बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जुलाई में सागर शहर की वायु गुणवत्ता गुड कैटेगरी पाई गई

जुलाई में सागर शहर की वायु गुणवत्ता गुड कैटेगरी पाई गई

सागर ।  क्षेत्रीय अधिकारी  एसपी झा ने जानकारी दी है कि क्षेत्रीय कार्यालय मध्यप्रदेष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सागर में स्थापित एयर मॉनिटरिंग सेन्टर में लगातार हवा के पर्यावरण की जांच की जाती है। जिसमें डस्ट लेवल पीएम 10 एवं पीएम 2.5 तथा सल्फर डाय ऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड एवं कार्बन मोनोआक्साइड की जाँच की जाती है।
माह जुलाई 2020 में सागर शहर की परिवेशीय वायु गुणवत्ता दीनदयाल नगर मकरोनिया में नाईट्रोजन ऑक्साइड 12.3 माइक्रोग्राम, घनमी. (निर्धारित मात्रा माइकोग्राम, घनमी.), सल्फर डाय ऑक्साइड 3.4 माइकोग्राम, घनमी, निधारित मात्रा 80 माइकोग्राम, घनमी.), पार्टिकुलेट मैटर पी.एम.10 41.4 माइकोग्राम, घनमी. (निर्धारित मात्रा माइकोग्राम, घनमी.) पीएम 2.5 माइकोग्राम, घनमी. (निर्धारित मात्रा 60 माइक्रोग्राम, घनमी.), पाई गई है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



इसी प्रकार न्यू कॉलोनी तिली रोड में नाईट्रोजन ऑक्साइड 12.1 माइकोग्राम, घनमी. (निर्धारित मात्रा 80 माइकोग्राम, घनमी.) , सल्फर डाय ऑक्साइड 2.9 माइकोग्राम, घनमी.(निर्धारित मात्रा 80 माइक्रोग्राम, घनमी .) , पार्टिकुलेट मैटर पी.एम .10 44.8 माइक्रोग्राम, घनमी. (निर्धारित मात्रा 100 माइक्रोग्राम, घनमी .) , पीएम 2.5 11.9 माइकोग्राम, घनमी.(निर्धारित मात्रा 60 माइकोग्राम, घनमी), पाई गई है।
उपरोक्त के आधार पर सागर शहर की माह जुलाई 2020 में वायु गुणवत्ता (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 33.7 पाई गई है, जो गुड केटेगरी में आती है ।

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive