Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में महिलाएं भी कर रही हैं मदद कोरोना आपदा में

सागर में महिलाएं भी कर रही हैं मदद कोरोना आपदा में 

#COVID19_SAGAR

सागर। सागर में अपनी समाजसेवी संस्थाओंके माध्यम से महिलाएँ भी कोरोंना महामारी से लड़ने में सहयोग प्रदान कर रही हैं। आपस वेल्फेयर की कर्ताधर्ता प्रीति सिंह ने बताया कि उनकी संस्था के साथ-साथ निवेदिता रत्नाकर की बहुजन शुखाय , प्रीति सिंह की आपस सोशल वेल्फ़ेयर , धारणा पटेल की दिव्यांग उदय संस्थान का सतत रूप से कार्य कर रहीं है ।पिछले माह से लगातार सागर और आसपास के ग्रामीण इलाक़ों में राशन का समान जरूरतमंदों  को  पहुँचाया जा रहा रहा है ।

पढ़े : सागर के कोरोना पॉजिटिव की कंन्टेक्ट हिस्ट्री के सभी लोगो को चिन्हांकित कर किया क्वारनटाइन ,संक्रमण फैलने की सम्भावना कम

घर घर राशन का समान पहुँचाया जा रहा है ।साथ ही सोशल डिस्टन्सिंग ऐवम सेनेटाईजेशन के बारे में बताया और सिखाया जा रहा है जहाँ एक और महिलाएँ घर का भी सम्भाले हुए है वही दूसरी और अपना सामाजिक कर्तव्य भी निभा रही हैं।


---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

--------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com