तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सागर: 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 15 हुए डिस्चार्ज, कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, रहेंगे होम क्वारंटाइन





सागर: 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 15 हुए डिस्चार्ज, कलेक्टर  की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई,  रहेंगे होम क्वारंटाइन 



सागर। सागर जिले में  कोरोना का कहर जारी है। आज  कुल 12 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें चार सरकारी कर्मचारी है। सतर्कता के तौर पर कलेक्टर दीपक सिंह ने भी  सेम्पल कराया उनकी रिपोर्ट  नेगेटिव निकली। 
आज एक उज्जैन से आये व्यक्ति के अलावा तीन बण्डा, सागर के रविदास वार्ड,रजाखेड़ी,रिमझरिया शिवाजी नगर, रविशंकर वार्ड, बाघराज वार्ड ,बालक काम्प्लेक्स और केंट क्षेत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वही 15 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर  650 और स्वस्थ्य मरीजो की संख्या 466 हो गई है। अभी तक कुल 35 की मौत हुई है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मन्त्री  तुलसी सिलावट के वायरल वीडियो पर  लिखा कि...... घर की नई बहुरानी बटवारा करवाने पर तुली है.. ..
पूर्व  भाजपा विधायक पारुल साहू ने 



कलेक्टर की दीपक सिंह की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट नेगेटिव आई , कलेक्टर होम क्वारंटाइन  रहेंगे  

कलेक्ट्रेट कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की  कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव  पाई जाने के पश्चात कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सेम्पल देकर कोरोना की जांच कराई थी जो नेगेटिव आई है किंतु एहतियात के तौर पर कलेक्टर श्री सिंह होम क्वारंटाइन  हो गए हैं । कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि बुधवार को होने वाली समस्त बैठके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएंगी  ।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive