विकास कार्यों में विलंब करने बालों पर होगी कार्यवाही : मंत्री गोविंद राजपूत
▪️मंत्री ने सुरखी विधानसभा के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की
तीनबत्ती न्यूज : 29 जून 2025
सागर : कलेक्टर सभाकक्ष में सुरखी विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जो भी विभाग या एजेंसी कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक नहीं करेगा एवं कार्य विलंब से करेगा उस ठेकेदार एवं अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की पंचायत एवं ग्राम वासियों की सहमति से कार्यों के स्थल का चयन न किया जाए, कहीं सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो तो उसे हटाने की कार्यवाही करें, जो ठेकेदार लगातार कार्यों में विलंब कर रहे हैं उनको ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई करें एवं सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, जनपद पंचायत अध्यक्ष राम बाबू सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद सिंह टिंकू राजा, सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक के वी ,एस डी एम सागर श्रीमती अदिती यादव एसडीम श्री अशोक सेन ,सी ई ओ जनपद पंचायत सहित निर्माण एजेंसी के अधिकारी मौजूद थे।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने समीक्षा बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में जो कार्य चल रहे हैं उनका कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य चाहे वह छोटे हो या बड़े सभी पर एक आकार के भूमि पूजन एवं लोकार्पण के बोर्ड लगाएं। उन्होंने कहा कि लोकार्पण एवं भूमि पूजन निर्माण कार्यों की सूची अलग-अलग लागत राशि के साथ प्रस्तुत करें।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में जो भी कार्य जिनमें मंदिर निर्माण ,चबूतरा निर्माण, विद्यालय निर्माण ,पंचायत भवन ,सामुदायिक भवन ,मंगल भवन निर्माण, नाला निर्माण , स्टॉप डेम, निर्माण कार्य चल रहे हैं वे सभी गुणवत्ता के साथ बनाएं। उन्होंने कहा कि जहां भी भूमि आवंटन का विवाद है इसका प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करें जिससे उसका विवाद का निराकरण किया जा सके।
मंत्री श्री राजपूत ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि कोई भी निर्माण कार्य ग्राम वासियों की चर्चा के बगैर ना किया जाए। इसी प्रकार सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सभी हैंडपंप चालू स्थिति में रहे इसकी भी विशेष व्यवस्था की जाए, कहीं भी पेयजल की समस्या ना रहे , हैंड पंप खराब होने की स्थिति में उसकी तत्काल मरम्मत की जाए । इसी प्रकार आने वाले मौसम में किसान भाइयों के लिए विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाई रखी जावे। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरोदा सागर सहित अन्य जगह फ्रूट फॉरेस्ट के तहत प्लांटेशन किया जा रहा है उसके लिए स्व सहायता समूह के प्रतिनिधि पूरी तत्परता के साथ कार्य करें।
______________
____________________________
___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_______________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें