूज: 19 नवंबर, 2025

सागर :  पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज ने कहा कि राग भी हो तो ऐसा हो कि वैराग्य में बदल जाए. आचार्य श्री सिरोंजा शांतिधाम के शांतिनाथ जिनालय पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन तपकल्याणक पर धर्मसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होने कहा कि लक्ष्मण का राग देखें तो राम के साथ वन को निकल गए थे. दिगंबर मुनि वैराग्य सुरक्षित रहे इसलिए निर्मल विहार करते हैं. निग्रंथ मुनि घूमने फिरने के लिए नहीं बना जाता है. उन्होने कहा कि दिगंबर मुनि के लिए सारी संपत्ति गौड़ है. उनकी तो रत्नत्रय संपत्ति है. उन्होने  संयम, शांति और धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा दी. आज महोत्सव में प्रभु ने विहार प्रारंभ कर दिया.बुधवार को मंगल प्रभात गीत के साथ दिव्य शुभारंभ हुआ. 






उपरांत शांति मंत्राराधना एवं जापकिय अनुष्ठान ने वातावरण को पूर्णत: भक्तिमय बना दिया. शांतिधारा, अभिषेक, जन्मकल्याणक पूजन एवं हवन जैसे दिव्य अनुष्ठान संपन्न हुए. विनायक यंत्र पूजन तथा महाराजा विश्वसेन दरबार का आकर्षक आयोजन हुआ, जिसमें विवाह संस्कार, राजाभिषेक, राजतिलक और 32 हजार राजाओं द्वारा भेंट समर्पण जैसे दिव्य दृश्य सभी के आकर्षण का केंद्र रहे. इसके बाद चौदह रत्न एवं नवनिधियों का वैभवशाली दर्शन और दिग्विजय यात्रा निकाली गई.  


दोपहर में जन्मोत्सव का आयोजन, जातिस्मरण, वैराग्योत्पत्ति, लौकान्तिक देवों का आगमन, दीक्षाभिषेक तथा दीक्षा पालकी का प्रस्थान हुआ. सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पूर्व मंगल आरती, भक्ति, प्रवचन हुए. महोत्सव के मुख्य जजमान संतोष जैन घड़ी परिवार है. महोत्सव में सौधर्म बनने का सौभाग्य डॉ सतेंद्र श्रीमती रिचा जैन को प्राप्त हुआ है. भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य सुरेंद्र कुमार श्रीमती शीला जैन को मिला है. तपकल्याणक के दिन महोत्सव स्थल पर श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही है.


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

कथा व्यास इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज का सागर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत ▪️मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन ने हज़ारों भक्तों के साथ की आगवानी

कथा व्यास इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज का सागर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

▪️मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन ने हज़ारों भक्तों के साथ की आगवानी


तीनबत्ती न्यूज: 19 नवंबर ,2025

सागर। सिद्ध क्षेत्र श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर में बुधवार से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा हेतु मुख्य कथा व्यास परम पूज्य इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज के सागर आगमन पर पूरे नगर में भक्तिभाव और उत्साह का अनूठा दृश्य देखने को मिला। पूज्य महाराजश्री भोपाल मार्ग से सागर पहुंचे, जहां कथा के मुख्य यजमान एवं सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने हज़ारों श्रद्धालुओं के साथ लेहदरा नाके पर उनका भव्य एवं गरिमापूर्ण स्वागत किया। इसके पश्चात दिव्य शोभायात्रा संत निवास की ओर प्रस्थान कर गई।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

संत कथा वाचक श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महराज पहुंचे सागर : सागर वासियों ने की जोरदार आगवानी

______________



शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत मंचों की व्यवस्था की गई तथा द्वार-द्वार पुष्प वर्षा व आरती के माध्यम से महाराजश्री का अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा में पारंपरिक अखाड़ों, डमरू दल, बैंड पार्टियों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना दिया। हर्ष और जयघोष से गूंजते “जै-जै” के उद्घोषों के बीच आगे बढ़ती शोभायात्रा ने पूरे मार्ग को आस्था के रंग से सराबोर कर दिया।

विधि विधान से स्वागत


धर्मश्री स्थित संत निवास पहुंचने पर मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा परंपरागत विधि-विधान के साथ पूज्य महाराजश्री का मंगल स्वागत एवं अगवानी की गई। पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था और क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का विशेष माहौल व्याप्त रहा।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar: एसआईआर कार्य में लापरवाही पर दो BLO शिक्षक सस्पेंड

Sagar: एसआईआर कार्य में लापरवाही पर दो BLO शिक्षक सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज :  19 नवंबर 2025

सागर: जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर बीएलओ अरविन्द सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। इसी तरह एक अन्य  बीएलओ शिक्षक को निलंबित किया है। 


कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र 35 बीना जिला सागर द्वारा जारी पत्र के अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर) कार्य हेतु श्री अरविन्द सिंह, प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कालूखेड़ी को मतदान केन्द्र क्रमांक 70 कालूखेड़ी में बीएलओ नियुक्त किया गया था। उन्हें 29 अक्टूबर 2025 को तहसील कार्यालय बीना तथा 31 अक्टूबर 2025 को शासकीय कन्या महाविद्यालय बीना-सागर में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, किन्तु उन्होंने दोनों प्रशिक्षणों में उपस्थिति नहीं दी।


प्रशिक्षण में अनुपस्थिति पर जारी कारण बताओ सूचना के जवाब में श्री सिंह ने 5 नवंबर 2025 को प्रतिउत्तर प्रस्तुत किया, जो परीक्षणोपरांत असंतोषजनक पाया गया। बीएलओ के दायित्वों की प्रगति भी संतोषजनक न होने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की गई। मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत श्री अरविन्द सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।


बीएलओ कार्य में लापरवाही पर प्राथमिक शिक्षक प्रमोद चौबे निलंबित


बीएलओ कार्य में लापरवाही पर प्राथमिक शिक्षक प्रमोद चौबे को जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद जैन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। कार्यालय अनुविभागीय एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 038 देवरी, जिला सागर द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि शासकीय प्राथमिक शाला झुनकू ग्राम, विकासखंड देवरी के प्राथमिक शिक्षक श्री प्रमोद चौबे को ग्राम 216-छीर देवरी में बीएलओ नियुक्त किया गया था। बीएलओ के रूप में दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर अनुविभागीय अधिकारी देवरी द्वारा 17 नवंबर 2025 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था।


सूचना मिलने के बाद भी श्री चौबे द्वारा कोई प्रतिउत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया, न ही कार्य में कोई प्रगति दर्ज की गई। दूरभाष पर संपर्क करने पर उनके द्वारा अन्यत्र होना बताया गया, जिसे गंभीर लापरवाही माना गया। इस आधार पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई।

मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत श्री प्रमोद चौबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में श्री चौबे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।








Share:

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : गैरहाजिर प्राचार्यो व शिक्षकों को नोटिस ▪️एक ही कमरे में कक्षा 6 से 8 तक के सभी छात्र बैठे मिले

SAGAR: स्कूलों का निरीक्षण : गैरहाजिर प्राचार्यो व शिक्षकों को नोटिस

▪️एक ही कमरे में कक्षा 6 से 8 तक के सभी छात्र बैठे मिले


तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर 2025

सागर: कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस तथा समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन द्वारा विकासखंड सागर के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निर्धारित समयानुसार शासकीय कन्या माध्यमिक शाला एमएलबी.क्र. 02 सदर सागर, शासकीय माध्यमिक शाला भैंसानाका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसानाका एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय म.ल.बा.क्र.02 सदर सागर का निरीक्षण किया गया।


एक ही कमरे में बैठे मिले विद्यार्थी

कन्या माध्यमिक शाला म.ल.बा.क्र.02 सदर सागर में कक्षा 6 से 8 के सभी छात्र एक ही कक्ष में बैठे पाए गए। इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती प्रतिभा जैन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। माध्यमिक शाला भैंसानाका में शिक्षक उपस्थिति पंजी संधारित नहीं पाई गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती ओमकुमारी सोलंकी को कारण बताओ सूचना जारी की गई।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसानाका एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय म.ल.बा.क्र.02 निरीक्षण के दौरान विधिवत संचालित पाए गए।


बंडा विकासखंड में भी औचक निरीक्षण, कई शिक्षक अनुपस्थित

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक संचालक  एम.के. चढ़ार द्वारा विकासखंड बंडा के विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला धबोली, शासकीय हाईस्कूल धबोली, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर और बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर।
माध्यमिक शाला धबोली में 7 शिक्षक एवं 2 अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, साथ ही अतिथि शिक्षक शिवानी ठाकुर लंबे समय से अनुपस्थित पाई गईं। हाईस्कूल धबोली में 5 शिक्षक अनुपस्थित रहे।
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में एक व्याख्याता चिकित्सा अवकाश पर पाए गए एवं शेष स्टाफ उपस्थित रहा। बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर पूरी तरह संचालित पाया गया तथा यहाँ गणित ओलंपियाड परीक्षा चल रही थी।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे










Share:

www.Teenbattinews.com

Archive