तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

महाराणा प्रताप जयंती पर पौधारोपण करके और राशन बांट कर पर्यावरण बचाने और सहयोग का संदेश दिया

महाराणा प्रताप जयंती  पर पौधारोपण करके और राशन बांट कर पर्यावरण बचाने और सहयोग का संदेश दिया


सागर ।  शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने महाराणा प्रताप जी की जयंती पर नागेश्वर मंदिर बावडी पर पीपल और नीम के कुल 6 पौधे लगाये और उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया ।
तत्पश्चात् रामबाग मंदिर प्रागंण पर 12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित किया,राशन में आटा-दाल-बिस्किट-दूध-चावल आदि एक परिवार को दिया गया।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप की तस्वीर पर फूलमाला और पुष्प अर्पित करके महाराणा प्रताप को याद किया।
इस मौके पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने महाराणा प्रताप को स्मरण करते हुये बताया कि युद्ध कौशल में पारंगत महाराणा प्रताप ने अपनी शस्त्र विधा अपनी मां से ली,उन्होंने कई युद्धों में अपने दुश्मनों को धूल चटाई।
सेवादल अध्यक्ष के साथ नितिन.पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण,रामगोपाल यादव,रोहित,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,सन्नी सैनी,विक्की यादव,मयंक तिवारी आदि उपस्थित रहे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive