बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : बाइक चोर गिरफ्तार , 7 बाइक बरामद:सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

SAGAR : बाइक चोर गिरफ्तार , 7 बाइक बरामद:सीसीटीवी में कैद हुआ चोर


Sagar News
तीनबत्ती न्यूज : 20 अप्रैल,2024
सागर : सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से सात चोरी की बाइक बरामद की है। इनकी कीमत 3 लाख बताए गई है। चोर पर अनेक अपराधिक मामले भी दर्ज है। वह आदतन चोर है।


भाग्योदय की पार्किंग से चोरी हुई बाइक

पुलिस के मुताबिक थाना मोतीनगर में फरियादी  जगदीश पिता श्रीराम प्रसाद प्रजापति उम्र 50 साल निवासी इतवारी वार्ड कुम्हार गली थाना मोतीनगर ने 16 अप्रैल 2024 को रिपोर्ट की थी कि दिनांक 15.4.24 को सुबह 07.00 बजे घर से हीरो होंडा एचएफ डीलक्स एमपी 15 एनडी 3305 मोटर साईकिल से भाग्योदय अस्पताल गया था। जहां पर पार्किंग में मोटर साईकिल को खड़ा किया था। शाम करीब 06.00 बजे देखा तो मोटर साईकिल वहां पर नहीं थी. कोई अज्ञात चोरी मेरी मोटर साईकिल को चोरी करके ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी।
____

घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा आरोपी व चोरी गयी मो.सा. की तलाश हेतु थाना प्रभारी मोतीनगर को निर्देश दिये गये। अति. पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश बिजौरिया के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी व चोरी गयी मो.सा. की तलाश पुराने चोरों से पूछताछ कर, सीसीटीव्ही फुटेज व घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य से पूछताछ के आधार पर  आरोपी मोनू ठाकुर पिता श्री जगत सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम पडारसोई चौकी सीहोरा थाना राहतगढ जिला सागर को गिरफ्तार किया गया। उसके  कब्जे से चोरी की गई 07 मोटर साईकिलें कीमती करीब 3,00,000 लाख रूप्ये की बरामद की गई हैं। जिन्हें आरोपी ने विभिन्न स्थानों से चोरी की थीं। आरोपी से निम्न मो.सा. बरामद की गई हैं।
ये है चोरी की बाइक
1. एम.पी. 15 एम.पी. 1849
2. एम.पी. 15 एन.एफ. 4260
3. एम.पी. 49 एम.डी. 0648
4. एम.पी. 15 एम.एच. 2632
5. एम.पी. 15 एन.डी. 3305
6. एच.एफ. डीलक्स बिना नंबर की काले लाल रंग की।
7. एम.पी. 09 एल.ए. 1043 स्पलेंडर प्लस।

आरोपी का आदतन चोर है
गिरफ्तार आरोपी मोनू ठाकुर आदतन चोर है उसके खिलाफ धारा  धारा 379,201 के छह मामले दर्ज है। आरोपी से पूछताछ जारी है। 
थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत


सराहनीय कार्य : इसमें निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, उनि. ललित बेदी, प्र. आर. जानकी रमन मिश्रा, दुर्गेश पटैल, प्रमोद बागरी, कमलेश कुमार, आर. पवन सिंह, सुनील लोधी, सतेन्द्र सिंह, मंजीत, रिषि पाठक, देवेन्द्र सुमन, हरीशचंद्र, प्रेम कुमार, मनोज,प्रधान आरक्षक अमर तिवारी  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive