बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: गुरुद्वारा की पहल: ट्रैफिक जाम से निजात हेतु पार्किंग स्थल बनाने भूमि खरीदी ▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने पार्किंग बनाने दी राशि

Sagar:  गुरुद्वारा की पहल: ट्रैफिक जाम से निजात हेतु पार्किंग स्थल बनाने भूमि खरीदी 

▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने पार्किंग बनाने दी राशि

सागर,18 अप्रैल,2023। सागर विधायक माननीय शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी द्वारा रेलवे ओवरब्रिज से भगवान गंज होते हुए शनि मंदिर कबूला तक किए जा रहे सड़क के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया उन्होंने दोपहर 2:30 बजे भरी दोपहरी में आरओबी से गुरुद्वारा तक ठेकेदार और स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों के साथ पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया और 1-1 गड्ढे को एड्रेस किया। इस दौरान उन्होंने भगवान गंज गुरुद्वारा कमेटी द्वारा पार्किंग निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया  । उल्लेखनीय हैं कि गुरुद्वारा कमेटी द्वारा  विधायक जैन से परिसर में पार्किंग निर्माण हेतु विधायक निधि से राशि देने की मांग की थी, भगवान गंज अति व्यस्ततम ट्राफिक वाला क्षेत्र है और वहां पर त्यौहार के समय सड़क पर गाड़ियां सड़क पर पार्क होने के कारण काफी जाम लगने की स्थिति पैदा हो जाती है । इसको देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पार्किंग निर्माण हेतु भूमि क्रय कर ली गई है जिसके लिए विधायक शैलेंद्र जैन ने पार्किंग स्थल निर्माण हेतु  विधायक निधि से राशि प्रदान की है । आज उस प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया, उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को इस कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए और भी हमारे धार्मिक स्थलों की प्रबंध कमेटी और से इस विचार को आत्मसात करने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि बाकी जगह भी अगर यह व्यवस्था लागू  होगी तो ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।

अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता सदन निर्माण हेतु  किया स्थल का निरीक्षण


सविधायक  शैलेंद्र जैन ने जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि का स्थल निरीक्षण किया विधायक जैन ने बताया कि लगभग 5 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा सागर में अधिवक्ता सदन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की है जिसके लिए 50 लाख रुपए की राशि पहली किश्त के रूप में प्राप्त हुई है, उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में सागर पहला ऐसा जिला होगा यहां शासकीय रूप से अधिवक्ताओं के लिए इतनी बड़ी राशि से अधिवक्ता सदन का निर्माण किया जा रहा है इसमें सर्व सुविधा युक्त भवन होगा जिसमें वाहनों की पार्किंग अधिवक्ताओं के लिए बैठने का स्थान वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए चेंबर का निर्माण किया जाएगा।
 निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णवीर सिंह ठाकुर,रामदास राज, राजू सराफ, किरण बाला पाठक, केके दुबे, गोपाल तिवारी, संदीप चौबे, संजय सिंह,शशांक शुक्ला ,वीरेंद्र सिंह, राम रावत ,दीपक पौराणिक,रविंद्र अवस्थी,योगेश श्रीवास्तव,रामदास राज, राजू सराफ, किरण बाला पाठक केके दुबे गोपाल तिवारी संदीप चौबे संजय सिंह शशांक शुक्ला वीरेंद्र तिवारी राम रावत दीपक पौराणिक रविंद्र अवस्थी योगेश श्रीवास्तव उपस्थित थे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive