बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने घर-घर सम्पर्क कर ,बांटे उपलब्धि पत्रक


खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने घर-घर सम्पर्क कर  , 
बांटे उपलब्धि पत्रक 

सागर  । खाद्य नागरिक आपूर्ति सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द्र सिंह राजपूत ने ग्राम बासा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों का पत्रक घर-घर सम्पर्क अभियान के दौरान वितरित किया। उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णयों की जानकारी दी।
श्री राजपूत ने अभियान के दौरान घनष्याम दाऊ के घर पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना। इसी क्रम में मंत्री श्री राजपूत ग्राम के अन्य ग्रामीणजनों के घरों में पहुंचकर सम्पर्क कर सरकार के निर्णयों से अवगत कराया। इस अवसर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या ग्रामीणजन मौजूद थे। ग्राम में स्वास्थ विभाग की मेडीकल टीम मौजूद रहकर ग्रामवासियों और आने-आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही थी। इस टीम ने मंत्री श्री राजपूत का भी टेम्परेचर चेक किया।   

प्रदेष के खाद्य नागरिक आपूर्ति, एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान का इस ग्राम में उपलब्धियों का पत्रक घर-घर सम्पर्क वितरण अभियान में शामिल होने था। उन्होंने कहा अचानक वर्षा हो जाने के कारण कार्यक्रम स्थगित हुआ है। श्री राजपूत ने कहा मुख्यमंत्रीजी ने कहा है कि वे शीघ्र ही क्षेत्र में आकर ग्रामवासियों से मिलेंगे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


 इसी अवसर पर प्रदेष के पूर्व मंत्री श गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेष में इस वर्ष रिकार्ड गेहूं का उत्पादन हुआ है। गोदाम, कैप, सायलों, सभी भर गए हैं। उन्होंने कहा लोग पंजाव की बात किया करते थे। हमारी सरकार ने मध्यप्रदेष में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिये हर संभव प्रयास किये। अनेकों सिंचाई योजनाएं सरकार ने मूर्त रूप दिया जिसका परिणाम है, अब उत्पादन तेजी से बड़ा है। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार की उपलब्धियां बताने आज यहां मुख्यमंत्री गांव में पहुंचने वाले थे। वर्षा के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया। ।

पढ़े : सागर: बारिश ने फेरा सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा पर पानी,उखड़ा पंडाल,कार्यक्रम कैंसिल

इस अवसर पर सांसद  राजबहादुर, विधायक  प्रदीप लारिया, पूर्व महापौर अभय दरे, पूर्व मंत्री  नारायण प्रसाद कबीरपंथी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, श्रीमती लतावानखेड़े , 
 सुधीर यादव,डॉ वीरेंद्र पाठक,प्रदीप राजोरिया, शायम तिवारी, राजकुमार धनोरा सहित जन
 प्रतिनिधि तथा गामीणजन मौजूद रहे।  

 ---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive