बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना : 22 अप्रैल को विवाह सम्मेलन :मेयर हुई शामिल हल्दी, मेंहदी एवं संगीत कार्यक्रम में

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना :  22 अप्रैल को विवाह सम्मेलन :मेयर हुई शामिल हल्दी, मेंहदी एवं संगीत कार्यक्रम में 


सागर, 21 अप्रैल 2023 :  नगर निगम सागर  द्वारा 22 अप्रैल को महलवार देवी मंदिर परिसर में आयोजित किये जा रहे सामुहिक विवाह सम्मेलन के पूर्व शुक्रवार को महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने महिला पार्षदों के साथ उपस्थित होकर हल्दी, मेंहदी एवं मंहिला संगीत कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।
इस अवसर महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि.मुख्यमंत्री जी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कन्याओं के विवाह धूमधाम से करने के लिये मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ की और मामा होने के नाते वह कन्याओं के विवाह हेतु सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करा रहे है।  

इसी प्रकार हम सब लोग भी सभी कन्याओं के मामा ही है। इसलिये विवाह बड़ी धूमधाम से सम्पन्न कराने हेतु व्यवस्थायें की गई है। कार्यक्रम में हम सभी लोग आपकी सेवा में तत्पर है, क्योंकि यह पुण्य का काम है और पुन्य भाव से सभी लोग सेवा कार्य कर रहे है।

 कार्यक्रम स्थल पर दो बड़े-बड़े डोम लगाये गये है ताकि परेषानी ना हो। इसी प्रकार भोजन, पानी, ठंडाई, आदि की व्यवस्थायें सुनिष्चित की गई है।
इस अवसर पर सुश्री याकृति जड़िया, कंचन सोमेष जड़िया, जयाश्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव सहित महिलायें उपस्थित थी।  

महापौर प्रतिनिधि ने निगमायुक्त के साथ  सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया


 नगर पालिक निगम सागर द्वारा 22 अप्रैल 2023 को श्री मां महलवार देवी मंदिर स्थित चौरसिया धर्मशाला परिसर में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों का महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी  ने निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला  के साथ जायजा लिया एवं स्थल निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि, सागर में नगर निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलनष् में सम्मिलित होने आज दिनांक 21 अप्रैल 2023 तक कुल 203 जोड़ो ने अपना पंजीयन करा लिया है। इस अवसर पर अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



महापौर, महापौर प्रतिनिधि ने महिलवार देवी मंदिर परिसर में मार्डन जनसुविधा केन्द्र का लोकार्पण किया

  महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने पार्षदों की उपस्थिति में काकागंज वार्ड स्थित महिलवार देवी मंदिर परिसर में मार्डन जनसुविधा केन्द्र का लोकार्पण किया।
लोकार्पण अवसर पर महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि इस मार्डन जनसुविधायें की व्यवस्थायें हमेषा ठीक रहें जिसकी जिम्मेदारी वार्डवासियों की है क्योंकि यह उनके लिये ही बनाया गया है। इसलिये इसकी व्यवस्थाओं पर निगरानी रखें और कोई कमी हो तो अवगत करायें।


इस अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य श्री विनोद तिवारी, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेष जड़िया, पूर्व पार्षद श्री नरेष यादव, श्री नीरज जैन, श्रीमति आयुषी अमन चौरसिया, भरत अहिरवार , श्री रिषांक तिवारी सहित श्री कृष्णकुमार चौरसिया, हरेन्द्र खटीक, महादेव सोनी, प्रहलाद रैकवार, संतोष दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive