Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मन्त्री तुलसी सिलावट के वायरल वीडियो पर लिखा..कि घर की नई बहुरानी बटवारा करवाने पर तुली है.. ..पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू ने

मन्त्री  तुलसी सिलावट के वायरल वीडियो पर 
लिखा..कि घर की नई बहुरानी बटवारा करवाने पर तुली है.. ..पूर्व  भाजपा विधायक पारुल साहू ने

सागर। पूर्व भाजपा विधायक पारुल साहू एक बार फिर सोसल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर चर्चा में है। पारुल ने मन्त्री तुलसी सिलावट के एज वायरल वीडियो पर लिखा है। इस वीडियो में सिलावट ने ज्योतिरादित्य  सिंधिया को मुख्यमंत्री बताते हुए कहा है कि वे 15 दिनों में  उदघाट्न करने आएंगे। इस पर लिखा कि लगता है नई बहूरानी यानी भाजपा में आये सिंधिया समर्थक बटवारा कराना चाहते है। पारुल साहू ने सुरखी विधानसभा से टिकिट कटा था। उन्होंने इसके पहले वाले चुनाव में गोविंद सिंह राजपूत को हराया  था। श्री राजपूत के भाजपा में आने के बाद दोनों में अनबन बरकरार है। 

ये लिखा पारुल साहू ने 

"ऐसा लग रहा है कि घर की नई बहुरानी बटवारा करवाने पर तुली है 🤔 परम पूज्यनीय सर संघचालक आदरणीय मोहन भागवत जी ने भाजपा मे आ रहे लोगो की विचारधारा को लेकर चिंता जतायी ,
 ऐसा मैने प्रमुख समाचार पत्रो मे पढा था , पर जो कुछ भी हो रहा है वह गलती से की गयी गलती प्रतीत नहीं हो रही. जय श्री राम "

पढ़े क्या लिखा फेसबुक पेज पर पारुल ने 



पढ़े : मुख्यमंत्री  ने वर्चुअल कैबिनेट बैठक में लिए कई निर्णय
छोटे व्यापारियों को मिलेगा बिना ब्याज के 10 हजार रुपये तक का ऋण : राजस्व मंत्री श्री राजपूत* https://www.teenbattinews.com/2020/07/10_28.html


इसके पहले पूर्व विधायक पारुल साहू ने  मन्त्रिमण्डल के बटवारा को लेकर फेसबुक पर यह पोस्ट डाली थी। 

ये राजनीतिक दहेज़ प्रताड़ना कहीं तलाक का कारण ना बन जाये, मेरा शीर्ष नेतृत्व से निवेदन है कि जननायक मुख्यमंत्री #शिवराज जी के प्रति  आम जन में लगाव और सम्मान को इस तरह धूमिल नहीं किया जाये. उनके अनुभव, पार्टी के प्रति निष्ठा और कार्यकर्ताओं की भावना अनुरूप कोई भी निर्णय लेने के लिये आदरणीय मुख्यमंत्री जी को पूर्ण स्वतंत्रता दी जाये #political_divorce


एबीपी न्यूज़
 घण्टी बजाओ
कोरोना काल मे नेतागिरी के नियम क्यो नही...
देखे..सीएम शिवराज,पूर्व सीएम कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर मन्त्री तुलसी सिलावट ,गोविंद राजपूत  की  नेतागिरी...


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com