Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का संगठन और मजबूत हो सभी इसकी दशा में काम करें : भूपेन्द्र मोहासा ▪️जैसीनगर में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन

सुरखी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का संगठन और मजबूत हो सभी इसकी दशा में काम करें : भूपेन्द्र मोहासा

▪️जैसीनगर में कांग्रेस का कार्यकर्ता  सम्मेलन 



तीनबत्ती न्यूज: 26 अक्टूबर ,2025

सागर : सुर्खी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मोहासा के प्रथम जैसीनगर आगमन पर कार्यकर्त्ता सम्मेलन एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन जैसीनगर बस स्टैंड पर किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता  में शामिल हुए। गेहूंरास तिराहे  पर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मोहासा का बुंदेली परंपरा के अनुसार स्वागत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
जैसीनगर ब्लॉक में कांग्रेस कमेटी का कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा की अध्यक्षता में किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप सें जिला कांग्रेस ग्रामीण प्रभारी पूर्व विधायक धनश्याम सिँह रहे। प्रभारी घनश्याम सिँह नें अपने संबोधन में कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत पारखी नजर पार्टी हाई कमान की सागर जिले पर गई  अनुभवी दिन रात मेहनत करने वाले युवा भूपेंद्र सिंह मुहासा को सागर जिले की कमान दी गई है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती पर जोर देना है जिससे नीव मजबूत हो सके।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह  मुहासा ने कहा कि दीपावली का वास्तविक अर्थ होता है असत्य पर सत्य की विजय।दीपावली के अवसर पर आयोजित यह  कार्यकर्त्ता सम्मेलन एवं दीवाली मिलन कार्यक्रम  असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक  है।हम सुरखी हारे नहीँ,जनता की नजरों में जीते है। लेकिन कागजों में हारे है जनता की दिलों पर कांग्रेस पार्टी ही काबिज है बूथ लेबल के कार्यकर्ता का सम्मान हो यह राहुल जी की भी मंशा हैं।हम सभी को इस बात का ध्यान रखना है।आगामी दिनों में पंचायत समितियां, ब्लॉक समितियां का गठन होना है। जिसमें हम सभी की बढ़कर हिस्सेदारी हो।कुछ लोग कांग्रेस पार्टी का माहौल कमजोर करने का प्रयास करते हैं।लेकिन हमें सकारात्मक माहौल बनाना है।जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी भरपूर ताकत के साथ अपने कार्यकर्ता के साथ खड़ी है।

 कार्यकर्त्ता सम्मेलन एवं  दीपावली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आशीष ज्योतिषी एवं जैसीनगर की पूर्व जनपद अध्यक्ष महिला नेत्री प्रमिला सिंह  ने पार्टी संगठन की एकता पर जोर  दिया।  कार्यक्रम को  संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता एवं दीवाली मिलन कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार सिंह धनोरा ने कहा कि अभी चुनाव का वक्त नहीं है,लेकिन हमारा चुनाव चिन्ह  पंजे का निशान है। चाहे प्रत्याशी कोई भी हो, हम सभी को इस बात का ध्यान रखना है।उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अत्याचार अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है और हमें मजबूती से षड्यंत्रकारियो से सावधान रहना है और सभी को एक जुटता से काम करना है।

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे नीरज शर्मा ने    संबोधित करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा में चुन चुन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मकान गिराए जा रहे हैं, हमारे कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया जा रहा है। किसान खाद के लिए लाठी डंडे खा रहा है,जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को घर बैठे खाद मिल रहा है उन्होंने कहा कि हमें किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना है।

कार्यक्रम  का संचालन विक्रम सिंह सागोनी एवं आभार प्रदर्शन युवा कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी प्रणव राजपूत ने किया  । कार्यक्रम में प्रमुख रूप सें सूर्या शुक्ला जैसीनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभु मिश्रा,बिलहरा उपब्लाक प्रभारी बंटी चौबे, सीहोरा उपब्लाक प्रभारी निरंजन मम्मा, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमोल सिंह, दुष्यंत बुंदेला,अशोक भारद्वाज, विक्रम सिंह, लखन सिंह कुसुमगढ,विनोद यादव, राजू राजपूत,अनिल सोनी, , बलराम सोनी, चन्द्रेश भारद्वाज, गिल्टी घोषी,नंद किशोर भारती, मुकेश राजपूत, विपिन कुर्मी, केशव सिह धनोरा, अशोक घोषी,सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

कांग्रेस सेवादल परिवार का 75 वां ध्वजवंदन कार्यक्रम आन बान शान से संपन्न

कांग्रेस सेवादल परिवार का 75 वां ध्वजवंदन कार्यक्रम आन बान शान से संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 26 अक्टूबर ,2025

सागर: अक्टूबर माह के इस अंतिम रविवार को शहर कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम पंतनगर वार्ड, काकागंज वार्ड और सूबेदार वार्ड के संगम स्थल गोला कुंआ पर राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक अवध बिहारी बिल्थरे के करकमलों से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के साथ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के महासचिव विजय साहू प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

______________

वीडियो देखने क्लिक करे

सेवादल सागर का मासिक झंडावंदन आन बान शान से संपन्न

____________


इस अवसर पर मुख्य अतिथि अवध बिहारी बिल्थरे ने कहा कि कांग्रेस सेवादल परिवार ने आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक देश के लोगों के दिलों में सेवा,समर्पण और एकता का दीप जलाए रखा है। सेवादल का मतलब ही है सेवा के माध्यम से देशभक्ति। सेवादल आज भी वही है,वहीं आत्मा,वहीं जज्बा वहीं निष्ठा। फर्क बस इतना है कि अब हमें दोहरी लड़ाई लड़नी है एक झूठ और नफ़रत के खिलाफ,और दूसरी अपने आलस्य के खिलाफ।

मुख्य अतिथि ने देश, प्रदेश और शहर की समस्याओं को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की।कार्यक्रम के आयोजक शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने 75 वें मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त किया और संकल्प लिया कि आप सभी के आर्शिवाद और शुभकामनाओ से अगर 100 वां आयोजन करने का मुझे मौका मिला तो वह आयोजन ऐतिहासिक होगा।कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।



ये रहे शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी रामनाथ यादव,प्रदीप गुप्ता, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, औंकार साहू,राजाराम सरवैया,डा.दिनेश पटेरिया,चमन अंसारी,वसीम खान, हरिश्चंद्र सोनवार,योगराज कोरी,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल, नीलू दीवान,जगदीश साहू, अरविंद ठाकुर,लल्ला यादव,अजय राजपूत,मजहर हाश्मी,उदय जाटव, प्रभूदयाल मिश्रा,यशवर्धन बिल्थरे, दीपक सोनी,सीताराम सोनी,मनोज सोनी,नीरज चौरसिया, राजेन्द्र अहिरवार,बद्री पटेल, गोपाल प्रजापति,रमेश कोरी,पिंटू उपाध्याय, अमर श्रीवास्तव,मुकेश जैन, विनोद पटैल,क्रांति जबलपुरी,पदम जैन,चंदन आठ्या,दुर्गा पटैल,जगदीश पटेल,कमलेश पटेल,राजेश कोरी,रानी अहिरवार,उषा अहिरवार, आदित्य, हरिनारायण कोरी,राजू पटेल, एंजिल, क्षमा, जाहन्वी,लकी आदि उपस्थित रहे।

-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

जैसीनगर का नाम यथावत रखने पर क्षत्रिय महासभा ने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ▪️समाज के अन्दर राजनीति होना भी नहीं चाहिए : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️क्षत्रिय महासभा जिला सागर का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

जैसीनगर का नाम यथावत रखने पर क्षत्रिय महासभा ने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया

▪️समाज के अन्दर राजनीति होना भी नहीं चाहिए : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️क्षत्रिय महासभा जिला सागर का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न



तीनबत्ती न्यूज: 26 अक्टूबर ,2025

सागर। जैसीनगर का नाम यथावत रखने के लिए पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह के आग्रह पर क्षत्रिय महासभा जिला सागर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। दीपावली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी हमारे समाज की नई पीढ़ी को क्षत्रिय समाज का इतिहास नहीं पता। इस पर जो जानकार, विद्वान और बुजुर्ग लोग हैं उनसे सहयोग लेकर एक पुस्तक लिखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो समाज या देश अपने इतिहास को नहीं जानता, वह हमेशा गुलामी के मार्ग पर जाता है या रास्ते से भटक जाता है। हमारा गौरवशाली इतिहास हमें सम्मान और स्वाभिमान के मार्ग पर ले जाता है। उन्होंने कहा कि हमें क्षत्रिय समाज के युवक-युवतियों के परिचय को लेकर एक वैवाहिक पत्रिका भी निकालना है। इसके लिए समाज के लोग बच्चे-बच्चियों का बायोडाटा तैयार करायें और चाहें तो हमारे कार्यालय में भी भेज सकते हैं। कोशिश हो कि क्षत्रिय महासभा की अगली बैठक में हम इस पत्रिका का विमोचन कर सकें। _______________

खबर देखने क्लिक करे

जैसीनगर का नाम यथावत रखने पर क्षत्रिय महासभा ने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया

_____________

श्री भूपेन्द्र सिंह ने क्षत्रिय महासभा द्वारा गठित की गई विभिन्न समितियों के संयोजकों से चर्चा कर बताया कि उन्हें किस तरह की जिम्मेदारी निभाना है जिससे समाज के लोग लाभान्वित हो सकें। श्री भूपेन्द्र सिंह ने विगत एक वर्ष में सम्पन्न हुए क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रमों में समाज के नागरिकों की सक्रियता पर खुशी जाहिर करते हुए सभी को बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया।

गलती करने वालो का समर्थन नहीं करना चाहिए

पिछले लगभग एक साल में समाज के नागरिकों ने जिस सक्रियता से कार्य किया है उसके लिए मैं समाज को बधाई और धन्यवाद देता हूँ। उन्होनें कहा कि हम सबका उद्देश्य है कि क्षत्रिय समाज आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक रूप से सशक्त बने। जहाँ पर भी समाज का विषय आता है तो हम सब एकता का परिचय दें। लेकिन समाज में अगर कोई गलती करता है तो उसका समर्थन भी नहीं करना है क्योंकि इससे गलत संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि यह हमारी एकता का ही प्रभाव है कि जो लोग कल तक महाराणा प्रताप की बात नहीं करते थे वे आज महाराणा प्रताप की प्रतिमा और भवन की बात करने लगे हैं। जो लोग कल तक सागर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने के स्थान का विरोध कर रहे थे, आज वे ही कह रहे हैं कि हाँ सिटी स्टेडियम के सामने का स्थान सही है।


समाज में राजनीति नहीं करना है और समाज के अन्दर राजनीति होना भी नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें समाज में राजनीति नहीं करना है और समाज के अन्दर राजनीति होना भी नहीं चाहिए। राजनीति करने के लिए तो अलग क्षेत्र है ही। समाज का काम पवित्रता, सही भाव और सही उद्देश्य के साथ होना चाहिए। समाज में भाषणों से काम नहीं चलता। समाज सब जानता, समझता है। पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज सभी को लेकर चलने वाला समाज है। क्षत्रिय की पूजा इसलिए होती है क्योंकि क्षत्रिय ने हमेशा देश के लिए, समाज के लिए अगर त्याग करने का काम किसी ने किया है तो वह क्षत्रिय ने ही किया है। ऐसी घटनाओं से इतिहास भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सारे अधिकार जनता से प्राप्त होते हैं इसलिए जनता में हमारी स्वीकार्यता हो। भगवान राम हमारे आदर्श हैं। भगवान राम जब वन में गए थे तो वन में ही उन्होनें अपनी सेना बनाई थी और इसी सेना से उन्हांने लंका पर विजय पाई थी। इसलिए आप गाँव में सबको जोड़ें।

कार्यकारिणी का विस्तार

इसके पूर्व दीपावली मिलन समारोह में क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष लखन सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने जानकारी दी कि क्षत्रिय महासभा जिला सागर में भूपेन्द्र सिंह सोलंकी सिगदौनी बण्डा को युवा अध्यक्ष, राहुल सिंह राजपूत चौरा को महामंत्री एवं देवेन्द्र सिंह राजपूत बिजौरा देवरी को क्षत्रिय महासभा की वरिष्ठ कार्यकारिणी में महामंत्री नियुक्त किया गया। पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह ने भी संबोधित किया। तदोपरांत पिछले दिनों गठित विभिन्न समितियों के संयोजक बलवन्त सिंह ठाकुर, इन्द्राज सिंह ठाकुर, अजब सिंह ठाकुर, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, सौदान सिंह, ने भी अपने विचार रखे।

ये रहे मौजूद

दीपावली मिलन समारोह में क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठजन, पदाधिकारी सर्वश्री एड. वीनू शमशेर जंगबहादुर राणा, जयंत सिंह बुंदेला मालथौन, लोकेंद्र सिंह लुहारी, राजकुमार सिंह ढाना नरयावली, जगदीश सिंह सोलंकी पाटई, यशवंत सिंह लंबरदार इमलिया, रणधीर सिंह मासाब पटना, नथ्थु सिंह सिमरिया बण्ड़ा अध्यक्ष, कैलाश सिंह राजपूत देवरी अध्यक्ष, रविन्द्र सिंह सागौनी जैसीनगर अध्यक्ष, अभिजीत सिंह रहली अध्यक्ष, राहुल सिंह, धर्मेंद्र सिंह निर्तला खुरई, कुअर सिंह बीना अध्यक्ष, चन्दुराजा ततरपारा करणी सेना संयोजक, रितू राहुल सिंह, रितूल के.के.ठाकुर, रानी राज बुन्देला, नंदनी सिंह राजपूत खुरई, शिखा ठाकुर, विंदेश रामकृष्ण राजपूत मकरोनिया, अर्चना ठाकुर ज्योति चौहान, निरुपमा गौर, अंकिता गौर, बेबी ठाकुर, रंजोर सिंह ठाकुर, भूपेन्द्र सिंह सेमरा, उदयभान सिंह कंदवा, राजाराम सिंह कंदवा, गोंविद सिंह सहावन, मंजल सिंह सहाबन, पुष्पेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष, लखन सिंह पटौआ, धर्मेंद्र सिंह परासिया, अजीत सिंह चीलपहाड़ी, अभिषेक ठाकुर, कैलाश सिंह मसूरवाबरी, रघूराज सिंह बिछुआ, राघवेंद्र सिंह जैतपुर कोपरा, विठ्ठल सिंह बिजोंरा, संदीप सिंह बिजोंरा जिले भर से आये क्षत्रिय समाज के नागरिकगण उपस्थित थे।


----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  




Share:

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में चीतों की बसाहट के लिए 4 करोड़ से बनेंगे क्वारेंटाइन बोमा, चीते आने की उम्मीद ▪️कैंपा फंड से दिया गया है बजट, जल्द शुरू होगी चीते लाने की तैयारियां

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में चीतों की बसाहट के लिए 4 करोड़ से बनेंगे क्वारेंटाइन बोमा, चीते आने की उम्मीद

 ▪️कैंपा फंड से दिया गया है बजट, जल्द शुरू होगी चीते लाने की तैयारियां



तीनबत्ती न्यूज:  26 अक्टूबर 2025
सागर: क्षेत्रफल में प्रदेश के सबसे बड़े वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में चीतों की बसाहट के लिए नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) ने तैयारियों के लिए सेंट्रल कैपा फंड से बजट दे दिया है। 
सागर और दमोह जिले में फैले टाइगर रिजर्व में 4 क्वारेंटाइन बोमा और 1 सॉफ्ट रिलीज बोमा तैयार किए जाएंगे। 15 साल पहले चीतों की बसाहट के लिए सर्वे हुआ था। उस समय नौरादेही अभयारण्य था। इसकी तीन रेंज मुहली, सिंहपुर और झापन को चीता की बसाहट के अनुकूल माना गया था। वन विभाग सूत्रों के मुताबिक सिंघपुर रेंज को क्वारंटीन बोमा साइट के रूप में चुना जा सकता है। यह देश का ऐसा पहला टाइगर रिजर्व होगा जहां बाघ, तेंदुए व चीते एक ही जगह देखे जाएंगे। 

भारतीय वन्य जीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) देहरादून की टीम ने चीते की बसाहट के लिए दो नए स्थान चिन्हित किए थे। उनमें गुजरात के बन्त्री ग्रासलैंड रिजर्व के अलावा सागर के इस टाइगर रिजर्व को शामिल किया गया है। डब्ल्यूआईआई भारत के चीता प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी भी है। अगले वर्ष तक यहां चीते आने की उम्मीद है। ऐसा होता है तो वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व देश का पहला ऐसा वाइल्ड लाइफ एरिया होगा जहां बिग केट फैमिली के तीन सदस्य एक साथ होंगे। अभी रिजर्व में टाइगर और तेंदुए की बसाहट है। चीतों के आने से इस परिवार की तीन प्रजातियां हो जाएंगी। 

डब्ल्यूआईआई ने देश में सबसे पहले सागर के इस टाइगर रिजर्व को चिह्नित किया था। वर्ष 2010 में यहां पहला सर्वे हुआ था। राष्ट्रीय बाध संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के डीआईजी डॉ. वीवी माथुर और डब्ल्यूआईआई के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एए अंसारी के साथ वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व की तीनों रेंज मुहली, झापन और सिंहपुर का दो दिन तक मैदानी मुआयना किया था।

राजस्थान या गुजरात नहीं, अब एमपी में ही बढ़ेगी चीता आबादी

एनटीसीए ने स्पष्ट किया है कि अगली बसाहट राजस्थान या गुजरात में नहीं होगी। चीतों की संख्या मध्यप्रदेश में ही बढ़ाई जाएगी। संभावना है कि अगले साल दक्षिण अफ्रीका से अगली खेप लाई जाए। अगर अफ्रीका से चीते नहीं आते, तो कूनो में जन्मे शावक, जो अगले साल तक एडल्ट हो जाएंगे, उन्हें नौरादेही शिफ्ट किया जाएगा। मंजूरी पहले से हैं, बजट अभी मिला है, पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) शुभ रंजन सेन ने बताया कि नौरादेही को शुरुआत से ही चीता आवास के रूप में चिह्नित किया गया था। जब कूनों में चीते लाए गए थे तभी सर्वे के आधार पर नौरादेही में शिफ्टिंग की मंजूरी लगभग मिल चुकी थी। जो बजट मिला है उससे 4 क्वारेंटाइन बोमा और 1 सॉफ्ट रिलीज बोमा के अलावा अन्य तैयारियां की जाएंगी।


घास मैदान, पर्याप्त आहार और बड़ा एरिया होने से संघर्ष का खतरा कम

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नौरादेही क्षेत्र में काफी पहले चीतों के प्राकृतिक वास के प्रमाण मिले हैं। यहां घास के खुले मैदान हैं। नौरादेही से गांवों के विस्थापन के साथ मैदान और फैल रहे हैं। यहां चीते लंबी दौड़ के साथ शिकार कर सकते हैं। टाइगर रिजर्व का कोर एरिया-1414 वर्ग किमी है। बफर एरिया- 925.120 वर्ग किमी का है। चीतों को रखने के लिए मैदान चिन्हित भी किए जा रहे हैं। यह क्षेत्रफल के लिहाज से प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है। टाइगर रिजर्व में चीतों को शिकार के लिए चिंकारा, चीतल व काले हिरण की पर्याप्त संख्या है। यही वजह है कि यहां बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है। चीतों की यहां बाघ-बाधिन से टकराव जैसी स्थिति बनने की आशंका नहीं है। बाघ बड़े जानवरों का शिकार करता है, जबकि चीता छोटे शाकाहारी वन्य जीवों से पेट भरता है। देश के किसी भी टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ व चीते एक ही जगह पर देखने नहीं मिलते। वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में ऐसा होने जा रहा है।

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

Sagar: मोतीनगर चौराहे पर दशकों से बॉटल नेक बना रहा सबसे बड़ा अतिक्रमण हटा: निगमायुक्त ने स्वयं खड़े होकर करायी कार्यवाही

Sagar: मोतीनगर चौराहे पर दशकों से बॉटल नेक बना रहा सबसे बड़ा अतिक्रमण हटा: निगमायुक्त ने स्वयं खड़े होकर करायी कार्यवाही


तीनबत्ती न्यूज:  26 अक्टूबर 2025

सागर: मोतीनगर चौराहा से संविधान चौक धर्मश्री सड़कमार्ग में मोतीनगर चौराहे के पास स्थित एक बड़ा अतिक्रमण दसकों से बॉटल नेक बनाकर यातायात सुगम बनाने में बाधक बन रहा था। मोतीनगर चौराहा से संविधान चौक धर्मश्री सड़कमार्ग चौड़ीकरण के दौरान निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ल राजकुमार खत्री ने समक्ष में खड़े होकर रविवार को उक्त अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही करायी। 

-------- 

वीडियो देखने क्लिक करे

मोतीनगर चौराहे पर हटाया गया अतिक्रमण

_________


दोपहर लगभग 12 बजे से 3 बजे तक चली इस कार्यवाही के दौरान दो जेसीबी और पोकलिन मशीनों की मदद से उक्त अतिक्रमण को गिराया गया। इसके साथ ही निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने धर्मश्री से शीतलामता तिराहा होते हुए मोतीनगर चौराहे तक रोड चौड़ीकरण में बाधक बन रहे समस्त अतिक्रमणों का नाप कराकर चिन्हाकन कराया। निगमायुक्त ने स्थानीय रहवासियों से स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने की अपील की। निगमायुक्त की पहल पर निशान लगने के बाद बहुत से स्थानीय रहवासियों द्वारा स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारम्भ किया गया और सड़क चौड़ीकरण व शहर विकास में सहयोग दिया जा रहा है। 



उल्लेखनीय है की मोतीनगर चौराहे से धर्मश्री की ओर जाने वाले मार्ग पर इस रोड के चौराहे से कनेक्टिंग पॉइंट पर लम्बे समय से उक्त अतिक्रमण के कारण यातायात समस्या और ट्रैफिक जाम की स्थिति लगातार निर्मित होती रहती थी। मोतीनगर चौराहा शहर का एक बड़ा चौराहा होने के बाबजूद इस रोड की ओर चौराहे पर बने इस बड़े अतिक्रमण के कारण एक बॉटल नेक बनता था इससे वाहनचालक अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान होते थे। मोतीनगर चौराहे के इस अतिक्रमण के हटने से व्यवस्थित लेफ्टटर्न सहित पर्याप्त चौड़ी रोड का निर्माण किया जा सकेगा। शहर में आवागमन को सुगम सरल बनाने हेतु विभिन्न प्रयासों के तहत यह भी एक सकारात्मक प्रयास है उक्त बॉटल नेक की समस्या को दूर करने और मोतीनगर चौराहे से धर्मश्री तक एक ओर से दूसरे ओर तक पर्याप्त चौड़ी व सुव्यवस्थित सड़क का निर्माण होने से नागरिकों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलने के साथ ही मोतीनगर चौराहे के स्वरूप में भी सकारात्मक परिवर्तन देखने मिलेगा चौराहे पर वाहनों का आवगमन सुगम होगा। चौड़ी सड़कों का फायदा स्थानीय रहवासियों के साथ शहर के विकास में महत्वपूर्ण है। यह मार्ग राजधानी भोपाल से आने वालों के शहर में प्रवेश का प्रमुख मार्ग है इसकी पर्याप्त चौड़ाई और व्यवस्थित निर्माण शहर के भीतरी स्वरूप को और बेहतर प्रदर्शित करेगा। निगमायुक्त ने स्थानीय रहवासियों से संवाद कर सड़क निर्माण हेतु आवश्यक स्थल तक अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाने की अपील की और सुरक्षित तरीके से अतिक्रमण को हटाकर शहर विकास में सहयोग करने हेतु कहा।

----------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 27 अक्टूबर से 02 नवंबर 2025 तक

Horoscope Weekly :  साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 27 अक्टूबर से  02 नवंबर 2025 तक


तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर ,2025


जय श्री राम 

मशहूर कवियत्री श्वेता पांडे जी ने लिखा है की-

मुश्किल थी संभलना ही पड़ा घर के वास्ते,

और घर से निकलना ही पड़ा घर के वास्ते,

मजबूरियों का नाम हमने शौक रख दिया,

और शौक बदलना ही पड़ा घर के वास्ते!

ऊपर की कविता का आशय है कि हमें अपने बाल बच्चों के लिए अपने को बहुत कुछ बदलना पड़ता है मुश्किलें आती हैं परंतु संभालना पड़ता है और आपकी इन्हीं मुश्किलों को पहले से बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आज आपके पास 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक के साप्ताहिक राशिफल को लेकर प्रस्तुत हूं।

इस सप्ताह सूर्य तुला राशि में, मंगल और बुध वृश्चिक राशि में, गुरु कर्क राशि में , शुक्र कन्या राशि में , शनि वक्री होकर मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में रहेंगे । 

यह सप्ताह बाद अद्भुत है । दो ग्रह अपनी नीच राशि में भ्रमण कर रहे हैं जबकि गुरुदेव उच्च राशि में और ग्रहों के सेनापति मंगल अपनी स्वयं की राशि में है ।

 आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में शुक्र नीच भंग राजयोग बना रहा है । इसके अलावा गुरु और चंद्रमा का संबंध भी कुछ विशेष तिथियों में गजकेसरी योग बना रहे हैं । गजकेसरी योग का मानसागरी में अद्भुत महत्व दिया हुआ है जिसके कारण आपको इस सप्ताह मकान बनाने में और सूर्य के नीच राशि में होने के उपरांत भी बहुत सारी क्षेत्र में सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं। आपके परिवार में आपका और आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ समस्या आ सकती है  । गलत रास्ते से धन आने का योग बन रहा है  ।  खर्चों में वृद्धि होगी ।दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  जीवन साथी के साथ वार्तालाप करते समय सतर्क रहें अन्यथा संबंधों में दूरी आ सकती है  । आपके थोड़े प्रयासों से आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अक्टूबर कार्यों को करने हेतु उपयुक्त है  ।  2 नवंबर को कोई भी काम के करने के पहले आपको पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का   पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि-

इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंधों में सुधार होगा  । आपके भाई-बहन आप द्वारा इच्छा जाहिर करने पर आपकी मदद भी कर सकते हैं । धन के मामले में इस सप्ताह आपको सतर्क रहना चाहिए ।  व्यापार में आपको पूर्णतया सतर्कता बरतनी पर चाहिए अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य से आपको इस सप्ताह कोई लाभ प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।   सूर्य द्वारा बनाए जा रहे नीच भंग राजयोग के कारण इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं  तथा  बीमारी से प्रयास करने पर मुक्ति पा सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  परंतु ऐसा आप द्वारा इच्छा जाहिर करने पर ही हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 अक्टूबर तथा 1 नवंबर कार्यों को करने हेतु लाभदायक हैं  ।  27 और 28 अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पर प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।

मिथुनराशि-

सूर्य द्वारा बन रहे नीचभंग राज योग के कारण इस सप्ताह आपके संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है । अगर आप चाहेंगे तो आपको संतान का  सहयोग भी मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  

आपके परिवार में आपके माता जी को छोड़कर के बाकी सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य से इस सप्ताह आप कोई भी उम्मीद ना रखें  । आपको कोई भी कार्य अपने परिश्रम के बल पर ही करना पड़ेगा  ।  धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपकी कुंडली में प्रबल शत्रुहन्ता योग बन रहा है । इस योग के कारण आपके थोड़े से प्रयास से ही आपके दुश्मन पराजित हो जाएंगे । अगर आपके कोई दुश्मन हो तो उनको पराजित करने के लिए आप इस सप्ताह का उपयोग करें  ।  इस सप्ताह आपको अपने प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहना चाहिए ।  अन्यथा आपकी प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अक्टूबर और 2 नवंबर की तारीख कार्यों को करने हेतु उचित है  ।  29 और 30 अक्टूबर को आपको कार्यों के करने के पहले पूरी सावधानियां बरतना चाहिए   ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि  काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलायें ।सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि-

यह सप्ताह आपके पुत्र के लिए ठीक-ठाक है  । आपके द्वारा इच्छा जाहिर करने पर आपको अपने पुत्र की मदद भी प्राप्त होगी  ।  भाग्य से आपको इस सप्ताह कोई विशेष हानि नहीं होनी है  ।  भाई बहनों के साथ  नीच भंग राजयोग के कारण संबंध ठीक रहेंगे । दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  माता जी को छोड़कर के परिवार में सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको अपने प्रतिष्ठा के प्रति इस सप्ताह सतर्क रहना चाहिए  ।  क्योंकि चतुर्थ भाव में नीच का सूर्य बैठा हुआ है ।  साथ ही चतुर्थ भाव का स्वामी शुक्र भी नीच का ही है  ।  अगर आप कर्मचारी अधिकारी हैं तो आपको अपने साथियों का सहयोग मिलेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अक्टूबर कार्यों को करने हेतु फलदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  अन्यथा आपके कार्यों में काफी बड़ी बाधा आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दाल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा अर्चना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंहराशि-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  धन आने का अच्छा योग है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो शुक्र के द्वारा निर्मित नीच भंग राजयोग के कारण धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है  ।  दुर्घटनाओं और शत्रुओं से आपको इस सप्ताह सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह शत्रु आपके खिलाफ कार्य कर सकते हैं । कार्यालय में भी आपको सतर्क रहना चाहिए ।  आपको अपने सहयोगियों से मामूली सहयोग ही मिल पाएगा  ।   भाग्य से आपको थोड़ा लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 अक्टूबर और 1 नवंबर कार्यों को करने के लिए फलदाई हैं । 29 और 30 अक्टूबर तथा 2 नवंबर कार्यों को संपन्न करने के मामले में आपके लिए कष्टदायक हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह आपको अपने व्यापार में लाभ हो सकता है । इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है । आपको इस सप्ताह अपने मन के अंदर से डर की भावना को निकालने का प्रयास करना चाहिए । भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे  ।  संतान से आपको थोड़ा बहुत सहयोग मिल सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी । शत्रुओं से सामान्य रूप से आपको डरने की आवश्यकता नहीं है ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु आपसे हार मान लेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अक्टूबर तथा 2 नवंबर कार्यों को करने हेतु उचित हैं  ।  31 अक्टूबर और 1 नवंबर को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी के साथ ही करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें और शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रों का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि-

अगर आप सरकारी अधिकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए  यह महीना उत्तम रहेगा । दशम भाव के में बैठे उच्च के गुरु के कारण आपके कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके आत्म विश्वास में कमी हो सकती है  ।   जीवनसाथी का आत्मविश्वास बढ़ेगा  ।  आपको मानसिक परेशानी संभव है  ।  कृपया डिप्रेशन और एंजायटी से सावधान रहें  ।   धन आने का सामान्य योग है । कचहरी के कार्यों में आपके सावधानी के कारण आपका बचाव होगा  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद  प्राप्त नहीं होगी  ।   दुर्घटनाओं से सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अक्टूबर कार्यों को करने हेतु शुभ है  ।   2 नवंबर को आपको कोई भी कार्य  सावधानी के साथ करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह भाग्य  अद्भुत रूप से आपका साथ देगा  ‌। भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आएगा  ।  धन लाभ होगा  ।  थोड़ा प्रयास करें , अच्छा लाभ भी हो सकता है । ऐसा शुक्र के द्वारा निर्मित नीच भंग राजयोग के कारण संभव है । आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा  ।  संतान से सामान्य संबंध रहेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।   ऐसा सूर्य के नीच भंग राजयोग के कारण होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक-तक चलेगी  ।  परिवार में आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 अक्टूबर और 1 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अच्छे हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि  प्रतिदिन प्रातः काल स्नान करने के उपरांत भगवान सूर्य को तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है भाग्य से सामान्य मदद मिल सकती है  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है  ।  परिवार में आपके पिताजी को छोड़कर सभी का स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है  ।  धनहानि की संभावना है  ।  व्यापार में सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपको अपने पार्टनर से सावधान रहना चाहिए ‌।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव रहेगा  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  उनको पराजित करने के लिए आपको प्रयास करना होगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अक्टूबर तथा 2 नवंबर कार्यों को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  इन तारीखों में आप जब भी कार्य करेंगे आपको सफलता प्राप्त हो सकती है  ।सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि-

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है । उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और उनके द्वारा किए गए कार्य सफल होंगे  ।  थोड़ा बहुत धन लाभ होने की उम्मीद भी है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो इस सप्ताह आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपके सहयोगी आपके साथ कुछ गड़बड़ कर सकते हैं  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा  ।  गलत रास्ते से धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए  29 और 30 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए हितकारी हैं  ।   27 और 28 तारीख को कार्यों के प्रति आपको सचेत रहना  चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि-

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है ।  कार्यालय में आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  अधिकारी आपके कार्यों से प्रसन्न रहेंगे  ।  धन आने की मात्रा सामान्य रहेगी अर्थात जैसा पिछले हफ्ते आ रही थी , वैसे ही रहेगी  । भाग्य से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  । नीच का सूर्य भाग्य भाव में विराजमान है  ।  यह  आपके भाग्य भाव को कमजोर करेगा  । नीच का  शुक्र अष्टम भाव में बैठकर नीच भंग राजयोग बना रहा है  ।  जिसके कारण आप दुर्घटनाओं से बच जाएंगे  ।  राहु लग्न में बैठकर नवम भाव को देख रहा है  ।  यह भी आपके भाग्य को कमजोर ही करेगा  ।  31 अक्टूबर और 1 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए प्रसन्नता दायक हैं । 29 और 30 अक्टूबर को आपके कार्यों में असफलता मिल सकती है  ।  इसलिए सचेत रहकर कार्यों को करें  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गायत्री मंत्र का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि-

यह सप्ताह आपके संतान के लिए काफी अच्छा हो सकता है ।  उनको प्रसन्नतादायक खबरें मिल सकती हैं ।  उनके द्वारा आपकी मदद की जा सकती है  ।  आपके जीवनसाथी को तनाव हो सकता है ।  उनके स्वास्थ्य में कोई दिक्कत आ सकती है ।  अष्टम भाव में बैठा सूर्य नीच का है ।  इस कारण दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं  ।  भाग्य भाव में अपनी ही राशि में मंगल देव विराजमान हैं ।  इसके कारण आपके भाग्य में थोड़ी वृद्धि हो सकती है । भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव रह सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अक्टूबर तथा 2 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  31 अक्टूबर तथा 1 नवंबर को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानीपूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive