Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महराज का सात दिवसीय प्राकट्य महोत्सव शुरू : श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ की हुई कलश स्थापना

अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महराज का सात दिवसीय प्राकट्य महोत्सव शुरू : श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ की हुई कलश स्थापना 


तीनबत्ती न्यूज: 29 जून, 2025

सागर :  श्री रावतपुरा सरकार आश्रम में सात दिवसीय श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव के प्रथम दिन प्रातःकालीन बेला में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की कलश स्थापना के साथ शुभ आरम्भ हुआ। प्रार्थना सभा के पश्चात श्रीमदभागवत कथा की दिव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। 

______________

श्री रविशंकर जी रावतपुरा सरकार ने किया महाराणा प्रताप भवन का लोकार्पण

वीडियो देखने क्लिक करे

https://www.facebook.com/share/v/19LxG9AG2k/

_____________




कथा व्यास श्री श्याम जी महाराज की ओजमयी वाणी में भगवत भक्ति की अप्रतिम ज्ञान गंगा ने आत्मिक चेतना का संदेश श्रद्धालुओं को मिला। सायंकालीन प्रार्थना सभा में दिव्य मंत्रों से गुंजायमान आश्रम परिक्षेत्र सनातनी संस्कृति के ध्वजवाहक के रुप में नज़र आया। सांस्कृतिक संध्या में रागी फाउंडेशन सागर के द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। 



यह भी पढ़े : अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महराज का प्राकट्य महोत्सव एवं 75 फुट ऊंची श्री सदाशिव प्रतिमा अनावरण लोकार्पण महोत्सव, 29 जून से 05 जुलाई तक ▪️सीएम डा मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि होंगे शामिल





श्री रविशंकर जी महाराज "रावतपुरा सरकार" ने आशीर्वाचन के माध्यम से संदेश देते हुए कहा....... कि एक विचार ही समाज के निर्माण का आधार है। इसलिए हमें सदपुरुषों के जीवन चरित्र को अपने जीवन में आत्मसात करके स्वयं के जीवन को सार्थक करने का प्रयास करना चाहिए। आपका जीवन ईश्वर का वरदान है..... डॉ हरिसिंह गौर जी जिसका अप्रतिम उदाहरण हैं जिन्होंने शिक्षा का दीप जलाकर सागर के नाम को सार्थक किया जिसमे अनेक रत्नों का भंडार है जिससे आज भारत ही नहीं बल्कि पुरा विश्व आलोकित हो रहा है। यह पुण्य की भूमि है यह पुरुषार्थ की भूमि है, यह संकल्प से सिद्धि की भूमि है...... हम डॉ गौर के चरणों में नमन करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनका अनुसरण कर हम भी इस समाज को कुछ अर्पित कर सके। इस महामहोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में 30 जून को देश के जाने-माने सुप्रसिद्ध कवि अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।


महापौर ने परिवार सहित रावतपुरा सरकार का लिया आशीर्वाद, सदाशिव की मूर्ति की स्थापना के लिए नगरवासियों की ओर से जताया आभार


महापौर संगीता सुशील तिवारी ने संत श्री रावतपुरा सरकार रविशंकर महाराज जी से परिवार सहित आशीर्वाद लिया। महापौर ने 29 जुलाई से शुरू होने वाले सदगुरुदेव प्राकट्योत्सव के संबंध में भी महाराजश्री से चर्चा की। महापौर ने बताया कि आयोजन को लेकर नगर में उत्साह व उमंग का माहौल है। लंबे समय बाद महाराज श्री का इस तरह से सानिध्य नगरवासियों को मिल रहा है। सदा शिव की मूर्ति की स्थापना से सागर नगर की एक और पहचान बढ़ेगी। इसके लिये उन्होंने समस्त नगरवासियों, धर्मप्रेमियों की ओर से रावतपुरा सरकार का आभार जताते हुए अपना आशीर्वाद, वात्सल्य सागरवासियों पर सदैव बनाये रखने का आग्रह किया। इस मौके पर रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी सहित पूरे परिवार ने रावतपुरा सरकार से आशीर्वाद प्राप्त किया।




______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive