बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

तीन दिवसीय वेबीनार: " मानवाधिकारों के संरक्षण में पुलिस की भूमिका " विषय पर



तीन दिवसीय 
वेबीनार
" मानवाधिकारों के संरक्षण में पुलिस की भूमिका " विषय पर 



सागर। प्रभारी पुलिस अधीक्षक पीटीएस श्री एम.के. शुक्ला्ा  ने  बताया कि पुलिस प्रशिक्षण  सागर में "मानवाधिकारों के संरक्षण में पुलिस की भूमिका" विषय पर तीन दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें उद्घाटन कार्यक्रम में प्रशिक्षण व्याख्यान दिनांक 1 अप्रैल 2021 को डॉ मोना पुरोहित (डीन लॉ कॉलेज) बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा दिया गया।जिसमें उन्होंने मानवाधिकारों के अंतरराष्ट्रीय विस्तार को बताया।
   
दूसरे दिन 2 अप्रैल 2021 को प्रथम सत्र में डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता (सहा. प्राध्यापक स्टेट लॉ कॉलेज भोपाल) द्वारा मानव अधिकारों के उल्लंघन के सामान्य मामलों को रेखांकित किया तथा उक्त दिनांक  में ही दूसरे सत्र में  डॉक्टर अनिल चौरसिया (स्टेट लॉ कॉलेज भोपाल) द्वारा बंदियों एवं अभियुक्त को प्राप्त मानवाधिकार पर प्रकाश डाला।
तीसरे दिन दिनांक 3 अप्रैल 2021 को प्रथम सत्र में डॉ नीति पांडेय (प्राचार्य  माधव लॉ कॉलेज ग्वालियर) द्वारा उन विषयों पर चर्चा की जिनके संबंध में पुलिस पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लगाए जाते हैं। द्वितीय सत्र में श्री सौरभ सिंह परमार (अधिवक्ता उच्च न्यायालय जबलपुर) द्वारा पुलिस अभिरक्षा किन परिस्थितियों में अवैध हो जाती है तथा कब बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका प्रस्तुत होती है विषय पर नवीनतम न्यायिक दृष्टांतो के माध्यम से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक बुंदेला एडीपीओ द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन तथा आभार श्री शैलेंद्र मार्टिन (उप पुलिस अधीक्षक) द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में टैक्नीकल टीम के प्रभारी निरीक्षक अफरोज खान, दिनेश साहू (उप निरीक्षक), अमित गौतम (उप निरीक्षक),  द्रोपदी साहू (ए.एस.आई.) तथा अश्वनी व्यास, फैजल, पवन का विशेष सहयोग रहा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive