बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर में लॉक डाउन के दौरान बिजली के बिल ऑनलाइन भुगतान करने की अपील

सागर में लॉक डाउन के दौरान बिजली के बिल ऑनलाइन भुगतान करने की अपील

सागर । बिजली कंपनी के सागर शहर संभाग के द्वारा बिजली उपभोक्ताओं से ऑनलाइन बिजली बिलों का भुगतान करने की अपील की गई है । जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के दौरान, शहरवासियों  को चौबीसों  घण्टे अबाध विद्युत प्रदाय देने के लिए कंपनी कर्मचारी अपनी समर्पित सेवायें प्रदान कर रहे हैं ।
पढ़े : सागर एसपी स्क्वाड ने  पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, 325 पेटी देशी विदेशी शराब और वीयर जब्त,कीमत 11 लाख रुपये

बिजली से संबंधित सुख-सुविधायें जारी रखने के लिए कंपनी की अपने उपभोक्ताओं से विनम्र अपेक्षा है कि वे अपने बिजली बिलों के भुगतान, समय पर ऑनलाइन करें । इसके लिए उपभोक्ता कंपनी की वेबसाइट ,स्मार्ट बिजली एप,एमपी आनलाइन, पेटीएम, अमेजान,गूगल-पे, एयरटेल बैंक,भीम यूपीआई, फोनपे आदि माध्यमों से कर सकते हैं ।
लाॅक डाउन अवधि में नियत तिथि तक भुगतान करने पर 1 प्रतिषत विशेष  छूट तथा ऑनलाइन भुगतान करने पर 20 रुपये तक का लाभ भी उठा सकते हैं ।जारी अपील में कहा गया है कि उपभोक्ता अपने बिजली बिल, स्मार्ट बिजली एप  पर अथवा टोल फ्री सेवा नंबर 1912 पर फोन करके अपने बिल की राशि  की जानकारी ले सकते हैं । 

कंपनी की वेबसाइट    www.mpez.co.in 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive