बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : नए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, ★ विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 50 की ही अनुमति रहेगी ★ कटरा बाजार में किसी भी प्रकार के ठेले खड़े नहीं होंगे, समस्त साप्ताहिक हाट बाजार प्रतिबंधित रहेंगे ★ सब्जी फल हाथ ठेला वालो को परिचय पत्र जरूरी


SAGAR :  नए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी,
★  विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 50  की ही अनुमति रहेगी
★ कटरा बाजार में किसी भी प्रकार के ठेले खड़े नहीं होंगे, समस्त साप्ताहिक हाट बाजार प्रतिबंधित रहेंगे
★ सब्जी फल हाथ ठेला वालो को परिचय पत्र  जरूरी

सागर ।  न्यायालय जिला दण्डाधिकारी के आदेश 4 जून द्वारा सागर जिले में 16 जून को प्रातः 06.00 बजे तक के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु दिशा - निर्देश के परिपालन में आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत कोरोना कर्फ्यू से संबंधित समस्त आदेश निरस्त किये जाकर कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की आशंका को निर्मूल करने के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दीपक सिंह द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सागर जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र के लिए दिनांक 16 जून 2021 से 01 जुलाई 2021 को प्रातः 6 बजे तक के लिए निम्नानुसार प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेशानुसार सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगें। ऑनलाईन क्लासेस चल सकेंगी । सभी धार्मिक, पूजा स्थल खुल सकेंगें किन्तु एक समय में 6 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे तथा उपस्थित जनों को कोविड प्रोटोकोल का पालन करना बंधनकारी होगा ।
समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निगम, मण्डल के कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं 100 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति में खुलेंगें। समस्त प्रकार की दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान तथा निजी कार्यालय प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुल सकेंगें । शॉपिंग मॉल , जिम भी उक्त समय में खुल सकेंगे । तथापि सभी सिनेमा घर , थिएटर , स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे ।
समस्त वृहद , मध्यम , लघु एवं सूक्ष्म उद्योग अपनी पूर्ण क्षमता पर कार्य कर सकेंगें तथा निर्माण गतिविधियां सतत् चल सकेगी । जिम एवं फिटनेस सेंटर्स रात 8 बजे तक 50 प्रतिशत कैपेसिटी पर कोविड प्रोटोकोल की शर्त का पालन करते हुए खुल सकेंगें । समस्त खेलकूद के स्टेडियम खुल सकेंगे किन्तु खेल आयोजनों में दर्शक शामिल नहीं हो सकेंगे । समरत रेस्टोरेंट एवं क्लब 50 प्रतिशत कैपेसिटी से रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे । समस्त होटल एवं लॉज पूर्ण क्षमता अनुसार खुल सकेंगे ।
विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति की ही अनुमति दी जा सकेगी । इस प्रयोजन के लिए आयोजक को संबंधित थाना प्रभारी को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन से पूर्व प्रदाय करना आवश्यक होगा । सामूहिक भोज का कार्यक्रम नहीं होगा । अधिकतम 10 लोगों के साथ ही अंतिम संस्कार की अनुमति दी जा सकेगी । रूल ऑफ सिक्स - अनुमत्य गतिविधियों के अलावा किसी भी स्थान पर 6 से अधिक व्यक्तियों के एकन्न होने पर प्रतिबंध रहेगा । अन्तराज्यीय तथा राज्यांतरिक माल एवं सर्विसेज का आवागमन निर्बाध रहेगा । जिन ग्रामों में कोविड -19 के एक्टीव केस पांच या पांच से अधिक हैं , उन्हें रेड ग्राम के रूप में चिन्हांकित किया गया है । रेड ग्रामों में तथा नगरीय क्षेत्रों के माईक्रा कन्टेनमेंट जोन, कन्टेनमेंट जोन में कोविड -19 संक्रमण के संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा - निर्देशों के अनुसार ही गतिविधियां संचालित हो सकेंगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक रविवार जनता कर्फ्यू रहेगा , जो शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक प्रभावी रहेगा । जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा । कटरा बाजार में किसी भी प्रकार के ठेले खड़े नहीं होगे । समस्त साप्ताहिक हाट बाजार प्रतिबंधित रहेंगे ।
सागर जिले के समस्त दुकानदार दुकानों में, दुकानों के सामने गोले बनाकर ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चित कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा । ( नो मास्क नो सर्विस ) अर्थात् जिस ग्राहक ने फेस पर मास्क नहीं पहन रखा होगा तो उसको दुकानदार द्वारा कोई सामान विक्रय नहीं किया जायेगा । दुकानदार स्वयं भी अनिवार्य रूप से मास्क को उपयोग करेंगे । यदि कोई दुकानदार " नो मास्क नो सर्विस " प्रोटोकाल का उल्लंघन करता पाया जाता है , तो दुकान को सील करने की कार्यवाही की जावेगी ।
सभी सार्वजनिक व कार्य स्थलों एवं परिवहन के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा । सार्वजनिक स्थानों में प्रत्येक व्यक्ति 6 फिट यानी ( 2 गज की दूरी ) बनाये रखना अनिवार्य होगा ।

सब्जी फल के ठेले वालो को परिचय पत्र  जरूरी

 सागर नगरीय क्षेत्र में , खुरई रोड स्थित गल्ला मण्डी का प्रांगण नं . - 2, डी.एन.सी.बी. मैदान , कजलीवन मैदान , दीनदयाल नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -2 के सामने वाला मैदान में सब्जी, फल मण्डी प्रातः 6 बजे से रात्रि 08 बजे तक खुलेगी । प्रातः 06 बजे से रात्रि 08 बजे तक तिलकगंज में सिर्फ फल मण्डी खुलेगी । यहाँ के थोक विक्रेता केवल खुदरा सब्जी, फल विक्रय करने वाले विक्रेताओं को ही विक्रय करेगे । खुदरा, हाथ ठेला सब्जी, फल विक्रय करने वालों को कार्यालय आयुक्त नगर पालिक निगम सागर से परिचय पत्र बनवाना अनिवार्य होगा । केवल परिचय पत्र प्राप्त खुदरा, हाथ ठेला वालों को मण्डी प्रांगण में प्रवेश की अनुमति होगी और वे परिचय पत्र में उल्लेखित वार्ड में ही सब्जी, फल विक्रय कर सकेंगे । आवश्यक प्रतीत होने पर सागर नगर में उपरोक्त व्यवस्था में परिवर्तन अनुविभाग स्तर की जिला क्रायसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित कर लिये जा सके । जिले के अन्य क्षेत्रों में भी उपरोक्त व्यवस्था के अनुसार सब्जी, फल मण्डी संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी खोल सकते है ।  शराब दुकानें एवं बियर वार शासन निर्देश अनुसार निर्धारित समय पर खुल सकेंगे ।
अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया हैं । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भा 0 द 0 सं 0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा ।        ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive