तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

ग्राम पूजन पुण्य दल ने 100 परिवारों के बांटा एक सप्ताह का राशन,मूक पशुओं को चारा भी

ग्राम पूजन पुण्य दल ने 100 परिवारों के बांटा एक सप्ताह का राशन,मूक पशुओं को चारा भी 

सागर। ग्रामों में सामाजिक कार्यों और ग्राम मंदिरो के रख रखाव के लिए मुनि प्रमाण सागर के आशीर्वाद से चल रहे दल ग्राम पूजन पुण्य दल ने कल सागर में 100 परिवारों को एक सप्ताह का राशन बांटा। ग्रुप से जुड़े अनूप जैन, आई, आर.एस. का कहना था कि सागर में महानगरों की तरह अधिक संख्या में लोग सड़कों पर नहीं है न ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हजारों लोगों की भीड़ है। अतः ग्रुप के संदस्यों ने बने हुए खाने के पैकेट बांटने की जगह कच्चा राशन बांटा। राशन के पैकेट बनाने लगे मुकेश जैन और अखिलेश सिंघई ने बताया कि पैकेट में 05 किलो आटे के साथ, दाल, तेल,नमक, शक्कर, चाय पत्ती, साबुन आदि के पैकेट बनाकर बांटे। ग्रुप ने प्रसाशन से जरूरतमंदों की लिस्ट ली और प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन बांटा। ग्रुप के सदस्य जीव दया की दिशा में भी अग्रणी काम कर रहे हैं। ग्रुप प्रितिदिन 3 क़ुइंटल चारा सड़को पर घूम रहे आवारा पशुओं के बाँट रहे है। 

पढ़े: सागर जिले में दूसरे राज्यो से 11 हजार सेअधिक,सभी हुए क्वारेटाईन, किसी को नही निकला कोरोनो पॉजिटव,रिपोर्ट आई


सामग्री वितरण में जिला कलेक्टर द्वारा संचालित सरोकार योजना के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी के समन्वय मे ग्राम पूजन पुण्य दल के सदस्य ये वितरण का कार्य कर रहे हैं। ग्राम पुंजन पुण्य दल मूलतः ग्रामों के कार्यों से जुड़ा था पर अब इस संकट की घड़ी में मानवता का कार्य भी हाथ मे लिए। ग्रुप के संदस्यों द्वारा पूरी तरह सतर्कता के साथ मास्क, ग्लब्स आदि पहनकर ये कार्य किया जा रहा है। वितरण  का कार्य सोनू जैन, सौरभ, निक्की और सुमत जैन देख  रहे हैं। ग्रुप ने आपस मे फण्ड एकत्रित किया और सरकार के प्रयासों में हाथ बंटा रहे हैं। ग्रुप को छोटी छोटी सहयोग राशि सागर, भोपाल और इंदौर से अपने संदस्यों से मिल रही है। ग्रुप  आवश्यकतानुसार आगामी दिनों में भी कच्चा राशन उपलव्ध कराता रहेगा। ग्रुप का आगामी प्लान ग्रामों में जरूरत मंदों की राशन वितरण के भी है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive