बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

ABVP महाकौशल प्रांत का 52 वां प्रांतीय अधिवेशन सागर में

ABVP महाकौशल प्रांत का 52 वां प्रांतीय अधिवेशन सागर में 
सागर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के  प्रदेष मंत्री  सतेन्द्र पटवा ने बतााया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 52 वां प्रदेश अधिवेशन डॉ हरीसिंह गौर की नगरी सागर में 17 से 19 जनवरी 2020 को संपन्न होगा। जिसमें पूरे प्रांत से मेडिकल,एग्रीकल्चर,वेटनरी एवं खेल एवं अन्य विधाओं के 1000 कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे इस अधिवेशन की थीम (शिक्षा से सम्मान समृद्ध बने देश महान) रखी गई है समूचे प्रांत से आए हुए प्रतिनिधि इस अधिवेशन में मध्यप्रदेश का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य, मध्यप्रदेश का वर्तमान परिदृश्य  एवं महिला शिक्षा एवं सुरक्षा के विषय पर चर्चा कर तीन प्रस्ताव पारित करेंगे। साथ ही वर्ष 2019 - 2020 के नवीन प्रांत अध्यक्ष एवं प्रान्तमंत्री का निर्वाचन एवं नए सत्र की प्रान्त  कार्यकारिणी यहां घोषित की जाएगी। इस अधिवेशन परिसर का नाम बुंदेलखंड में शिक्षा के स्तर में अमूल चूल परिवर्तन लाने वाले डॉ.हरीसिंह गौर जी के ऊपर रखा गया है साथ ही मुख्य सभागार को शहीद कालीचरण जी को समर्पित किया जाएगा पूरे अधिवेशन में पूरे प्रांत से आए कार्यकर्ताओं हेतु मुख्य आकर्षण बुंदेली संस्कृति से सजाया जाएगा साथ ही अधिवेशन में लगने वाली प्रदर्शनी की भी विशेष तैयारियां की जा रही है जिसमें विशेष रूप से गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व,जलियांवाला बाग के 100 वर्ष एवं गांधी जी के 150 वें वर्ष की प्रदर्शनी लगाई जाएगी साथ ही प्रांत भर मैं हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधियों के बारे में भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी प्रदर्शनी उद्घाटन 16 जनवरी को किया जाएगा एवं अधिवेशन उद्घाटन 17 जनवरी को रहेगा जिसमें अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस सुब्बैया उपस्थित रहेंगे। साथ ही 18 जनवरी को सागर शहर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी जिलों की  झांकियों को देखने एवं समझने का मौका मिलेगा साथ ही शोभा यात्रा का समापन खुला अधिवेशन के रूप में हुआ होगा जिसमें प्रदेशभर से आए छात्र नेता भाषण देंगे एवं 19 जनवरी  को शाम तक यह आयोजन किये जाएंगे। 
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive