तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

स्वच्छता किट का वितरण किया किशोरी बालिकाओं को

स्वच्छता किट का वितरण किया किशोरी बालिकाओं को

सागर।  कासा एवं कैड संस्था द्वारा स्वच्छता किट का वितरण किशोरी बालिकाओं को किया गया एवं वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित कर वैक्सीनेशन सेंटर पर लाकर वैक्सीनेशन कराया गया । स्वच्छता किट में बालिकाओं के लिए सेनेटरी पैड साबुन हैंड वास मास्क सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण किया गया और स्वयं को साफ सुथरा रख कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया यह कार्यक्रम 4 गांव में चलाया गया। जिसमें 23 नवंबर को मैन पानी एवं मझगुंवा एवं 24 नवंबर को बेरखेड़ी सुवंश से लहरा गांव में अभियान चलाया गया साथ ही आजीविका मिशन के तहत संस्था द्वारा ₹5000 का जो आर्थिक सहायता जिन लोगों को प्रदान की गई ।उनके घर जाकर उनके द्वारा शुरू व्यवसाय के बारे में पूछा गया और आर्थिक सहायता के लिए उन लोगों ने संस्था का धन्यवाद भी किया दो दिवसीय कार्यक्रम में कासा संस्था से अरूणिका सीएमएचओ से डी एच ओ 1 अचला जैन  ए एच एम रंजना अवस्थी जी एमपीडब्ल्यू मुन्ना लाल चौरसिया  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा यादव आशा कार्यकर्ताओं बबीता हर बार रामसखी अनीता नेहा प्राइमरी स्कूल की प्रधान अध्यापक आशालता अहिरवार एवं बेरखेड़ी वंश के सहायक सचिव जगदीश अहिरवार एवं वैक्सीनेशन को आए ग्रामीण महिलाएं एवं किशोरी बालिकाएं महिला श्रम शक्ति सेवा संस्थान से रेखा राजपूत जी सामाजिक कार्यकर्ता जयश्री चढ़ार एवं उत्तम अहिरवार कपिल ठाकुर जी उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive