Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: मांगे पूरी नहीं होने पर 06 जुलाई को करेंगे चक्काजाम सांई वाटिका कॉलोनी वासी

Sagar: मांगे पूरी नहीं होने पर 06 जुलाई को करेंगे चक्काजाम सांई वाटिका कॉलोनी वासी


तीनबत्ती न्यूज : 29 जून ,2025
सागर : सांई वाटिका सामाजिक विकास समिति राजीव नगरवार्ड द्वारा कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर पहले प्रशासन को अनेक ज्ञापन सौंपे जाने के वाजिद कोई कारवाई नहीं होने पर और आगामी समय में मांगे पूरी न होने पर लोगों ने चक्काजाम की चेतावनी दी  है। समिति के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह यादव एवं सचिव राम दुबे  और कालोनीवासियों ने  पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

सड़क बदहाल,साफ सफाई नहीं

कालोनी वासियों ने बताया कि सांई वाटिका कॉलोनी का वर्ष 2005 में नगर निगम सागर से विधिवत नक्शा (ले-आउट) स्वीकृत किया गया था तथा कॉलोनाईजर द्वारा प्लॉटों की बिक्री ले-आउट अनुसार एप्रोच रोड 20 फुट तथा अन्दर कॉलोनी में 25 फुट एवं 20 फुट रोड अनुसार ले-आउट के आधार पर बिक्री की गई थी। इसके पश्चात वर्ष 2009 में कॉलोनाईजर द्वारा प्लॉटों की बिक्री पश्चात्त कॉलोनी नगर निगम सागर को हेण्डओवर की गई थी।


सड़को पर गड्ढे निकलना मुश्किल

कॉलोनी में रास्ता खराब होने के चलते स्कूली बसें कॉलोनी में नहीं पहुंच पा रही हैं, और बच्चों को इसी गड्ढे और कीचड़युक्त रास्ते से गुजरकर मुख्य मार्ग तक पहुंचना पड़ रहा है। इसी कीचड़युक्त रास्ते में कॉलोनीवासी आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार बन रहे हैं।
कॉलोनीवासियों द्वारा नगर निगम सागर द्वारा स्वीकृत नक्शे (ले-आउट) के आधार पर एप्रोच रोड 20 फुट होने के आधार पर प्लॉट खरीदे गये थे तथा निर्माण कार्य कराया गया था। वर्ष 2009 से कॉलोनीवासी उसी एप्रोच रोड से आ-जा रहे है। जो वर्तमान में पूर्णत: खराब हो गई है एवं बडे-बडे गड्ढे हो गए हैं। कॉलोनीवासियों के द्वारा नगर निगम सागर को कई बार आवेदन दिये गये। लेकिन नगर निगम सागर द्वारा स्वीकृत एप्रोच रोड नहीं बनाया गया है, और न ही कॉलोनी के अन्दर कोई रोड का निर्माण किया गया। इससे कॉलोनी में निवासरत लगभग 200 परिवार समस्याओं से प्रभावित हो रहे हैं।


नगर निगम बहाना बना रहा है कि एप्रोच रोड विवादित है जबकी कॉलोनीवासी उसी रोड से बिना रोक टोक निकल रहे हैं तथा मौके पर 20 फुट रास्ता गड्ढायुक्त कच्चा बना हुआ है। लेकिन नगर निगम सागर कॉलोनी की मुख्य एप्रोच रोड का बहाना बना कर निर्माण नहीं किया जा रहा है। यदि कॉलोनी का मुख्य एप्रोच रोड विवादित था तो नगर निगम नक्शे (ले-आउट) को क्यों स्वीकृत किया गया। तथा कॉलोनी को वर्ष 2009 में अपने अधिकार क्षेत्र में नगर निगम सागर द्वारा क्यो लिया गया एवं अभी तक वर्ष 2009 से मुख्य रोड के विवाद को क्यों नहीं सुलझाया गया।
उपरोक्त विषय के संबंध में नगर निगम आयुक्त एवं जनसुनवाई के माध्यम से कलेक्टर, विधायक को एवं नगर निगम महापौर एवं स्थानीय पार्षद को एवं सिटी मजीस्ट्रेट तथा सीएम हेल्पलाईन पर भी शिकायतें की गई हैं लेकिन अभी तक बिना कोई निराकरण के शासन द्वारा शिकायतें बंद करा दी गई है।


चक्काजाम करेंगे 06 जुलाई को

कॉलोनीवासियों द्वारा 24 जून 2025 को कलेक्टर, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर निगम आयुक्त, नगर निगम महापौर को समस्याओं से अवगत कराने हेतु आवेदन दिया गया था तथा निराकरण न होने की स्थिति में भोपाल रोड पर चक्काजाम करने की लिखित सूचना भी दी गई है। लेकिन उसके पश्चात अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
आगामी 06 जुलाई 2025  को समस्त कॉलोनीवासियों द्वारा भोपाल मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया जायेगा। जिससे होने वाली असुविधा एवं होनी-अनहोनी के लिये जिला प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। पत्रकार वार्ता के दौरान बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे









Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive