बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

साप्ताहिक राशिफल :22 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :22 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक
★ पण्डित अनिल पांडेय

जय मां शारदा। रामचरितमानस मे गुरु वशिष्ठ ने कहा है  "सुनहु भरत भावी प्रबल , बिलख कह्ये मुनि नाथ । हानि लाभ जीवन मरण यश अपयश विधि हाथ"
इससे ऐसा प्रतीत होता है कि हमारे जीवन में घटने वाली अधिकांश घटनाएं पहले से निश्चित होती है। परन्तु अगर इन घटनाओं के बारे में हमें पहले से आभास हो जाए तो हम अपने बुद्धि बल से इनमें से अधिकांश घटनाओं के प्रभाव में कमी या वृद्धि कर सकते हैं। पहले से निश्चित घटनाएं हमारा प्रारब्ध होती हैं और उन में होने वाला परिवर्तन हमारा कर्म फल होता है। घटनाओं को पहले से जानने का कार्य हमारा राशिफल के माध्यम से करते हैं और आज हम आपके सामने  22 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के अगहन कृष्ण पक्ष की तृतीया से अगहन कृष्ण पक्ष की नवमी तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए हैं।
इस सप्ताह चंद्रमा मिथुन राशि के बाद कर्क एवं  सिंह राशि से होते हुए सप्ताह के अंत में 28 तारीख को 11:13 रात से कन्या राशि में प्रवेश करेगा। इस सप्ताह राशि वृष राशि मंगल तुला राशि में सूर्य और बुध वृश्चिक राशि शुक्र धनु राशि में शनि मकर राशि में एवं गुरु कुंभ राशि भ्रमण करेंगें।
आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों को अपने कार्यालय में इस सप्ताह कई सफलताएं मिलेंगी । यह सभी सफलताएं आपके द्वारा किए हुए परिश्रम एवं कर्म के कारण मिलेगी । भाग्य का इसमें कोई योगदान नहीं होगा। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है। आपके व्यापार में कमी हो सकती है परंतु धन आने की गति सामान्य ही रहेगी।
सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 24, 25 और 26 नवंबर  ।
शेयर खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु  शुभ दिनांक :-24:,25 एवं 26 नवंबर
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- शुक्रवार के दिन किसी मंदिर में जाकर किसी विद्वान ब्राह्मण को चावल का दान दें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बृहस्पतिवार

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
वृष राशि के जातकों के जीवनसाथी के लिए यह  बड़ा उपयुक्त समय है। इनको जीवन के हर क्षेत्र में सफलताएं मिलेंगी । वृष राशि के जातकों के सभी प्रकार के शत्रु आपके प्रयासों से समाप्त हो सकते हैं । भाग्य आपका साथ देगा । आपके जो पुराने कार्य पड़े हुए हैं और नहीं हो रहे हैं उनमें से कुछ कार्य एकाएक आपके द्वारा बगैर कोई परिश्रम किए हो जाएंगे।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 27 और 28 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-27 और 28 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- मंगलवार को व्रत रखें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-शनिवार

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राष्ट्रीय अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव इस सप्ताह आ सकते हैं परंतु विवाह तय होने में अभी बाधाएं हैं। आपको इस सप्ताह अपने संतान से सहयोग कम प्राप्त होगा छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी भाग्य सामान्य है । इस सप्ताह शत्रु आप पर हावी नहीं हो पाएंगे । मामूली धन आने का योग है।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 22 और 23 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-22 और 23 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- शनिवार का व्रत करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अच्छे धन प्राप्ति का योग है । अविवाहित जातकों के शादी में इस सप्ताह बाधा आ सकती है। जनप्रतिनिधियों के लिए जनता में सम्मान में कमी आएगी । कार्यालय में आपका दबदबा बढ़ेगा। इस सप्ताह भाग्य की वजह से कोई कार्य होना संभव नहीं है। छाती के आस पास की कोई बीमारी हो सकती है।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 24, 25 और 26 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-24 ,25 और 26 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-22, और 23 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:-शनिवार का व्रत करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा अर्चना करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-शनिवार

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के  जातकों की इस सप्ताह जनता में लोकप्रियता बढ़ेगी । लोग उनको पसंद करेंगे । माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । माताजी का पूरा  प्यार आप को मिलेगा । कार्यालय में आप का दबदबा रहेगा परंतु आपको अपने अधिकारियों से बातचीत करने में वाणी पर कंट्रोल करना चाहिए । सिंह राशि के जातक जो कि अभी अविवाहित हैं उनके लिए बहुत अच्छे प्रस्ताव आएंगे । छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 27 और 28 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-27 और 28 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-24 25 और 26 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- अपने घर की बनी पहली रोटी गौमाता को खिलायें।
सप्ताह का शुभ दिन :- रविवार

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों को अपने भाई बहन से इस सप्ताह सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य आपका साथ देगा। अगर आपका प्रमोशन होने वाला है तो वह इस सप्ताह हो सकता है। धन के आने की मात्रा में कमी आएगी । पेट में पीड़ा हो सकती।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 22 और 23 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-22 और 23 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-27 और 28 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:-काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-शनिवार

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति होगी । उनको संतान का सहयोग मिलेगा । जनता में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । गुप्त शत्रु बनेंगे । आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है । कार्यालय में आप की स्थिति ठीक रहेगी।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 24 ,25 और 26 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-24 ,25 और 26 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-पूरा सप्ताह ठीक है।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- भगवान शिव का अभिषेक करवाएं ‌।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार और शुक्रवार।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि  के जातकों के लिए  यह सप्ताह निश्चित रूप से लाभदायक रहेगा। आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा ।आपके खर्चों में कमी आएगी । धन प्राप्ति भी कम ही होगी । व्यापार में उन्नति होगी । जनता में आपका यश सामान्य रहेगा । भाग्य आपका ठीक-ठाक साथ देगा । शत्रु परास्त होंगे । संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 27 और 28 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-27 और 28 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-22 और 23 नवंबर
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- प्रतिदिन स्वयं या किसी विद्वान ब्राह्मण से गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करवाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। शादी के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । प्रेम संबंधों में भी आपको इस सप्ताह कामयाबी मिल सकती है । भाई बहनों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे । धन आने का योग है । खर्चे में कमी आएगी । कार्यालय में आपका समय संघर्ष के साथ कटेगा । संघर्ष में आपकी विजय होगी। 
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 22 और 23 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-22 और 23 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-24 ,25 और 26 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करें।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- किसी को ही कोढ़ी को अपनी पुरानी बनियान पहनायें और दान दे।
सप्ताह का शुभ दिन :-सोमवार और मंगलवार

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस बहुत उत्तम रहेगा । इस सप्ताह उनको बहुत सारे उत्तम फल  प्राप्त होंगे। इस सप्ताह आपको अच्छे धन की प्राप्ति होगी । कार्यालय में आपका वाद विवाद हो सकता है ।  वाद-विवाद से बचें । संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा ।व्यापार में उन्नति होगी।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 24 ,25 और 26 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-24 ,25 और 26 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-22 ,23 ,27 और 28 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- मंगलवार को व्रत रखें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
सप्ताह का शुभ दिन :-बुधवार और शुक्रवार

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों का कार्यालय में  मान सम्मान बढ़ेगा । खर्चों में कमी आएगी । स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । व्यापार अच्छा चलेगा । जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। संतान से सहयोग प्राप्त होगा । भाग्य से कम मदद मिलेगी । परंतु अगर आप परिश्रम करेंगे तो  आपका कार्य सफल होगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने का योग है । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 27 और 28 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-27 और 28 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :- 24 ,25 एवं 26 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- भगवान शिव का दूध से अभिषेक करवाएं।
सप्ताह का शुभ दिन :-शनिवार

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह मीन राशि के जातकों का भाग्य प्रबल है । उनके कई कार्य भाग्य के मदद से निपट सकते हैं । खर्चे बढ़ेंगे। व्यापार में उन्नति होगी । धन की अच्छी प्राप्ति भी हो सकती है । कार्यालय में आप की स्थिति में तनाव आ सकता है । लंबी यात्रा का भी योग है । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है।
कार्य में सफलता प्राप्त करने हेतु शुभ दिनांक :- 22 और 23 नवंबर  ।
शेयर आदि खरीदने जैसे रिस्क के कामों हेतु शुभ दिनांक :-22 और 23 नवंबर।
सावधानी पूर्वक कार्य करने का समय :-27 और 28 नवंबर।
दुष्ट शक्तियों से लड़ने का उपाय:- पक्षियों को दाना चुगावें।
सप्ताह का शुभ दिन :-रविवार।

पिछले सप्ताह 20 तारीख को गुरु का मकर राशि कुंभ राशि में प्रवेश  हुआ था । गुरुदेव के राशि परिवर्तन के कारण कर्क कन्या वृश्चिक और मीन राशि के लिए खर्चे बढ़ेंगे । परंतु यह सभी खर्चे किसी अच्छे कार्य के लिए होंगे । यह भी संभव है व्यक्ति का स्थानांतरण हो और दो जगह पर गृहस्ती हो जाने कारण खर्चे में वृद्धि हो। ऐसे जातकों को चाहिए अपनी कुंडली किसी योग्य ब्राह्मण को दिखाकर गुरु के खराब प्रभाव को ठीक करने के लिए उपाय करें ।
आप सभी से अनुरोध है कि कृपया अपने मित्रों को आसरा ज्योतिष चैनल को सब्सक्राइब करने हेतु प्रेरित करने का कष्ट करें। आप से यह भी अनुरोध है अपने कमेंट आवश्यक रूप से कमेंट बॉक्स में दें। मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि वह आपको सुखी स्वस्थ और सानंद रखें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 7566503333
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive