तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

घरौंदा आश्रम की अव्यवस्थाओं की जांच की मांग, सेवा भारती ने दिया ज्ञापन


घरौंदा आश्रम की अव्यवस्थाओं की जांच की मांग, सेवा भारती ने दिया  ज्ञापन 

★ घरौंदा आश्रम में रह रही लड़की का संदिग्ध अवस्था में निधन होने को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की

सागर। बाघराज वार्ड स्थित  घरौंदा आश्रम में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर एवं विगत दिनों 11 अप्रैल को घरौंदा आश्रम की लड़की का संदिग्ध अवस्था में निधन होना और घरौंदा आश्रम के संचालक द्वारा मृत हुई लड़की के परिजनों को सूचना दिए बिना एवं पोस्टमार्टम कराये बिना लड़की का दाह संस्कार करना संदिग्ध परिस्थिति निर्मित करती हैं l जिसकी उच्च स्तरीय जांच करके दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए l इस संबंध में आज सेवा भारती की मातृ शक्तियों द्वारा सागर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया l 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें

https://twitter.com/TeenBattiNews?s=09

वेबसाईट
www.teenbattinews.com



इस संबंध में सेवा भारती की कार्यकर्ता और पूर्व महापौर सुश्री मनोरमा गौर ने बताया कि घरोंदा  आश्रम संचालित करने के लिए संचालक को एनजीओ के माध्यम से ग्रांट मिलता है उसके पश्चात भी शहर के लोगों से समय-समय पर संचालक द्वारा आश्रम के क्रियान्वयन को लेकर सहयोग मांगा जाता है l वहीं दूसरी ओर घरौंदा आश्रम में रहने वाले दिव्यांग एवं मानसिक रूप से एवं शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के लिए समय सीमा पर उचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दी जा रही है  और आज घरौंदा आश्रम सहायता के नाम पर आप व्यवस्था का केंद्र बना हुआ है l उन्होंने बताया कि घरौंदा आश्रम में रहने वाली बालिका का विगत दिनों संदिग्ध अवस्था में निधन होना और घरौंदा आश्रम के संचालक द्वारा मृत लड़की के परिजनों को सूचना दिए बिना और पोस्टमार्टम कराए बिना दाह संस्कार निंदनीय कृत्य है l जो संदिग्धता की ओर इशारा करता है एवं घरौंदा आश्रम में फैली अव्यवस्थाओं की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए l सागर कलेक्टर को ज्ञापन श्रीमति अलका श्रीवास्तव, श्रीमति प्रीति शेखावत, आशालता, लक्ष्मी ,सीमा बहन आदि ने ज्ञापन सौंपा l
---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive