बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मिर्ची की पैदावार से कमाते है 5 लाख रुपये से अधिक ,एक एकड़ में, किसान लक्ष्मी नारायण

मिर्ची की  पैदावार से कमाते है 5 लाख रुपये से अधिक ,एक एकड़ में, किसान लक्ष्मी नारायण
सागर ।सागर जिले  रहली तहसील के ग्राम चनौआ के प्रगतिषील कृषक श्री लक्ष्मीषंकर कुर्मी मल्चिंग पद्धति से मिर्च का भरपूर उत्पादन ले रहे है। उन्होंने पौधों को पानी देने के लिए ड्रिप लगाया हुआ है। ड्रिप के जरिए ही पौधों में आवष्यकतानुसार पानी और उर्वरक देते है। वे हरि मिर्च का अच्छा उत्पादन ले रहे है। 47 वर्षीय श्री लक्ष्मीषंकर कक्षा आठवीं तक षिक्षित है। वे सब्जी फसलों के अच्छे जानकार है। उनको सब्जी फसलों का अच्छा उत्पादन लेता देखकर आसपास के कृषक उनसे सलाह लेने आते है। वे बागवानी फसलों की किसानों को अच्छी तरह बारीकियां समझाते है।
श्री लक्ष्मीषंकर बताते है कि एक एकड़ में मिर्च के साढ़े आठ हजार पौधे लगते है। पौधे से पौधे की दूरी लगभग सवा फीट और कतार से कतार की दूरी लगभग 5 फीट रखना होती है। उन्होंने बताया एक एकड़ मंे लगभग एक से सवा लाख रूपये की लागत आ जाती है। किसान तकनीक, मेहनत और जागरूकता अपनाकर एक एकड़ में मिर्च की फसल से 5 से 7 लाख रूपये की आय प्राप्त कर सकता है। उसे अच्छी किस्म का बीज उपयोग में लेना होगा और वैज्ञानिक पद्धति को अपनाना होगा।  

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive