बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : परसोरिया राशन दुकान के विक्रेता पर मामला दर्ज, ★ चोर बाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई


SAGAR : परसोरिया राशन दुकान के विक्रेता पर मामला दर्ज,

★ चोर बाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई

सागर। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले की परसोरिया की शासकीय उचित मूल्य दुकान के तत्कालीन विक्रेता नीरज दुबे एवं एफपीएस-2 अंशुल सोनी पर चोर बाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 के अंतर्गत कार्रवाई है।

उल्लेखनीय है कि सागर ग्रामीण की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती चारू जैन द्वारा सेवा सहकारी समिति मर्यादित केरबना में संलग्न शासकीय उचित मूल्य दुकान परसोरिया की दिनांक 27 दिसम्बर 2021 को जांच की गई। प्रस्तुत प्रकरण प्रतिवेदन दिनांक 30 दिसम्बर 2021 एवं दिनांक 7 जनवरी 2022 को प्रस्तुत पूरक प्रतिवेदन पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर श्री अमन मिश्रा के द्वारा खाद्यान्न की मात्रा की राशि 2679007 रुपए नीरज दुबे एवं अंशुल सोनी से वसूली के आदेश दिए गए।

साथ ही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु कलेक्टर श्री दीपक आर्य की ओर प्रेषित किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री आर्य के द्वारा प्रकरण का विस्तृत अवलोकन किया गया एवं उनके यह समाधान हो जाने पर कि अनावेदक परसोरिया शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता नीरज दुबे एवं अनावेदक एपीएस02 अंशुल सोनी द्वारा हितग्राहियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के लाभ से वंचित रखा गया। आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति में प्रभाव डाला गया।
 
तदोपरांत संबंधितों के विरुद्ध चोर बाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 की धारा 3(1 )दो एवं सहपठित धारा 3(2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संबंधितों को जेल में 6 माह की अवधि तक निरुद्ध रखने का आदेश दिया है। कलेक्टर श्री आर्य द्वारा दिए गए आदेश के पालन में थाना प्रभारी कोतवाली सागर के द्वारा नीरज दुबे एवं अंशुल सोनी को जेल में निरुद्ध किया गया।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive