बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर के सरकारी आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय में निकला नाग नागिन का जोड़ा

सागर के सरकारी आवासीय ज्ञानोदय विद्यालय में निकला नाग नागिन का जोड़ा

सागर। सागर के बाघराज वार्ड स्थित सरकारी आवासीय ज्ञानोदय विद्याालय के हॉस्टल परिसर में नाग-नागिन का मिलन चल रहा था। सांप करीब 10-10 फीट लंबे थे।चौकीदार की नजर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। विद्यालय के शिक्षकों व अन्यस्टाफ को सूचना दी तो विद्यालय व परिसर में सर्पों का मिलन देखने के लिएभीड़ जुट गई। गनीमत रही की लॉक डाउन के चलते हॉस्टल में कोई विद्यार्थीनहीं थे। मामले की सर्प पकड़ने वाले अकील बाबा को सूचना दी गई। वे पहुंचे उनको पकड़ा।

 पढ़े : योगी ने निभाया 'राजधर्म', आंखों में नमी के बाद भी करते रहे मीटिंग,पिता के निधन की खबर सुनकर भी

परिसर में मौके पर दो सर्प आपस में लिपटकर झूम रहे थे। कभी जमीन पर तो कभी
जमीन से चार फिट ऊंचे उठ जाते थे। कुछ समय बाद दोनों सर्प अलग होकर परिसर
में ही एक फर्शी के नीचे समा गए। अकील बाबा ने अपने साथी की मदद से एक-एककर दोनों सर्पों को पकड़ लिया। इस दौरान सर्पों के हमले में अगुंली भीचोटिल हो गई। ।

पढ़े : सागर पुलिस अधीक्षक ने किया सागर जिले की सीमाओं का निरीक्षण, सागर से भोपाल के बीच पड़ने वाले विदिशा और रायसेन जिले की

अकील बाबा ने बताया कि ज्ञानोदय छात्रावास परिसर से पकड़े गए दोंनो सर्पघोड़ापछाड़ प्रजाति के हैं। यह इनका मेटिंग का समय चल रहा है। सर्पों कीलंबाई करीब 10-10 फीट के आसपास है। इस प्रजाति के सर्प मेटिंग के बाद कईदर्जन अंडे देते हैं। एक-एक अंडे से चार-पांच सपोले निकलते हैं। यदि येपकड़ में नहीं आते तो आगामी दिनों में यहां कई दर्जन सपोले घूमते नजरआते। फिलहाल सर्प पकड़े जाने से ज्ञानोदय के प्रबंधन और स्टाफ ने राहत की
सांस ली है। उल्लेखनीय है कि बीते साल इसी विद्यालय में जहरीले सांप केकाटने से एक महिला स्टाफ की मौत हो चुकी है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive