बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : पुलिस ने लग्जरी कार से एक लाख 60 हजार रु की अवैध देशी शराब पकड़ी

SAGAR :  पुलिस ने लग्जरी कार से एक लाख 60 हजार रु  की अवैध देशी शराब पकड़ी


सागर। सागर जिले में अवैध शराब की तस्करी जोरो पर है। जिले की केसली पुलिस ने एक  इनोवा कार MP20T5561 से 32 पेटी देशी लाल मशाला शराब कीमती 1,60,000 रूपये
की जब्त की है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक  तरूण नायक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध जुआ, सट्टा, हथियार एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना केसली अंतर्गत जिला नरसिंहपुर एवं जिला रायसेन की सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध शराब परिवहन की सूचनाओं को दृष्टिगत रखते हुये आज थाना केसली अंतर्गत चौकी टडा में रात्रि वाहन चैकिंग लगाई गई जो चैकिंग के दौरान सिल्वानी रायसेन तरफ से सफेद रंग की इनोवा क्रमांक MP 20 T 5561 आई । जिसे रोकने का प्रयास किया तो इनोवा गाडी का चालक अपनी गाड़ी को तेज गति से लेकर भागा जिसका पलिस दवारा पीछा किया तो इनोवा गाडी का चालक अपनी गाडी को वन देवी मंदिर के पास जंगल के बीच में रोड पर खड़ी कर भाग गया। गाडी तलाशी ली तो इनोवा गाडी क्रमांक MP20T5561 में कुल 32 पेटी देशी लाल मशाला शराब के अवैध रूप से रखे मिले जो मौके पर इनोवा गाडी क्रमांक MP 20 T 5561 कीमती करीबन 5,00,000 रुपये एवं 32 पेटी देशी लाल मशाला शराब कल 288 बल्क लीटर कीमती 1,60,000 रूपये कुल कीमती 6,60,000 रुपये की जप्त कर इनोवा गाडी के चालक के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त रेड कार्यवाही में - थाना प्रभारी निरी. कृपाल सिंह मार्को, चौकी प्रभारी
टूडा उनि धर्मेन्द्र गुर्जर, सउनि पदम सिंह, सउनि बलवंत सिहं, प्रआर. 960 सुधीर
रिछारिया, प्रआर. 1115 सेवकराम तिवारी, आर. 1511 संतोष, आर. 1175
हुकुमसिंह,आर. 901 नीलेश चालक राजकमार जैन की सराहनीय भूमिका रही हैं। 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive