श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव, श्री रावतपुरा सरकार : धार्मिक अनुष्ठान के साथ विशाल रक्तदान, दंत एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
▪️रक्त दुर्लभ ईश्वरीय देन है जो रक्तदान से ही मिलना संभव: पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह
तीनबत्ती न्यूज: 04 जुलाई ,2025
सागर : श्री रावतपुरा सरकार आश्रम वेदांती परिसर में श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव अपनी पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। महोत्सव के छठवें दिन प्रातःकालीन बेला में श्री गौरी गणेश पूजन, अन्नपूर्णा अभिषेक, श्री लक्ष्मीनारायण अभिषेक, रुद्राभिषेक, महामृत्युजय जाप के साथ विभिन्न अनुष्ठान सम्पन्न हुए। प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में गुरु पूजन, चरण पादुका पूजन एवं हनुमान चालीसा, श्री गणेश अथर्वशीर्ष, श्री आदित्यहृदय स्त्रोत, श्री ललिता सहस्त्रनाम पाठ सम्पन्न हुए।
रक्तदान, दंत एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
इस मौके पर विशाल रक्तदान, दंत एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। संत रावतपुरा सरकार महाराज श्री ने रक्तदान जीवनदान जैसी युक्ति को चरितार्थ करने के लिए विगत दो दशकों में कई अभियान चलाये है। बिलासा ब्लड बैंक के माध्यम से अब तक लाखों जिंदगीयां बचाई जा सकी है। इसके अतिरिक्त विशेष अवसरों पर भक्तमण्डल के शिष्य अपने गुरु के इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिवर्ष इस संकल्प को आगे बढ़ाते हैं। इस सात दिवसीय महोत्सव में आज रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया।
इस मौके पर पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि रक्त ऐसी ईश्वरीय देन है जिसे कृत्रिम रूप से निर्मित नहीं किया जा सकता,किसी मनुष्य के दान से ही इसकी उपलब्धता संभव हो सकती है। इसलिए रक्तदान महादान है। पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि महाराज श्री की प्रेरणा से 11 वर्ष पूर्व मैंने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाने की शुरुआत की थी जिसमें अभी तक 14 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान हो चुका है। इसी वर्ष लगभग 1600 यूनिट रक्त संग्रहीत किया गया। महाराज जी की प्रेरणा से ही हमने अपने कार्यालय में निःशुल्क ब्लड हेल्पलाइन सेवा आरंभ की जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को शीघ्रता से उसी दिन ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। गत सप्ताह 48 जरूरतमंदों को इस हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया गया
वहीं दंत, अस्थि सहित विभिन्न चिकित्सा परामर्श का लाभ शिविर में आने वाले हजारों लोगों ने प्राप्त किया। अनुभवी चिकित्स्कों के रुप में डॉ अदिति दुबे (एम. एस. ईएनटी), डॉ विपिन खटीक (बीडीए), डॉ दीपिका (बीडीएस), डॉ सचिन रेजा (डी. ऑर्थो.), डॉ आर. के. बिदुआ (पैथोलॉजिस्ट) शिविर में उपस्थित रहे। वहीं कलकत्ता में रावतपुरा सरकार भक्तमंडल के सदस्यों ने 500 बोतल रक्त का दान कर इस अभियान में अनुकरणीय भूमिका निभाई है। पूज्य महाराज श्री कहते है समाज की सेवा साक्षात् ईश्वर की सेवा है आराधना है।
द्वादश लक्ष्यार्चन अनुष्ठान
सायंकालीन बेला में माँ राजराजेश्वरी का द्वादश लक्ष्यार्चन अनुष्ठान आयोजित किया गया...... जिसमे विभिन्न दिव्य सामग्रीयों से माँ का 12 लाख अर्चन किया गया। आचार्य पंडित आशुतोष पटैरिया ने श्रीललिता सहस्त्रार्चन का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसा कोई कार्य नहीं है जो माँ की कृपा से पूर्ण न बो सके। सुख शांति, ऐश्वर्य, वैराग्य से लेकर मोक्ष प्रदान करने वाली माँ राजराजेश्वरी की यह विशेष साधना है जो केवल गुरु की कृपा से ही प्राप्त हो सकती है।
सदाशिव प्रतिमा का लोकार्पण
इसके साथ 05 जुलाई को यह महोत्सव पूर्ण होगा। जहां दोपहर 01 बजे विशाल सदाशिव भगवान की प्रतिमा का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कर कमलों के माध्यम से पूज्य महाराज श्री रावतपुरा सरकार के मंगल सानिध्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा करेंगे.। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह, सांसद लता वानखेड़े के साथ सागर जिले के विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, वीरेंद्र सिंह, ब्रजबिहारी पटैरिया, निर्मला सप्रे के साथ सागर महापौर संगीता तिवारी इस दिव्य आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे।
महोत्सव के अंतिम दिवस के अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति अभिजित मुहूर्त में सम्पन्न होगी, जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी आश्रम परिसर में किया जाएगा। सायंकालीन बेला में सद्गुरु प्राकट्य का दिव्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होंगे जिसमे प्रसिद्ध बुंदेली कलाकार जित्तू खरे बदल एंड ग्रुप अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें