बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सकल दिगम्बर जेन समाज ने दिए 16 लाख ,तीन लाख दिए पवन जिंदल ग्रुप ने

सकल दिगम्बर जेन  समाज ने दिए 16 लाख ,तीन लाख दिए पवन जिंदल ग्रुप ने
सागर ।कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के आह्वान पर सागर दिगम्बर जैन समाज के कुछ उदार ह्रदय दानदाताओं ने कोरोना वायरस की रोकथाम एवं पीड़ितों की सहायता हेतु रेडक्रॉस समिति को 16 लाख रुपए का चेक सौंपा। जिसमें समाज अध्य्क्ष  महेश बिलहरा ने 5 लाख, सागर श्री हॉस्पिटल के संचालक सौरभ सिंघई ने 5 लाख एवं हुंडई मोटर्स की और से मनीष जैन ने 2 लाख 51 हजार रुपये और बाकी समाज जनों ने भी अपनी इच्छानुसार दान राशि दान में दी है। 
जिसमें चैधरी 51,000, प्रकाश पारस ग्लास 27000, डॉ. राजेश जैन 11,000, देवेन्द्र जैन 11,000, मीनेश चैधरी 11,000, अखिलेश बड़कुल 11,000, ज्ञानचंद जैन 11,000, आनंद स्टील 11,000, अनूप वर्षा इंडस्ट्रीज 11,000, जैन क्राकरी स्टोर्स 11,000, सुनील जैन मासाब 11,000, रितुराज जैन 11,000,  सुनील सागर सीमेंट 11,000, जिनेन्द्र गौरझामर 11,000, आशीष जैन ट्रांसपोर्ट 11,000, लवली सन्नी जैन 11,000, मधुर जैन 11,000, वीरेन्द्र मालथौन 11,000, आशीष जैन बाबा 11,000, प्रशांत सानौधा 5500, चक्रेश जैन पटना 11,000, सुनील कुमार राजेश पटना 21,111, खेमचंद जैन 11,000, राजेश मलैया 11,000,  सुरेन्द्र मालथौन 11,000,  इं. भीष्म जैन 11,000, इंजी आर के जैन 11,000, सुभाष जैन खाद 11,000, आदि बैग हाउस 5100, सुदीप जैन सी ए 5500, साकेत जैन 11,000, अरविंद हिना 11,000,  रीतेश जैन मड़ावरा 11000, अजित नायक 11,000, दीपेश जैन शक्ति 5100, आदेश जैन कम्प्यूटर 5100 रूपये शामिल है। 

पढ़े:विधायक शैलेन्द्र जैन ने जिला चिकित्सालय एवं बुन्देलखण्ड मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया

यह भी पढ़े:
ग्राम पूजन पुण्य दल ने 100 परिवारों के बांटा एक सप्ताह का राशन,मूक पशुओं को चारा भी

बड़े शंकर जी बनवाने वाले जिंदल ने तीन लाख दिए
बहेरिया स्थित बड़े शंकर जी के मंदिर को बनवाने वाले जिंदल ग्रुप ने तीन लाख रूपये रेडक्रॉस समिति सागर में दिए। आर.बी. ग्रुप के पवन जिंदल ने सागर प्रशासन के राहत कोष में 3 लाख रुपये दिए। आर.बी. ग्रुप ने बहेरिया में  बड़े शंकर जी की मंदिर बनावाया था। साथ ही राहतगढ़ निवासी श्री सतीश कुमार निर्मल कुमार जैन ने भी 11 हजार रूपये की राशि दान की
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive