बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रेल हादसा :खड़ी मालगाड़ी से दूसरी मालगाड़ी भिड़ी, एक लोको पायलट की मौत,चार घायल▪️ कटनी–बिलासपुर रूट रेलवे प्रभावित यातायात ठप▪️10 ट्रेनें रद्द, 3 को बीच में रोका, 2 का रूट डायवर्ट▪️ बसों से भेजा यात्रियों को ▪️देखे : वीडियो

रेल हादसा :खड़ी मालगाड़ी से दूसरी मालगाड़ी भिड़ी, एक लोको पायलट की मौत,चार घायल
▪️ कटनी–बिलासपुर रूट रेलवे प्रभावित यातायात ठप
▪️10 ट्रेनें रद्द, 3 को बीच में रोका, 2 का रूट डायवर्ट
▪️ बसों से भेजा यात्रियों को

देखे : वीडियो


तीनबत्ती न्यूज
कटनी /शहडोल,19 अप्रैल 2023  : मध्य प्रदेश के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें एक मालगाड़ी दूसरी खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई. ये मामला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन का है. इस घटना में एक लोको पायलट की मौत हो गई है और दूसरा घायल है और बाकि अन्य कर्मचारी भी घायल हैं। कटनी बिलासपुर रेल खंड की चारों लाइन बंद कर दी गईं हैं.इस  हादसे के चलते कई ट्रेनें लेट चल रही है। 10 गाड़ियों को आज के लिए रद्द कर दिया गया है। कटनी –बिलासपुर रेल मार्ग बुरी तरह से बाधित हुआ है। इसके चलते सागर कटनी बिलासपुर मार्ग प्रभावित हुआ है। चारो तरफ रेलमार्ग पर असर पड़ा है। उधर रेल  महकमा रूट चालू कराने के लिए बड़े पैमाने पर काम शुरू किया है। 


                रेल हादसा 



दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि हादसे के कारण अप, डाउन और मिडिल तीनो लाइन पर रेल परिचालन ठप हो गया है। जिसकी वजह से 10 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। 3 ट्रेनों को आधे रास्ते में रोका गया है, 2 ट्रेन डायवर्ट हुई हैं। एक ट्रेन को रीसिड्यूडल किया गया है। रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर 1072 जारी किया है।



 श्री साकेत रंजन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर


सुबह हुआ हादसा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह दो  मालगाड़ियों में भिड़ंत हो गई। घटना में एक लोको पायलट की मौत हुई है। 4 लोग घायल हैं। घायलों में एक लोको पायलट शामिल है और बाकी अन्य कर्मचारी हैं। मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलटे हैं। घटना सुबह 7.15 बजे की है। ट्रैक पर रेल यातायात बाधित है। कटनी और बिलासपुर की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों वह माल गाड़ियों को रोका गया है।



यात्रियों को बस से भेज रहे बिलासपुर

कटनी-बिलासपुर रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। कटनी और बिलासपुर की ओर से आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों को रोका गया है। छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर रोक लिया है। यहां से बस से यात्रियों को रवाना किया जाएगा। शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि हमने 15 बसों की व्यवस्था करके नौरोजाबाद के लिए रवाना कर दिया है। सभी को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ा जाएगा।


हादसा होते ही  इंजन में  लगी आग

बताया जा रहा है कि सिंहपुर स्टेशन पर कोयला लोडेड मालगाड़ी खड़ी थी और सिग्नल रेड था । उसी समय कटनी से आ रही कोयला लोडेड दूसरी मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई। सिग्नल रेड होने के बावजूद मालगाड़ी आगे बढ़ी और खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे दोनों ट्रेन डीरेल हो गईं और इंजन में आग लग गई। दोनों मालगाड़ियां बुढ़ार रेलवे स्टेशन जा रही थीं।स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में एक इंजन आगे और एक पीछे था। कटनी से आ रही गाड़ी में 2 चालू और एक इंजन बंद था। हादसे के बाद 4 इंजन क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे के बाद चारों इंजन में आग लग गई थी।




रेल यातायात की  जानकारी
हेल्पलाइन नंबर 1072

रद्द की गई गाड़ियां

1. बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

2. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

3. अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

4. अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।




5. मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

6. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

7. शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

8. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

9. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

10. बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज  दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां

1. दुर्ग  से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज  2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी । 

गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां

1. ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द । 

2. ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द । 

3. ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द । 
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

1. बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई  ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया 

2. अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग

अपडेट

 *रद्द की गई गाड़ियां*
 
1. 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2. 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3.  19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

 *मार्ग परिवर्तित गाड़ियां*
 
1. 19 अप्रैल 2023 को गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर के रास्ते चलेगी |

2. 19 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी |



दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का बुलेटिन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रातः सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस सेक्शन के शहडोल स्टेशन में निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं इंदौर-दुर्ग, नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द कर इसके यात्रियों को सड़क मार्ग से बस द्वारा अनुपपुर स्टेशन लाया जा जाएगा । तत्पश्चात अनुपपुर से ट्रेन द्वारा बिलासपुर व गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा ।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive