बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पुलिस ने एक कार से कुल 215 किलोग्राम अवैध चांदी के जेवर बरामद किए ,कीमत करीबन 01 करोड 45 लाख रुपये ★ दो सराफा व्यापारी और ड्राईवर गिरफ्तार ,आगरा से साग़र ला रहे थे चांदी के जेवरात

पुलिस ने एक कार से कुल 215 किलोग्राम अवैध चांदी के जेवर बरामद किए ,कीमत करीबन 01 करोड 45 लाख रुपये
★ दो सराफा व्यापारी और ड्राईवर गिरफ्तार ,आगरा से साग़र ला रहे थे चांदी के  जेवरात




साग़र। कोरोना कहर से उबरकर लोग अब धंधा करने जुट गए है। ऐसे में अवैध कारोबार वाले भी सक्रिय हो गए। ताजा मामला एमपी के सागर जिले का है। पुलिस ने  एक कार से 215 किलो अवैध चांदी  पकड़ी। जिसकी कीमत एक करोड़ 45 लाख रुपये है। ये चांदी के जेवर आगरा से साग़र लाये जा रहे थे। पुलिस ने दो व्यापारियों और कार ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

मोतीनगर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति डस्टर चार पहिया वाहन से बडी मात्रा में अवैध चांदी की तस्करी कर रहे है। थाना प्रभारी सतीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस को सर्चिंग के दौरान  पगारा रोड पर एक डस्टर गाडी रजिस्ट्रेशन नम्बर MP15CA9289 मिली । जिसको रोक कर तलाशी कार्यवाही की गई । उसमें 215 किलो चांदी के जेवर निकले। 
वाहन में उपस्थित विमल पिता धर्मचंद जैन उम्र- 45 वर्ष नि. सूबेदार वार्ड सागर, राहुल पिता प्रदीप जैन उम्र- 22 वर्ष नि. जरूआखेडा सागर, रिजवान पिता सुलेमान मोहम्मद उम्र- 36 वर्ष नि. सूबेदार वार्ड सागर  के पास  से कोई बिल या वैध कागजात  नह मिले। 
ASP विक्रम सिंह के मुताबिक सराफा व्यापारियों के पास कोई कागजात नही मिले। ये लोग आगरा से चांदी के जेवर ला रहे है। पुलिस ने  मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इसी के साथ ही इनकम टैक्स और सम्बंधित विभागों को सूचित किया है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive