तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सागर। विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने रुकवाया बाल विवाह

सागर। विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने रुकवाया बाल विवाह


सागर। सागर जिले के जैसी नगर थाना क्षेत्र  में 
होने जा रहे बाल विवाह को विशेष किशोर पुलिस ईकाई सागर ने रुकवाया। सूचना मिली कि  जैसीनगर के ग्राम बापिणी में एक नाबालिग बालिका का बाल विवाह होने जा रहा था । सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक  के आदेश पर प्रभारी ज्योति तिवारी अपनी टीम के साथ तुरंत ही थाना जैसीनगर के ग्राम ढाबेल पहुंची   जहां पर शादी की तैयारियां चल रही थी और बारात आने वाली थी ।जब दल वहां पहुंचे तो लड़की के पिता को बुलवाया उनसे पूछा कि किसका विवाह हो रहा है तब कहने लगा मेरी बेटी का हमने कहा कि लड़की को और उसकी मार्कशीट  को लेकर आओ । 

पढ़े : भारत सरकार द्वारा देशभर में सागर जिले को सर्वाधिक 4 पुरूस्कार , चार पंचायतों को*


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


तब उसके पिता द्वारा दूसरी लड़की जो बालीग थी ।उसे हल्दी लगाकर हमारे सामने आ गया।  जब हमने उस लड़की से पूछा तो वह कहती कि हां मेरी शादी है और हमने लड़की की अंकसूची देखी तो उसमें लड़की का जन्म तिथि 2000 थी और उन्हें लड़की का नाम पूछा तो उसने बताया रोशनी की शादी हो रही थी  उसकी शादी उसे सामने पेश करो हमें पता है कि  दूसरी लड़की शादी नहीं हो रही है। इस बात पर किसी की शादी हो रही है तब फिर हमें थोड़ा सा माहौल बनाना पड़ा और थोड़ी बहस बाजी भी हुई इसके बाद जिस लड़की की शादी थी उस लड़की को बाहर भेजा गया।  जिसकी उम्र 15 वर्ष थी तब हमने दोनों ही पक्षों को समझाया बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है और यह आपकी बेटी अभी बहुत छोटी है ।जब 18 बरस की हो तब उसका विवाह करना। यहां  विवाद होते होते बचा।  किसी भी तरह टीम  यह बाल विवाह रोक पाई ।टीम में शामिल सतीश तिवारी, मुकेश यादव, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चाइल्डलाइन टीम से वर्षा ठाकुर योगेश राठौर शामिल रहे।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive