बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जब मन्त्री ने दिया साथ मज़दूर का,धक्का लगाया हाथ ठेला में

जब मन्त्री ने दिया साथ  मज़दूर का,धक्का लगाया हाथ ठेला में 


ग्वालियर। एमपी में में अपनी कार्यशैली  को लेकर चचित रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर अब एक हाथठेला में मजदूर के साथ धक्का लगाते नजर आए। यही नही इसी दौरान मन्त्री ने उस मजदूर की सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी मंजूर करा दी। 
गवालियर में आज सुबह मन्त्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में घूमने निकले। स्टेट बैंक चौराहे पर पहुंचे तो एक बुजुर्ग प्लाईवुड  से भरा हाथ ठेला खींचते दिखा ।कंपकपाती ठंड में  बुजुर्ग अपने ठेले को ठीक से नही चढ़ा पा रहा था । जैसे ही मंत्री की निगाह पड़ी उन्होंने तत्काल दौड़ लगाई । जब तक कारकेड के लोग समझ पाते उन्होंने गेट खोला और दौड़कर ठेले को धक्का लगाकर उसे ऊपर चढ़वाने लगे ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


इस बीच उन्होंने मजदूर से बात भी की । उसका नाम रघुवर पाल है । वह अकेला रहता है और ठेला खींचकर अपना पेट भरता है । मंत्री ने तत्काल अधिकारियों से बात की । उसकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन शुरू करने का आदेश दिया और तत्काल अपनी कार से उसे सरकारी दफ्तर भी भेजा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive