Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री राम अयोध्यावासी स्वर्णकार मंडल सागर की कार्यकारिणी के चुनाव 15 जुलाई को: न्यायालय तहसीलदार ने सूचना जारी की

श्री राम अयोध्यावासी स्वर्णकार मंडल सागर की कार्यकारिणी के चुनाव 15 जुलाई को: न्यायालय तहसीलदार ने सूचना जारी की


तीनबत्ती न्यूज : 03 जुलाई, 2025
सागर। श्रीराम अयोध्यावासी स्वर्णकार मण्डल वरियाघाट सागर की कार्यकारणी समिति का चुनाव 15 जुलाई 2025 को किया जायेगा। इस संबंध में न्यायालय तहसीलदार सागर ने इस आशय की आम सूचना जारी कर दी है। आदेशानुसार निम्नलिखित तिथियों में किया जाना नियत हुआ है।

चुनाव प्रक्रिया

चुनाव हेतुआवेदन फार्म जमा करने की दिनांक 08, 09, 10 जुलाई 2025
आवेदन फार्म वापसी की दिनांक  11.07.2025 को ,आवेदन फार्म की स्कूटनिंग दिनांक 12.07.2025 को
और चुनाव हेतु नियत दिनांक - 15.07.2025 दिन मंगलवार किया गया है। 

आवेदन फार्म जमा करने का स्थान एवं समय  समिति का रजिस्टर्ड कार्यालयः-श्री लक्ष्मी मेडीको का प्रथम तल बड़ा बाजार सागर (म.प्र.) समयः- दोपहर 12:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक रहेगा। इसके लिए चुनाव स्थल : श्री राम अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज की धर्मशाला रामप्याऊ के पास बरियाघाट सागर होगा।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive