बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : बस स्टेंड से तिली अस्पताल रोड का निर्माण , बाधक बनी दुकानों मकानों को हटाया

SAGAR : बसस्टेंड से तिली अस्पताल रोड का निर्माण , बाधक बनी दुकानों मकानों को हटाया


सागर ।  सागर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत एस.आर.-1 के अंतर्गत तिली तिराहा से तीन मढ़िया तक बनने वाली रोड जिसके निर्माण में बकौली तिराहा से तिली अस्पताल रोड पर बनी लगभग 13 पक्की दुकानें सहित कच्चे और पक्के मकानों को हटाने की कार्यवाही की गई।
यहां पर दुकानदारों ने हटाने का विरोध भी बेनर लगाकर किया था। 

कलेक्टर  दीपक आर्य, निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार सहित निगम इंजीनियरों, अतिक्रमण दस्ता और पुलिस बल द्वारा सबसे पहले 13 पक्की दुकानों को तोड़ने का कार्य किया गया, जिसमें 3 बड़ी जे.सी.बी. और 1 छोटी जे.सी.बी.मशीन की मदद ली गई। इन दुकानों के दुकानदारों द्वारा पहले ही कार्यवाही के पूर्व स्वयं के द्वारा दुकाने खाली कर दी गई थी, इसी प्रकार कच्चे टपरों को भी दुकानदारों द्वारा स्वयं हटा लिया गया साथ ही कुछ बड़ी इमारतों जिनका कुछ सामने की ओर का हिस्सा टूटना है, उसे व्यवस्थित ढंग से तोड़ा जायेगा। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिये कि जो हिस्सा सड़क बनाने की बीच आ रहा है और उसे तोड़ना है तो आज ही पूरा कार्य करें क्योंकि यह व्यस्तम मार्ग है, इसलिये आने जाने वालो को कोई असुविधा ना हो। निगमायुक्त श्री अहिरवार ने रोड पर पड़े मलमें को भी उठवाने और उसकी तुरंत साफ सफाई करने के निर्देश दिये।
अतिक्रमण मुहिम के दौरान सहायक आयुक्त श्री राजेशसिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री श्री पूरनलाल अहिरवार, रमेश चौधरी, सहायक स्वच्छता अधिकारी श्री आनंद मंगल गुरू, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, उपयंत्री श्री दिनकर शर्मा, आयुषी श्रीवास्तव, खुशबू पटैरिया, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, अतिक्रमण प्रभारी शिवनारायण रैकवार सहित स्मार्ट सिटी एव ंनगर निगम के अधिकारी तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive