बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

ट्रक की चपेट मे आने से अस्पताल से लौट रही आशा कार्यकर्ता और एक महिला की मौत,

अस्पताल से लौट रही आशा कार्यकर्ता और एक महिला की मौत, ट्रक की चपेट मे आने से 

सागर । सागर जिले के देवरी थाना अंतर्गत ग्राम धुलतरा के पास नेशनल हाईवे 26 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी से इलाज कराकर गांव लौट रही दो महिलाएं ट्रक की चपेट मे आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जिन्हें घटना स्थल से शव वाहन द्वारा देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी थाना से लगभग 6 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे नरसिंहपुर रोड ग्राम धुलतरा के पास देवरी स्वास्थ्य केन्द्र से इलाज कराकर अपने गांव अरसी  लौट रही थी।गर्भवती महिला पूना पति परम आदिवासी 21वर्ष एवं आशा कार्यकर्ता सुशीला आदिवासी 29 वर्ष निवासी अरसी अपने गांव अरसी जा रहा थे। कि 
सागर से नरसिंहपुर की ओर आगे पीछे चल रहे दो ट्रक जिनके बीच मे मोटरसाइकिल पर सवार महिलाएं बैठी हुई थी।कि आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक सडक पर आई गाय को बचनाने के लिए ब्रेक लगा दिए जिससे बीच मे चल रहे मोटरसाइकिल पर सवार महिलाओ को पीछे से चल रहे ट्रक क्रमांक यूपी 94 टी 4726 ने एकदम मोड दिया।जिससे 
मोटरसाइकिल पर बैठी महिलाएं घबराहट मे नीचे गिर गई और पीछे से जा रहे ट्रक ने दोनों महिलाओं को रौद दिया।मोटरसाइकिल चालक सकुशल वाहन सहित सुरक्षित बच गया।
जिससे महिलाओं की मौके पर मौत हो गई।ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस घटना स्थल  पर पहुंच कर और मृत दोनों महिलाओं को देवरी स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच मे जुट गई है।
इनका कहना है।
वहीं थाना प्रभारी आर.एस ठाकुर ने बताया कि सागर से नरसिंहपुर की ओर दो ट्रक आगे पीछे चल रहे थे।दोनों ट्रक के बीच मे मोटरसाइकिल चालक सहित दो महिलाएं सवार थी पीछे से चल रहे ट्रक ने अचानक ट्रक को मोडा जिससे मोटरसाइकिल पर सवार महिलाएं घबरा गई और नीचे गिर गई।पीछे चल रहे ट्रक चालक ने उन महिलाओं को रौद दिया। महिलाओं की घटना स्थल पर मौत हो गई ट्रक चालक मौके से फरार हो गए

(राकेश यादव ,देवरी से)
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive