Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ईश्वर की कृपा और संतों के आशीर्वाद से प्रदेश समृद्ध खुशहाल : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ▪️संत रविशंकर जी महाराज ,रावतपूरा सरकार का प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मना ▪️75 फिट ऊंची भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा का हुआ लोकार्पण

ईश्वर की कृपा और संतों के आशीर्वाद से प्रदेश समृद्ध  खुशहाल : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल

 ▪️संत रविशंकर जी महाराज ,रावतपूरा सरकार का प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मना

 ▪️75 फिट ऊंची भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा का हुआ लोकार्पण 



तीनबत्ती न्यूज :   05 जुलाई 2025

सागर: धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य हमारे देश के संत कर रहे हैं, और ईश्वर की कृपा तथा संतों के आशीर्वाद से देश और प्रदेश समृद्ध एवं खुशहाल बन रहे हैं। उक्त विचार उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सागर में आयोजित संत श्री रविशंकर रावतपुरा सरकार के जन्मोत्सव  और भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर संत श्री रविशंकर जी महाराज, संत श्री आनंद ब्रह्मचारी, संत श्री रामलखन महाराज, संत श्री सुदर्शन दास जी,  मंत्री प्रहलाद पटेल, गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह विधायक शैलेंद्र जैन प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरासिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, श्रीमती रानी कुशवाहा, श्री गौरव सिरोठिया सहित बड़ी संख्या में संत समुदाय, जनप्रतिनिधि एवं भक्तगण उपस्थित थे।

वाणी, विचार, वातावरण में परिवर्तन करने से जीवन में नयापन आता है: श्री रावतपुरा सरकार




संत रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार ने अपने संदेश में भक्तों से एक वृक्ष लगाने और उसका पोषण समवर्धन करने की अपील की। उन्होंने कहा क्षमा धारण करने से जीवन के सभी विकार दूर हो जाते हैं, और व्यक्ति ऊपर उठने लगता है महान बन जाता है। प्रतिशोध एक ऐसी ज्वाला है जो स्वयं को झुलसाने का काम करती है। इसलिए विवेकवान बने क्षमाशील बने। जन्मदिन आशीर्वाद ग्रहण कर नए संकल्पों के सृजन का अवसर है इसलिए इस अवसर को महत्वपूर्ण मानते हुए स्वयं में परिवर्तन करें। वाणी, विचार, वातावरण में परिवर्तन करने से जीवन में न्यापन आता है। इसलिए परिवर्तन को स्वीकार करें आगे बढ़े और सभी को आगे बढ़ने में सहयोग करें।


उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि तन, मन और जीवन को समर्पित करने वाला व्यक्ति ही संत बन सकता है, और यही कार्य हमारे संत श्री रविशंकर महाराज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश और प्रदेश को समृद्ध बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि रावतपुरा सरकार का संकल्प है कि 11 सदाशिव शंकर जी की मूर्तियाँ स्थापित की जाएंगी, जिनमें से सागर में 75 फीट ऊँची सदाशिव की मूर्ति का लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तेरा तुझको अर्पण, मेरा क्या लागे की भावना की तर्ज पर ही सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि संतों की वाणी पर कोई तर्क नहीं किया जा सकता; उनकी वाणी को श्रद्धा से ग्रहण कर उसे आगे बढ़ाने का कार्य किया जाना चाहिए। रावतपुरा सरकार द्वारा देशभर में 200 स्थानों पर शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण की संस्थाएँ संचालित की जा रही हैं। शिक्षा की संस्थाएँ खोलकर गरीबों को शिक्षित करने का कार्य कर समाज को नई दिशा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में संत-महात्माओं का वास है, इसलिए हमारा प्रदेश सुखी और समृद्ध है।उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रावतपुरा सरकार ने हमें दो मंत्र दिए हैं, जिन पर मैं चल रहा हूँ। पहला, मंदिरों को बेहतर बनाएं; और दूसरा, यदि कोई व्यक्ति आपके समक्ष अपनी समस्या लेकर आए, तो उसका कार्य तत्काल करें। इससे हमें आत्मिक शांति मिलती है।


प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि आध्यात्मिक मार्ग, तपस्या और तप का मार्ग होता है, जिस पर चलना अत्यंत कठिन होता है। जो व्यक्ति इस मार्ग पर चलता है, वही महात्मा बनता है, क्योंकि तपस्या और तप से नई ऊर्जा प्राप्त होती है। इस ऊर्जा के सामने माया भी टिक नहीं पाती। उन्होंने बताया कि वर्ष 1990 में हम रावतपुरा सरकार के चरणों में पहुँचे और लगभग 10 से 11 वर्षों तक उनके आशीर्वाद और तपस्या का लाभ प्राप्त किया। उनकी तपस्या से मिली अनुशासन और ऊर्जा की सीख से आज मैं देश और प्रदेश की सेवा कर पा रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मौन साधना भी एक बड़ी तपस्या होती है, और यह रावतपुरा सरकार में विद्यमान है। उन्होंने आगे कहा कि गुरु ने अपने शिष्यों को नियमों की पुस्तिका प्रदान की है, और सभी को उसी पुस्तिका के अनुसार भक्ति करनी चाहिए तथा नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी भक्ति स्वार्थ या लाभ की नहीं होनी चाहिए, बल्कि श्रद्धा और समर्पण की होनी चाहिए।



खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि श्रद्धा, भक्ति और आस्था का महाकुंभ है रावतपुरा सरकार का जन्मोत्सव, प्रकटोत्सव। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में रावतपुरा सरकार द्वारा जो 75 फीट ऊँची भगवान शंकर की मूर्ति स्थापित की गई है, उससे सागर की माताओं, बहनों और श्रद्धालुओं को मकरोनिया-खुरई रोड के साथ-साथ शहर के मध्य भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।उन्होंने कहा कि रावतपुरा सरकार ने वेदांती को एक तीर्थ स्थल बना दिया है, जहाँ मथुरा, काशी और वृंदावन का अनुभव वेदांती धाम में प्राप्त होता है।


रहली विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रावतपुरा सरकार धाम में जो कार्य हुए हैं, वे यूरोप और अमेरिका से भी श्रेष्ठ हैं। उन्होंने कहा कि धर्म की बात तो सभी करते हैं, पर यदि हम सभी धर्मों के साथ सेवा और भक्ति का मार्ग अपनाएं तो भारत निश्चित ही विश्वगुरु बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि रावतपुरा सरकार चिकित्सा, तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वेदांती में सदाशिव की मूर्ति की स्थापना से भक्ति और पर्यटन का एक नया अध्याय प्रारंभ होगा। सरकार के भीतर अलौकिक ईश्वरीय ज्ञान विद्यमान है।


विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से हमें रावतपुरा सरकार का आशीर्वाद प्राप्त है, और उसी आशीर्वाद से हम नई ऊर्जा के साथ क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का तप, तपस्या और ज्ञान हम सभी को नई ऊर्जा प्रदान करता है। स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में महाराज जी द्वारा निरंतर सेवा का कार्य किया जा रहा है। संत हमारी आत्मा को प्रकाश देने का कार्य करते हैं। महाराज जी के चरणों में नमन करते हुए हम यही कामना करते हैं कि उनकी कृपा और आशीर्वाद सदैव बना रहे। उन्होंने कहा कि यदि किसी के जीवन में संत नहीं हैं, तो वह जीवन व्यर्थ है, क्योंकि बिना संत के जीवन में मार्गदर्शन नहीं मिलता। हमें संतों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मात्र 9 वर्ष की आयु में रावतपुरा सरकार ने त्याग और साधना का मार्ग चुनते हुए धर्म, देश और समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।


विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि रावतपुरा सरकार ने मुझे बिना माँगे सब कुछ प्रदान किया है, और वे इसी प्रकार सभी को सब कुछ प्रदान करते हैं। श्री जैन ने कहा कि रावतपुरा सरकार की तपस्या अद्भुत और अनुकरणीय है। उनमें सरलता, सौम्यता और विलक्षण व्यक्तित्व का खजाना है। वे प्रेरणा के पुंज हैं। उनकी प्रेरणा पर चलकर हम सभी को अपना जीवन जीना चाहिए।


महाराज का जन्मदिन भक्तों ने बड़े धूमधाम से मनाया : वृक्षारोपण हुआ


प्रातःकालीन बेला में अनुष्ठानों की अनुगूंज के साथ पूज्य महाराज श्री ने गौ-पूजन के साथ अपने दिन की शुरुआत की। इसके बाद श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति अभिजित मुहूर्त में सम्पन्न हुई। पूज्य महाराज श्री से मिलने के लिए दिन भर भक्तों का ताँता लगा रहा। सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त अपने गुरु के जन्मदिवस के पर्व पर उत्साहित नज़र आए। विशाल सदाशिव भगवान की प्रतिमा के लोकार्पण के बाद परिसर में वृक्षारोपण किया गया। 75 फिट ऊँची प्रतिमा के लोकार्पण के साथ वेदांती परिसर एक तीर्थ के समान नज़र आने लगा है।

भंडारे का क्रम पूरे दिन अनवरत जारी रहा.... जिसमे हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। उत्सव की सायंकालीन बेला में सभी भक्तों ने मिलकर संत श्री रविशंकर जी महाराज का जन्मदिवस मनाया और इसके साथ ही बुंदेली संस्कृति के रस में सराबोर भव्य सांस्कृतिक संध्या में जित्तू खरे बादल एंड ग्रुप ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।



ये हुए शामिल

इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष  वृदावन अहिरवार, अरूणोदय चौबे, सुनील जैन,  धरमू राय,  सुशील तिवारी, सर्वजीत सिंह, शैलेष केशवानी, संजीव दुबे, शैलेन्द्र ठाकुर, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, सिटी मजिस्टेªट श्रीमती जूही गर्ग, एसडीएम श्री नवीन सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री ललित कश्यप  सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी, धर्मबंधु मौजूद थे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive