बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : अगस्त माह के पहले दिन सात कोरोना मरीज निकले, जुलाई माह में आये थे 34 कोरोना संक्रमित




SAGAR : अगस्त माह के पहले दिन सात कोरोना मरीज निकले, जुलाई माह में आये थे 34 कोरोना संक्रमित

सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण 
अभी नियन्त्रित नही हुआ है। हालांकि लगातार घटते मरीजो के कारण सागर अनलॉक कर दिया गया है।
आज अगस्त माह के पहले दिन सात कोरोना के केस मिले । इनमे तीन 18 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल है। 
जुलाई माह में 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये थे।  धीरे धीरे कोरोना की रफ्तार बढ़ने से  प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। हालांकि वेक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन भीड़भाड़ और आयोजनों पर नियंत्रण नही हो पा रहा है। जुलाई माह में निकले मरीजो में सर्वाधिक 18 साल से कम और 30 साल के भीतर के आयु वर्ग के है।
बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज की वायोरालाजी लैब के नोडल अधिकारी डॉ सुमित रावत ने बताया कि जुलाई माह में  30 से अधिक मरीज निकले है। सतर्क रहने की जरूरत है। इनमे बुजुर्गो की संख्या कम है। लेकिन 18 साल से कम और 30 साल के भीतर के लोग ज्यादा है। 
यहां बता दे सागर जिले में  जून
माह तक कुल संक्रमित मरीजों की
संख्या 16826 थी।  जो जुलाई माह के
अंत में 16860 पर पहुंच गई है। 15
जुलाई तक यह आंकड़ा 17 मरीजों का
था, वहीं माह के अंतिम 15 दिनों में
भी इतने ही मरीज और सामने आए
हैं। पिछले एक हफ्ते में रफ्तार बढ़ी है।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

1 comments:

Archive