Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का भूमिपूजन, स्टेडियम व पार्क का लोकार्पण किया

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का भूमिपूजन, स्टेडियम व पार्क का लोकार्पण किया



तीनबत्ती न्यूज : 11 फरवरी ,2025
खुरई
। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई तालाब के समीप स्व ठा.महेंद्र सिंह पार्क में 17.80 करोड़ की लागत से ओलंपिक मापदंडों के अनुरूप बन रहे वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का भूमिपूजन किया। उन्होंने यहां के चंद्रशेखर आजाद वार्ड में गूलर रोड पर 179 लाख की लागत से बने स्टेडियम और वीर सावरकर वार्ड स्थित आदर्शनगर कालोनी में 78 लाख की लागत से निर्मित पार्क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि झूठ, फरेब, धोखे की राजनीति का युग समाप्त हो गया जनता अब विकास के काम, शांति और समृद्धि चाहती है।

     पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने नगरीय विकास मंत्री रहते हुए खुरई में अंतरराष्ट्रीय तैराकी स्पर्धाओं के लिए ओलंपिक मापदंडों के अनुरूप वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स खुरई में बनाने हेतु स्वीकृत किया था। एमपीयूडीसी द्वारा17.80 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे इस कांप्लेक्स में इंटरनेशनल स्वीमिंगपूल, ट्रेनिंग के लिए हाफ ओलंपिक साइज स्वीमिंगपूल, बच्चों के लिए पृथक से तीसरा स्वीमिंगपूल, पैवेलियन बिल्डिंग, डबल स्टोरी पार्किंग, फूड कोर्ट, डारमेट्री बनाने का प्रावधान है। यह कार्य छह माह में पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बनने के बाद खुरई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय तैराकी स्पर्धाओं का केंद्र बनेगा जिससे यहां की खेल प्रतिभाओं का कैरियर बनेगा और अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सुविधाओं की कमी है जिनको उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधि के रूप में मेरा दायित्व है।



पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 78.52 लाख की लागत से आज जिस स्टेडियम का लोकार्पण हुआ है उसमें रणजी स्तर की क्रिकेट स्पर्धा संभव है। इसमें सिटिंग, पैवेलियन बिल्डिंग, पिच है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उन्होंने खुरई विधानसभा क्षेत्र के हर नगर कस्बे और ग्रामों में अनेक स्टेडियम बनवा कर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इनका लाभ खिलाड़ियों व जनसामान्य को मिलना शुरू हुआ है। हाल ही में बुंदेलखंड के उप्र व मप्र के 60 विधानसभाओं के बीच हुई बुंदेलखंड क्रिकेट लीग की 4 लाख की ईनामी चुनौतीपूर्ण चैंपियनशिप खुरई विधानसभा क्षेत्र की टीम ने जीत ली इसकी वजह यही खेल सुविधाएं और प्रतिवर्ष चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट हैं। यहां से अच्छे खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं।

     पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि मैं सवा साल से मंत्री नहीं लेकिन खुरई के लिए इतना कुछ किया है कि खुरई आज भी विकास में नंबर वन है। खुरई अब विकास के साथ खेल में, स्वच्छता में, पीएम आवास में, शिक्षा सुधार में, कृषि व कृषि उपकरणों में, डोहेला महोत्सव आयोजन में यहां तक कि अपने विधायक के कामकाज के सर्वे में भी नंबर वन है।

     पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज जनसंघ के संस्थापक पं दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि है जिन्होंने विचारधारा, मूल्यों, सिद्धांतों और रामराज्य की स्थापना की कल्पना के साथ हमारी पार्टी की स्थापना की थी। पंडित जी ने कहा था कि पूजा करने से ईश्वर प्राप्त होंगे यह मैं नहीं जानता लेकिन यह जानता हूं कि गरीब की सेवा करोगे तो उसकी आंखों में साक्षात नारायण के दर्शन होंगे। पं दीनदयाल उपाध्याय जी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के विचारों पर चलते हुए देश और 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है।सुशासन, जनकल्याणकारी, पारदर्शी व्यवस्था देने वाली भाजपा की सरकार जिस राज्य में एक बार बन जाती है तो वहां की जनता अपना आशीर्वाद दोबारा और बारंबार भाजपा को ही देती है। केजरीवाल जैसा छल कपट, झूठ, धोखाधड़ी, अवसरवाद और भ्रष्टाचार ज्यादा देर तक नहीं चलता। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि झूठ बोल कर सत्ता हासिल करने और सबको जेल भेजने की राजनीति करने वाले केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार में जेल गए और खुद का चुनाव भी हार गए।




     पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम के मंच कर मां सरस्वती के साथ रखी पं दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने स्थानीय पार्षदों से कहा कि वे लोकार्पित हुए स्टेडियम व पार्क की घास, पौधों और व्यवस्थाओं का सतत निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलवाएं और जनता के प्रति अपने दायित्वों को सक्रियता से पूरा करें। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रमों का संचालन पार्षद नीतिराज पटेल व रामशास्त्री ने किया।

     कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रप्रताप सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई अहिरवार, नपा उपाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नड्डा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह राजपूत, रविन्द्र सिंह, माधव सिंह सिलोधा, जितेंद्र सिंह धनौरा, पार्षद रमेश साहू, पूर्व पार्षद राजू चंदेल, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, सीएमओ राजेश मेहतेल, प्रवीण जैन गढ़ौला, काशीराम मास्टर, मनोज राय, हरिशंकर कुशवाहा, विनोद राजहंस, धर्मेंद्र अहिरवार, सोनू चंदेल, नारायण पटैल, गणेश पटैल, राजू ठाकुर, ओमप्रकाश दाऊ, सुनील जैन गढ़ौला, बसंत सत्संगी, अशोक शर्मा, महेश सक्सेना, नीतिराज पटैल, गनेश पटैल, अनिल सेंगर, लाखन यादव, महेश खैरा, डब्बू पटवा, गब्बर, रशिद, श्रीमती गीता राज, श्रीमती विनीता सौर, कु. निशा नामदेव, प्रियंका रंजक, आकाश परिहार, इन्द्रकुमार राय, भानू ठाकुर, महेन्द्र राजपूत, सुरेन्द्र ठाकुर, राहुल सिंघई सहित सभी पार्षद, भाजपा पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

Sagar: टेस्टिंग हो चुकी टाटा की पाइप लाइनों से 14 फरवरी से होगा सप्लाई : पुरानी लाईनों से नहीं होगी पेयजल सप्लाई

Sagar: टेस्टिंग हो चुकी टाटा की पाइप लाइनों से 14 फरवरी से होगा सप्लाई : पुरानी लाईनों से नहीं होगी पेयजल सप्लाई


तीनबत्ती न्यूज : 11 फरवरी ,2025

सागर : सागर शहर के कुछ इलाकों में टाटा पेयजल सप्लाई शुरू होने वाली है। नगर निगम के उपयंत्री राहुल रैकवार ने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने अवगत कराया है कि मनोरमा कालोनी, क्रिश्चियन कालोनी, दुबे आटा चक्की क्षेत्र, गायत्री नगर कालोनी एवं शुभ एनक्लेव कालोनी में टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा पाइप लाईन विस्तार का कार्य पूर्ण की जाकर टेस्टिंग की जा चुकी है।


___________________

होटल क्राउन पैलेस की नई पेशकश स्विमिंग पूल

" क्राउन वेव "

शुभारंभ : 14 फरवरी,2025

शाम : 05 बजे

स्थान : होटल क्राउन पैलेस, मकरोनिया रोड ,सागर


___________________

ले सकते है नया कनेक्शन

 उक्त क्षेत्रों में 14 फरवरी से  टाटा प्रोजेक्ट द्वारा डाली गयी पाइप लाईन से जलप्रदाय किया जावेगा, नगर निगम की पाइप लाइनों से जलप्रदाय नही होगा। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन नगर निगम की पाइप लाईन से स्वीकृत हैं एवं जो नागरिक नल कनेक्शन कराना चाहते है वे अविलंब संबंधित क्षेत्र के टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों से संपर्क कर कनेक्शन करा सकते हैं l

Share:

Sagar : कलेक्टर – एसपी ने लगाई ग्रामीण क्षेत्रों में जन चौपाल : गैरहाजिर पंचायत सचिव सस्पेंड

Sagar : कलेक्टर – एसपी ने लगाई ग्रामीण क्षेत्रों में जन चौपाल : गैरहाजिर पंचायत सचिव सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 11 फरवरी, 2025
सागर :  ग्रामीण क्षेत्रों को समस्या विहीन ग्राम बनाने के लिए जन चौपाल लगाई जा रहीं हैं। कलेक्टर संदीप जी आर दूरस्थ ग्रामों में पहुंचकर आमजन से समक्ष में मिलकर उनकी समस्या का मौके पर ही निवारण कर रहे हैं। इसी क्रम में संपूर्णता अभियान के अंतर्गत जिले के सभी ग्रामों में शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर  संदीप जी आर ने सागर जिले के राहतगढ़ विकासखंड के दूरस्थ ग्रामों में पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल के साथ जन चौपाल लगाई। उन्होंने पानी बचाने के लिए सभी से आवश्यक प्रबंध करने के लिए कहा। शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनाएं।  
इस अवसर पर एसडीएम  अशोक सेन, जनपद पंचायत के सीईओ  एस के प्रजापति, तहसीलदार श्री सुनील वाल्मीकि सहित  जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।



मीरखेड़ी पंचायत सचिव रहा गैरहाजिर

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने राहतगढ़ विकासखंड के ग्राम मीरखेड़ी एवं ककरुआ में जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने एवं मीरखेड़ी ग्राम पंचायत के सचिव को अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समस्त ग्रामवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप सभी ग्रामवासी आने वाली ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पानी बचाने के लिए भी सभी आवश्यक प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी अपने-अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें और उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करें उन्होंने कहा कि आप सभी संकल्प लेकर अपने-अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनाएं।


नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती, मृत्यु/ जन्म प्रमाण पत्र संबंधी कार्य समय पर करने के निर्देश

कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र का कार्य समय पर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इसके लिए आप आवेदन प्रस्तुत करें राजस्व अधिकारी  तत्काल उक्त सुविधाएं मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने ग्रामों में पौधारोपण करें जिसमें प्रमुख रूप से फलदार पौधे लगाएं जिससे हम सभी को निकट भविष्य में फल उपलब्ध हो सकेंगे।  ग्रामवासियों से कहा कि सभी पात्र ग्रामवासी अपने-अपने आयुष्मान कार्ड बनवाएं और 70 प्लस  वरिष्ठ वृद्धजन हैं उनके आयुष्मान कार्ड भी अवश्य बनवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि वरिष्ठ वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड की सूची ग्राम पंचायत के भवन के मुख्य पटल पर चस्पा भी करें।

उन्होंने बताया कि तेजस्विनी योजना के तहत ग्राम की ही दो-दो महिलाओं बहनों को प्लंबर एवं इलेक्ट्रिशियन का निःशुल्क प्रशिक्षण जिला प्रशासन के द्वारा दिया जाएगा। जिसके माध्यम से वह अपने-अपने ग्रामों में प्लंबर एवं इलेक्ट्रिशियन का काम कर सकेंगी और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बनेंगी। सभी अपने-अपने ग्रामों की दो-दो इच्छुक महिला-बहिनों के नाम सचिव को उपलब्ध कराएं।

कलेक्टर ने ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि अपनी फसलों की गिरदावरी समय पर कराएं। उन्होंने राशन दुकान पर राशन उपलब्धता एवं खुलने बंद होने की जानकारी भी प्राप्त की। वरिष्ठ वृद्धजनों से उनकी पेंशन के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर  संदीप जी आर ने ग्रामवासियों से जल की उपलब्धता  पर चर्चा करते हुए कहा कि  ग्रामवासी नल जल योजना का लाभ लें और योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों को नुकसान न पहुंचाएं एवं ऐंसे व्यक्तियों की शिकायत करें जो योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों को क्षतिग्रस्त करते  पाए गए हों। ग्राम पंचायत द्वारा तैयार किए गए स्व-सहायता समूहों को प्रदान की गई राशि को समय पर चुकता करें। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों से अपील की कि जिला प्रशासन के द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों में तैयार किए गए संपर्क व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े व शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ प्राप्त करें।
पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल ने समस्त ग्रामवासियों से कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और कानून अपने हाथ में न लें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी बात पर कोई वाद-विवाद होता है तो इसकी जानकारी तत्काल 100 नंबर या ग्राम के सचिव, सरपंच, कोतवाल को दें पुलिस प्रशासन सदा आपके साथ है।
   

आंगनवाड़ी में दर्ज सभी बच्चों के नाम सूचना पटल पर करें चस्पा

कलेक्टर संदीप जी आर ने ग्राम मीरखेड़ी आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज समस्त बच्चों के नाम आंगनबाड़ी कक्षा की मुख्य दीवाल पर पेंट के माध्यम से अंकित करें। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को पौष्टिक भोजन एवं नाश्ता दें, नाश्ता एवं भोजन के वितरण के मध्य पर्याप्त समय का अंतर रखा जावे। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध टीचिंग, लर्निंग मटेरियल को बच्चों को उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 20-20 मुनगा के पौधों का रोपण करें और वितरण होने वाले भोजन में पौष्टिक सामग्री जैसे चुकंदर, पालक, मुनगे का उपयोग करें।
     

Share:

"आप " हार के बाद आत्मचिंतन कर कमियां दूर करें : रघु ठाकुर

"आप "  हार के बाद आत्मचिंतन कर कमियां दूर करें : रघु ठाकुर


तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी ,2025

सागर :  लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में मुकाबला दो झूठ के बीच था. जिसमें बड़ा झूठ जीत गया और छोटा झूठ हार गया. वैसे तो दिल्ली की हार आम आदमी पार्टी को जीवनदायिनी हो सकती है. बशर्ते वे अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करें. अगर वे करेंगे तो अभी भी दिल्ली उन्हें कठिन नहीं है.

  श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि दिल्ली में वस्तुत: कांग्रेस की बड़ी हार जिसके लिए कांग्रेस को चिंतन करना चाहिए. जिसकी उम्मीद कम है. उन्होने कहा कि राजनैतिक दलों में प्रचार और पैसों की होड़ है. 2023-24 में इलेक्ट्राल बाँड से भाजपा को 1685 करोड़ तो कांग्रेस को 1129 करोड़ प्राप्त हुए. तथ्य यह भी यह है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने विज्ञापनों पर सरकारी खजाने से 450 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं. देश को एक नए विकल्प के बारे में सोचना होगा. श्री ठाकुर ने कहा कि आम बजट में मध्यम वर्ग को अनेकों सुविधाएं दी गई हैं जो कि निसंदेह लाभप्रद हैं.

जिला हॉस्पिटल का मर्जर : सीएम को नहीं दी  वास्तविक जानकारी


जिला हॉस्पिटल के बीएमसी में मर्जर को लेकर रघु ठाकुर ने कहा कि सागर जिले की जनता मर्जर के खिलाफ है। इस संबंध में सीएम मोहन यादव को गलत जानकारी दी गई है। वैश्विक तथ्य छिपाए गए है। सीएम को सही तथ्य बताए जाएंगे तो हल निकल आयेगा। उन्होंने बताया कि मजदूर संघ के लोग  मुझसे मिले थे और बताया कि विधायक शैलेंद्र जैन को इस संबंध में अवगत कराया है। उम्मीद है विधायक अपने वादे पर खरा उतरेंगे।


Share:

प्रयागराज में ज्ञान महाकुम्भ: डॉ. गौर केंद्रीय विवि द्वारा प्रकाशित गौर ज्ञान संगम श्रृंखला की चार नवीनतम पुस्तकों का विमोचन

प्रयागराज में ज्ञान महाकुम्भ: डॉ. गौर केंद्रीय विवि द्वारा प्रकाशित गौर ज्ञान संगम श्रृंखला की चार नवीनतम पुस्तकों का विमोचन


तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी, 2025

प्रयागराज : प्रयागराज महाकुम्भ में आयोजित ज्ञान महाकुम्भ में  दिनांक 09 फरवरी 2024 को डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वाविद्यालय, सागर मध्य प्रदेश द्वारा प्रकाशित गौर ज्ञान श्रृंखला के अंतर्गत चार नवीनतम पुस्तकों मूल्य आधारित शिक्षा: चित्त एवं चरित्र संस्कार, भारतीय भाषालोक : वैविध्य एवं वैशिष्टय, शिक्षा एवं आत्मनिर्भर भारत: नीति से निर्मिति, भारतीय ज्ञान परम्परा : पद्धति एवं विमर्श का विमोचन अतिथियों द्वारा  किया गया. इस आयोजन में मंचसीन अतिथियों में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉ अतुल भाई कोठारी, प्रख्यात शिक्षा शास्त्री के. रघुनन्दन, डॉ हरीसिंह गौर विवि सागर की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता एवं अन्य अतिथियों ने पुस्तकों का विमोचन किया.


कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के नेतृत्व और संपादन में प्रकाशित इन पुस्तकों के संपादक मंडल में प्रो अजीत जायसवाल, डॉ अनिल तिवारी, डॉ संजय शर्मा और डॉ शशिकुमार सिंह हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न आयामों को समेकित करती हुई ये पुस्तकें भारतीय ज्ञान परम्परा, भारतीय भाषा, चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास और मूल्य शिक्षा पर केंद्रित हैं. इस अवसर पर में देश के कई प्रतिष्ठित विश्वाविद्यालयों के कुलपति, शिक्षाविद, शिक्षा प्रशासक, शिक्षक, विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी प्रतिनिधि मौजूद रहे.


महाकुम्भ में लगा विवि का स्टॉल, सुपर 30 के आनंद कुमार सहित ख्यातनाम शिक्षाविदों एवं विद्यार्थियों ने किया अवलोकन

ज्ञान महाकुम्भ शिविर में विश्वाविद्यालय का स्टॉल लगाया गया जिसमें अतिथियों, आगतुकों, विद्यार्थियों को विश्वाविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों, गतिविधियों एवं उपलब्धियों की दी जानकारी प्रदान की गई. सुपर 30 के आनंद कुमार, देश के विभिन्न विश्वाविद्यालयों के कुलपतियों, शिक्षाविदों और विद्यार्थियों ने स्टॉल का अवलोकन किया और विवि की अकादमिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता एवं विवि शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

सीएम डा मोहन यादव से मिले विधायक प्रदीप लारिया : विकास कार्यों पर की चर्चा

सीएम डा मोहन यादव से मिले विधायक प्रदीप लारिया : विकास कार्यों पर की चर्चा

तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी ,2025

सागर . सागर जिले के नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की।उन्होंने क्षेत्र के नवीन सड़क मार्ग बेरखेरी गुरू-बन्नाद-चावड़ा सड़क मार्ग-लम्बाई-6.50 किमी, पिपरिया-करकट-पामाखेड़ी सड़क मार्ग-लम्बाई-6.60 किमी, पड़रिया से भगवन्तपुरा सड़क मार्ग-लम्बाई-4.00 किमी, पामाखेड़ी-सांईखेड़ा सड़क मार्ग-लम्बाई-1.00 किमी, पामाखेड़ी-पिपरिया करकट सड़क मार्ग, फतेहपुरा-बेरखेड़ी गोपाल सड़क मार्ग- लम्बाई -3.00 किमी,खाकरोन-इशुरवारा सड़क मार्ग-लम्बाई-5.00 किमी, सानौधा से पड़रिया सड़क मार्ग, मुहली पुलिया-बेरखेरी गंगाराम-कर्रापुर तक सड़क मार्ग, सेमराहाट-बरोदिया गुसाई सड़क मार्ग-लम्बाई-2.00 कि.मी. स्वीकृत कराने और बटालियन, मकरोनिया से नरवानी तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत कराने के साथ ही शासकीय हाईस्कूल में भवन निर्माण शासकीय हाईस्कूल भौंहारी वि.ख.सागर, शासकीय हाईस्कूल रिछावर वि.ख.सागर, शासकीय हाईस्कूल पाटन वि.ख.राहतगढ़, शासकीय हाईस्कूल लोटना लोटनी वि.ख.राहतगढ़, शासकीय हाईस्कूल बरखेड़ाखुमान वि.ख.राहतगढ़, शासकीय हाईस्कूल लुहारी की स्वीकृत हेतु एवं शासकीय माध्यमिक शाला से हाईस्कूल में उन्नयन :- शासकीय माध्यमिक शाला सांईखेडा वि.ख.सागर, शासकीय माध्यमिक शाला सड़ेरी वि.ख.सागर, शासकीय माध्यमिक शाला देवरी वि.ख.राहतगढ़, शासकीय माध्यमिक शाला ढाना नरयावली वि.ख.राहतगढ़, शासकीय हाईस्कूल से हायर सेकेंडरी में उन्नयन :- शासकीय हाईस्कूल पडरिया, शासकीय हाईस्कूल मेनपानी वि.ख.सागर, शासकीय हाईस्कूल कनेरा नीखर, वि.ख. राहतगढ़ तथा पुल निर्माण में सागर बायपास से बिहारीपुरा मार्ग, एनएच-44 से ग्राम खजुरिया गुरू एवं सेमराहाट मार्ग के बीच स्थित नाले आमघाट पर, खाकरोन-ईशुरवारा मार्ग में धसान नदी पर, पथरिया हाट से पृथ्वीपुरा मार्ग में मोलाली नाले पर, कर्रापुर-पिपरिया मार्ग के लुहारीघाट के बांरी नाले पर, हीरापुर-रामछायरी (रिमझिरिया) मार्ग के धसान नदी पर पुल निर्माण कार्य स्वीकृत कराने पत्र सौंपकर  अनुरोध किया।जिस पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने अधिकतर आवश्यक मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




Share:

महापौर ने एम आईं सी सदस्यों एवं पार्षदों के साथ गिरधारी पुरम सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

महापौर ने एम आईं सी सदस्यों एवं पार्षदों के साथ गिरधारी पुरम सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया


तीनबत्ती न्यूज : 10 फरवरी ,2025

सागर :  स्मार्ट सिटी द्वारा तिली चौराहे से अवतार एजेंसी तक बनाई जा रही सड़क के निर्माण कार्य का महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी, एम आईं सी सदस्यों एवं तिली वार्ड पार्षद के साथ गिरधारीपुरम में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि यह सड़क यातायात की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि यहां से आरटीओ कार्यालय तक की दूरी बहुत कम हो जाएगी और लोगों को चक्कर लगाकर नहीं जाना पड़ेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा गुणवत्ता का ध्यान रखें क्योंकि इस सड़क के निर्माण से सागर के नागरिकों को एक बहुत अच्छी लिंक रोड मिलने वाली है ।  इस सड़क में रोड, डिवाइडर, ड्रेनेज,पाथवे , स्ट्रीट लाइट, एवं प्लांटेशन का कार्य किया जाएगा ,जिससे आने -जाने वाले व्यक्तियों के लिए आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी ।


उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के द्वारा पूर्व में भी गिरधारीपुरम सड़क निर्माण कार्य हेतु निरीक्षण किया गया था लेकिन तत्कालीन  ठेकेदार लैंडमार्क कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर इसकी शिकायत मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ,नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय ,कलेक्टर सागर को की गई थी,उसके बाद गिरधारीपुरम सड़क निर्माण हेतु ठेकेदार लैंडमार्क कंपनी पर कार्रवाई की गई तथा अन्य दूसरे ठेकेदार श्री राजेंद्र सिंह लोधी को निविदा उपरांत सड़क निर्माण कार्य का कार्य मिला है। 

निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर एवं अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य तेज गति के साथ किया जा रहा है इसलिए बहुत जल्दी ही यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी और लोगों को आवागमन के लिए खोल दी जाएगी।

आभार जताया मंत्रियों का

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी ने सड़क निर्माण का कार्य पुनः प्रारंभ होने पर उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री  राजेंद्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ,कलेक्टर संदीप जी आर को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा यह सड़क सागर के विकास पुरुष पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री रहते हुए स्वीकृत की थी, उन्होंने दूरदर्शिता के आधार पर यह निर्णय लिया था, यही सड़क आज बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रही है।


निरीक्षण के दौरान एम आईं सी सदस्य श्री अनूप उर्मिल,

राजकुमार पटेल, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, श्रीमती कंचन सोमेश जडिया ,पार्षद मनोज चौरसिया,

पूर्व पार्षद कैलाश चौरसिया,  रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी, सुशील पांडेय,जगदीश मरोठिया,बाथम जी, कुमार आनंद अग्रवाल,अशोक दुबे रतिराज सिलावट, अशोक मारको,नीरज नामदेव, प्रशांत सोनी, राजीव शर्मा, रत्नेश जाटव, राजा जाटव, छोटू पटेल, मुकद्दम पटेल,सोनू चौरसिया सहित स्मार्ट सिटी के इंजीनियर, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गिरधारीपुरम के नागरिक उपस्थित थे ।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

अभिभावक बच्चों से मित्रवत व्यवहार रखें ताकि बच्चे तनाव मुक्त रहे : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य मंत्री

अभिभावक बच्चों से मित्रवत व्यवहार रखें ताकि बच्चे तनाव मुक्त रहे : मंत्री गोविंद राजपूत

▪️परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए खाद्य मंत्री 



तीनबत्ती न्यूज :  10 फरवरी 2025
सागर
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम देश के समस्त छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन के लिए आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में आयोजित किया गया जिसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  शामिल हुए। जहां उन्होंने बच्चों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा देखा तथा प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों तथा अभिभावकों को तनाव मुक्त रहने के सुझाव दिए गए ।


कार्यक्रम के पश्चात मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि परीक्षा हमारी मित्र है जो हमारे लिए आत्मविश्वास तथा आगे बढ़ने का काम करती है आज के बच्चे बहुत इंटेलिजेंट है बस जरूरत है उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने की तथा उनके अंदर के हुनर को पहचानने की। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले जो बच्चों की परीक्षा के लिए भी चिंतित हैं तथा बच्चों के लिए वह परीक्षा में उत्तीर्ण होने तथा तनाव मुक्त रहने के सुझाव दे रहे हैं।  प्रधानमंत्री छोटी से छोटी समस्या को लेकर भी चिंतित रहते उन्होंने बच्चों तथा उनके अभिभावकों को तनाव मुक्त रहने के जो टिप्स दिए हैं यह बहुत महत्वपूर्ण हैं सभी बच्चे प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स को फॉलो करें और तनाव मुक्त रहकर परीक्षा दें।


श्री राजपूत ने कहा कि यह परीक्षा केवल बच्चों की नहीं बल्कि अभिभावकों की भी होती है इसलिए अपने बच्चों से मित्रवत व्यवहार करते हुए उन्हें तनाव मुक्त माहौल प्रदान करें। श्री राजपूत ने बच्चों से कहा कि टाइम को मैनेज करना सीखे तथा टारगेट बड़ा रखें तो परीक्षा छोटी लगने लगेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश मिश्रा, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता सहित सभी शिक्षक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive