नवागत संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने किया पदभार ग्रहण : नवागत कमिश्नर ने विभिन्न प्रभागों का किया निरीक्षण
सागर : राज्य शासन द्वारा सागर संभाग के नवनियुक्त संभागायुक्त अनिल सुचारी ने संभाग आयुक्त कार्यालय सागर में अपना पदभार ग्रहण किया। श्री सुचारी ने संभाग आयुक्त सागर संभाग का पदभार ग्रहण करने के पश्चात संभाग कार्यालय में पदस्थ विभिन्न प्रभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके प्रभागों और दायित्वों के विषय में जानकारी ली। नवागत संभाग आयुक्त ने संभाग आयुक्त कार्यालय के विभिन्न कक्षों का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
भारतीय प्रशासनिक सेवा 2006 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अनिल सुचारी इसके पूर्व कलेक्टर विदिशा, एमडी पाठ्य पुस्तक निगम, सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, अतिरिक्त सचिव ग्रह विभाग एवं परिवहन विभाग, कमिश्नर रीवा संभाग, कमिश्नर शहडोल संभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के महत्वपूर्ण पदों में रहकर दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
यह भी पढ़े : SAGAR : कलेक्टर संदीप जी आर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी : सतर्क रहने की अपील
कार्यभार ग्रहण के दौरान कलेक्टर श्सदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, अपर कमिश्नर पवन जैन जॉइंट कमिश्नर राजेश शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट समिति जुही गर्ग, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, एसडीएम श्री अशोक सेन, श्री अनुराग पटेरिया, ऑफिस अधीक्षक श्री प्रेम नारायण चढ़ार, धीरेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
नवागत कमिश्नर ने विभिन्न प्रभागों का किया निरीक्षण
नवागत कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने आज कमिश्नर सागर संभाग का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय के विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने प्रभागों के प्रभारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कमिश्नर राजस्व न्यायालय, विभागीय जांच शाखा, विकास शाखा, नकल शाखा, आरसीएमएस शाखा, रिकॉर्ड रूम, नाजिर कक्ष, मीटिंग हॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कमिश्नर कार्यालय के दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए दस्तावेजों का डिजिटलाइजेशन करना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि कमिश्नर कार्यालय में ई-फाइलिंग कार्य को प्राथमिकता दी जाए तथा सभी प्रभागों में ई-फाइलिंग व्यवस्था को प्रभावीतौर से लागू किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान अपर कमिश्नर श्री पवन जैन ने नवागत कमिश्नर श्री अनिल सुचारी को कमिश्नर कार्यालय के विभिन्न प्रभागों में पदस्थ अधिकारियों और उनको सौंपे गए दायित्वों के संबंध में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, ज्वाइंट कमिश्नर एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : जैन मंदिर ट्रस्ट को दान का मकान बताकर तोड़ने के मामले में मोदी परिवार की अपील खारिज : कोर्ट से स्टे रहेगा यथावत
नवागत कमिश्नर ने कलेक्टर, एसपी से ली जिले की जानकारी दिए निर्देश
नवागत कमिश्नर अनिल सुचारी ने कलेक्टर सागर संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल से जिले की राजस्व एवं कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। श्री सुचारी ने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, सीएम हेल्पलाइन की स्थिति, खाद, उर्वरक, बीज, बुआई, पेयजल के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार उन्होंने जिले मेें कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली पुलिस विभाग में सीएम हेल्पलाइन, लंबित प्रकरणों, नए पुलिस कानून के संबंध में जानकारी ली।
![]() |
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण सहित कलेक्टर न्यायालय के प्रकरणों का निराकरण लगातार किया जा रहा है। खाद, बीज, उर्वरक की मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त की बैठक संपन्न हो चुकी है। इसी प्रकार पेयजल की आपूर्ति भी राजघाट के माध्यम से सागर नगर, मकरोनिया, कैंट में की जा रही है। वर्षा भी जिले में 7 इंच के लगभग हो चुकी है और बुआई का कार्य चल रहा है। यहां मक्का एवं सोयाबीन में 60ः40 के अनुपात में बुआई की जा रही है।
______
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें