बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

झील किनारे पाथ-वे पर सुंदर मल्टीकलर फ्लेग स्टोन लगाएं व थीम बेस्ड लाइटिंग डिजाइन करें: कलेक्टर

झील किनारे पाथ-वे पर सुंदर मल्टीकलर फ्लेग स्टोन लगाएं व थीम बेस्ड लाइटिंग डिजाइन करें: कलेक्टर

सागर दिनांक 1 मार्च 2023 : लाखा बंजारा झील में सौंदर्यीकरण  कार्य अंतर्गत नागरिकों की सुविधा के लिए तैयार किए गए लगभग साढ़े पांच किलोमीटर बहुपयोगी पाथ-वे पर मल्टीकलर पैटर्न वाले फ्लेग स्टोन सुंदरता के साथ लगाएं, इसके साथ ही झील की सम्पूर्ण थीम बेस्ड लाइटिंग हेतु इलेक्ट्रिक डिजाइन पूरे प्लान के साथ प्रस्तुत करें क्योंकि इसकी सुंदरता में व्यवस्थित लाइटिंग महत्वपूर्ण है। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए। वे कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी कार्यालय में प्रगतिरत परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने झील के चारों ओर शेष बची आंतरिक व बाह्य बाउंड्री वॉल, म्यूजिकल फाउंटेन, पाथ-वे पर फ्लेग स्टोन, झील साइड पार्क, प्लांटेशन आदि सहित झील के सौंदर्यीकरण के साथ छोटे-मोटे बचे कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं शीघ्रता से शेष कार्य पूरे करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए। उन्होंने कहा की शेष बचे कार्यों को अलग-अलग फ्रंट पर एक साथ टीमें लगाकर कार्य गति के साथ पूरे करें। झील के एंट्रेंस गेट के पास दिव्यांग जन हेतु रेम्प भी बनाएं। लैंडस्कैपिंग व प्लांटेशन हेतु हॉर्टिकल्चर एक्सपर्ट परियोजना स्थल पर तैनात करें। बैठक में बताया गया की झील किनारे लगभग 700 मीटर बाउंड्री वॉल निर्माण शेष हैं जल्दी ही पूरा किया जायेगा, झील के चारों ओर लाइटिंग हेतु केविल बिछाने का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक पोल लगाने हेतु बेस व फाउंडेशन बनाने का कार्य किया जा रहा है। 60 मीटर ओपन एयर थिएटर, फ़ूड कोर्ट, म्यूजिकल फाउंटेन हेतु फाउंडेशन निर्माण आदि का कार्य प्रगति पर है।
कलेक्टर श्री आर्य ने एलीवेटेड कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा करते हुए कहा की एलीवेटेड कॉरिडोर के गर्डर व पिलर बनाने का कार्य पूर्ण हो गया है पिलर पर शेष बचे गर्डर भी जल्दी लांच करें और सुपर स्ट्रक्चर बनाने के साथ ही दीनदयाल चौक से चकराघाट तक लगभग दोनों छोरों पर यातायात दबाव का मूल्यांकन कर व्यवस्थित जंक्शन डिजाइन के साथ रोटरी तैयार करें। स्मार्ट रोड कॉरिडोर फेस-1 की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा की स्मार्ट रोड में डामरीकरण के बाद सड़क किनारे बिल्डिंग लाइन तक पेबर ब्लॉक लगाएं ताकि पार्किंग हेतु पर्याप्त स्थल उपलब्ध रहे और रहवासियों को पार्किंग की बेहतर सुविधा मिले। स्मार्ट रोडों के सभी एप्रोच रोडो को जोड़ने सहित सभी जंक्शनों को व्यवस्थित निर्माण हेतु जंक्शन डिजाइन प्रस्तुत करें।
जिला अस्पताल की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा की ओपीडी प्रत्येक हॉस्पिटल का फेस व मुख्य स्थल होता है जिसे प्रत्येक रूप से सुव्यवस्थित व सुंदर होना चाहिए। जिला अस्पताल के कायाकल्प कार्य अंतर्गत ओपीडी का बेहतर रिनोवेशन करें। इसके साथ ही उन्होने ओल्ड एज होम, न्यू आरटीओ बस स्टैंड, खेल परिसर, स्मार्ट रोड फेस-2 एवं 3, स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ सिस्टम, पार्क एंड प्ले एरिया, नगर निगम बिल्डिंग निर्माण, कनेरादेव फीडर कैनाल, स्मार्ट स्ट्रीट लाईट, फायर स्टेशन बिल्डिंग आदि परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं कार्यों को गति के साथ पूरे करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, पीएमसी के टीमलीडर एवं एक्सपर्ट सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive