Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: कलेक्टर ने स्कूल और संजीवनी क्लिनिक का किया निरीक्षण: गैर हाजिर दो शिक्षकों को सस्पेंड करने के निर्देश ▪️क्लिनिक से गैरहाजिर डाक्टर को नोटिस


SAGAR: कलेक्टर ने स्कूल और संजीवनी क्लिनिक का किया निरीक्षण: गैर हाजिर दो शिक्षकों को सस्पेंड करने के निर्देश
▪️क्लिनिक से गैरहाजिर डाक्टर को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज: 0 3 जुलाई 2025
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने गुरुवार को प्रातः 11.30 बजे संत रविदास वार्ड स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय, रामघाट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा चौथी एवं पाँचवी के छात्र-छात्राओं से संवाद किया और विद्यालय के खुलने-बंद होने की जानकारी ली। साथ ही, शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।



स्कूल में मिली गंदगी

निरीक्षण के समय दो शिक्षक श्री पंकज सिंह एवं श्री मोहन अग्रवाल अनुपस्थित पाए गए। सहायक शिक्षक श्री पंकज सिंह निरीक्षण के दौरान विद्यालय पहुँचे, किंतु उनके व्यवहार में नशे की आशंका के चलते कलेक्टर ने उनका मेडिकल परीक्षण कराने के निर्देश दिए। बीआरसी व अन्य अधिकारियों द्वारा कलेक्टर के निर्देशानुसार निरीक्षण किए जाने पर पाया गया कि कलेक्टर के विद्यालय छोड़ने के पश्चात दोपहर 12.40 बजे सहायक शिक्षक श्री मोहन अग्रवाल विद्यालय पहुँचे और हस्ताक्षर पंजी में हस्ताक्षर किए। दोनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

विद्यालय में कलेक्टर द्वारा पूर्व बैठकों और निर्देशों के बावजूद निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण नहीं किया गया था, जबकि पुस्तकों का स्टॉक विद्यालय में उपलब्ध था। विद्यालय के अधिकतर छात्र-छात्राएँ यूनिफॉर्म में नहीं थे और उपस्थिति भी अपेक्षाकृत कम पाई गई।



कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में पाया गया कि भोजन न तो निर्धारित मैन्यू के अनुसार था और न ही उसमें पोषण गुणवत्ता थी। पूछताछ पर छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रतिदिन ऐसा ही भोजन परोसा जाता है। साथ ही, विद्यालय में साफ-सफाई और स्वच्छता की स्थिति भी अत्यंत खराब पाई गई।

कलेक्टर ने किया संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण : क्लीनिक के डॉक्टर अनुपस्थित, कार्रवाई के निर्देश


कलेक्टर  संदीप जी.आर. ने संत रविदास वार्ड स्थित संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण किया, जहाँ मेडिकल ऑफिसर डॉ. महेश मीणा अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संजीवनी क्लिनिक में पर्याप्त दवाओं की जानकारी ली। उन्होंने अनुपस्थित डॉक्टर को कारण बताओ नोट जारी करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि सभी संजीवनी क्लिनिक समय पर खोलें और सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ समय से उपस्थित रहें और संजीवनी क्लीनिक में आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करें और उनको पर्याप्त उपचार दें। उन्होंने निर्देश दिए की संजीवनी क्लीनिक में बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था की जाए। क्लीनिक में पर्याप्त रोशनी के लिए प्रकाश वस्था भी रहे। क्लीनिक में आने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी रजिस्टर पंजी में अंकित की जावे और उनका उचित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।


असामजिक तत्वों का जमावड़ा

स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की कि शाम के समय क्लीनिक परिसर में असामाजिक तत्वों का जमाबड़ा होता है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि क्लीनिक के चारों ओर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त, क्लीनिक के पास स्थित नगर निगम का सामुदायिक भवन बंद अवस्था में पाया गया। कलेक्टर ने उसे तत्काल साफ कर खोलने तथा जनसुविधा के लिए उपयोग में लाने के निर्देश दिए।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive