बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर के कन्टेनमेट क्षेत्र की पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी, बाहर घूमते मिला तो कार्यवाही

सागर के कन्टेनमेट क्षेत्र की पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी, बाहर घूमते मिला तो कार्यवाही
#COVID19_SAGAR

सागर। सागर शहर  में दो  कोरोना मरीज मिलने के  बाद शनिचरी  कृष्णगंज, एवं तिलक गंज वार्ड को कंटोन्मेंट क्षेत्र घोषित किया किया गया  था ।  ऐसा देखा जा  रहा कंटोन्मेंट क्षेत्र  के  कुछ  लोग  बार-बार समझाने के  बाद  भी घर  से  बाहर निकल रहे  हैं ।  ऐसे  लोगों पर  नजर  रखने के लिए  एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के  लिए पुलिस ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है। 

पढ़े :सागर में कोरोना पाजिटिव की टिकटाक कहानी, वीडियो से पहचाने गए  छह लड़के ,पुलिस की सलाह लॉक डाऊन में ऐसी हरकतें नही  करें, होंगी कार्यवाई-

ड्रोन कैमरे को स्मार्ट सिटी के  कंट्रोल कमांड सेंटर से जोड़ा गया  है और  कमांड सेंटर के  बड़े स्क्रीन पर बहुत ही  स्पष्ट तस्वीर दिखती है । ड्रोन के जरिए कंटोन्मेंट क्षेत्र  के हर  हिस्से पर नजर रखी जा रही है और कहीं भी अगर कोई बाहर निकला हुआ नजर आया तो  उस  पर  कार्यवाही होने की  सम्भावना रहेगी । 

पढ़े : सागर  में नगर निगम,केंट क्षेत्र और मकरोनिया में 21 अप्रैल तक टोटल लॉक डाऊन

सागर जिले में  इस  क्षेत्र से मिले कोरोना पॉजिटिव मामले की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे है। अगर कोई बाहर निकल कर घूमता या बातचीत करता नजर आया तो तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर सख्त कार्रवाई करेगी ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive