बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

NNC शिविर। चयनित होगे गणतंत्र दिवस के लिए कैडेट्स,प्रशिक्षण जारी

NNC शिविर। चयनित होगे गणतंत्र दिवस के लिए  कैडेट्स,प्रशिक्षण जारी

सागर।  11 म.प्र. बटालियन एनसीसी सागर के तत्‍वाधान में आर्मी पब्लिक स्‍कूल (पुरानी बिल्डिंग) सागर में संयुक्‍त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर –XV पिछली 06 अक्‍टूबर से 15 अक्‍टूबर तक संचालित हो रहा है। जिसमे 421 कैडिट भाग ले रहे है। शिविर में सागर, दमोह, छतरपुर, रतलाम, छिन्‍दवाडा, रीवा, सतना, पन्‍ना, कटनी, सीधी, भोपाल एवं ग्‍वालियर के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, विंग के छात्र /छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहें हैं। इस शिविर में गणतंत्र दिवस 2020 नई दिल्‍ली हेतु समूचे प्रदेश के कैडेट्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
          शिविर मे प्रमुख रूप से रायफल डि्ल,फ्लेग एरिया, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में समूह नृत्‍य, समूह गान, बेले नृत्‍य आदि के साथ – साथ पीटी गेम्‍स, योगा एवं व्‍याख्‍यानों के द्वारा कैडेट्स ज्ञान में परिमार्जन करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उपरोक्‍त कार्यक्रमों में मध्‍यप्रदेश की सम्‍पूर्ण संस्‍कृति तथा संस्‍कारों का प्रदर्शन किया जाता है, जो राष्‍टी्य स्‍तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर नई दिल्‍ली में प्रस्‍तुत किया जाएगा। इस शिविर में चयनित कैडेट्स को आगामी 16 अक्‍टूबर 2019 से रायपुर मे आयोजित संचालनालय स्‍तर के शिविर में भेजा जायेगा।    
         उक्‍त कैम्‍प के कैम्‍प कमान अधिकारी कर्नल आर डी सिंह, मेजर यीशु मुदगल, सूबेदार मेजर अजीत सिंह, एनसीसी अधिकारी केप्‍टन ए सी जैन, केप्‍टन रामकुमारी ठाकुर, लेफ्टिनेंट भारत श्रीवास्‍तव, फर्स्‍ट आफीसर के के श्रीवास्‍तव, फर्स्‍ट आफीसर मनीष चौरसिया, सेकेण्‍ड आफीसर आर एस राजपूत, विवेक कुमार नेमा, राकेश सिंह राजपूत, पुष्‍पेन्‍द्र सिंह सूबेदार क्‍वार्टर मास्‍टर गुरजीत सिंह एवं पी आई स्‍टाफ आदि है, जिनके कुशल मार्गदर्शन में कैम्‍प संचालित हो रहा है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive