Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पीएम आवास योजना के 57 डिफाल्टरो के बैंक खाते होंगे फ्रीज : नहीं बनाया मकान: अभी तक 222 डिफाल्टर मिले

पीएम आवास योजना के 57 डिफाल्टरो के बैंक खाते होंगे फ्रीज : नहीं बनाया मकान: अभी तक 222 डिफाल्टर मिले


तीनबत्ती न्यूज:  25 अक्टूबर 2025

सागर: नगर पालिक निगम सागर अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राही जिन्हें आवास निर्माण हेतु किश्त की राशि प्रदान की गई परन्तु उन्होंने आवास निर्माण प्रारम्भ नहीं कराया, उनका सर्वे नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के निर्देश पर किया जा रहा है सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा दी गई रिपोर्ट अनुसार 57 हितग्राही ऐसे हैं जो शहर से बाहर अन्यत्र चले गए हैं इन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं कराया है।

यह भी पढ़ेंSagar: पीएम आवास की किश्त मिलने के बाद भवनो का निर्माण नहीं हुआ : 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के खाते फ्रीज करने के निर्देश

 नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने शहर से बाहर जाने वाले ऐसे सभी 57 डिफाल्टर हितग्राहियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न बैंकों में उनके खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राहियों की जांच की जा रही है जिन्होंने किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद भी अपने आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है  तथा ऐसे सभी हितग्राहियों को निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए थे फिर भी 165 हितग्राहियों के अलावा इन 57 हितग्राहियों के द्वारा भी आवास निर्माण का कार्य  अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया तथा शहर से बाहर चले गए हैं।

उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बी एल सी घटक के अंतर्गत ढाई लाख रुपए की राशि से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए  थे कि आवास निर्माण के लिए किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ न करने वाले हितग्राहियों को आवास निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु नोटिस जारी किए जाएं। नोटिस देने के बाद भी हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। नगर निगम आयुक्त द्वारा ऐसे डिफाल्टर हितग्राहियों के विभिन्न बैंकों में खाते फ्रीज कराने की कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित इंजीनियर को दिए हैं ।


-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

कलेक्टर के निर्देश का असर : सभी कृषि मंडियों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

कलेक्टर के निर्देश का असर : सभी कृषि मंडियों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे 


तीनबत्ती न्यूज:  25 अक्टूबर 2025 

सागर: कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश का तत्काल असर देखने को मिला जब जिले की सभी कृषि मंडियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य किया गया। सीसीटीवी कैमरे लगने से किसान भाइयों को सोयाबीन एवं मक्का की उपार्जन में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करने पड़ेगा क्योंकि सभी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी स्मार्ट सिटी के सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर से इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी


कलेक्टर श्सदीप जी आर ने कहा कि किसान भाईयों की सुविधा के लिए चलाई गई भावांतर योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और उनका समय पर सोयाबीन का उपार्जन हो और सभी व्यवस्थाएं आवश्यक सुनिश्चित की जा सके इसके लिए उन्होंने कहा कि सभी कृषि मंडियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है जिससे कि उनकी सुरक्षा की जा सके और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। 


कलेक्टर  संदीप जी आर ने समस्त किसान भाइयों से अपील की है कि वह अपने सोयाबीन की उपज को कृषि मंडियों में लेकर आएं और अपना उपार्जन योजना के अंतर्गत करें। उन्होंने कहा कि सभी पात्र किसान भाइयों के द्वारा पंजीयन किया जा चुका है और आप सभी आज से प्रारंभ हुए भावांतर योजना के माध्यम से खरीदी प्रारंभ की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी किसान भाई मंडी में आने के पहले अपना पंजीयन क्रमांक, आधार क्रमांक लेकर मंडी में आए और आसानी से उपार्जन कराएं।


-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

रोटरी डायग्नोस्टिक सेंटर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा संकल्प लेकर कार्य करें -- मंत्री प्रहलाद पटेल ▪️सागर संभाग के अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ

रोटरी डायग्नोस्टिक सेंटर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा संकल्प लेकर कार्य करें -- मंत्री प्रहलाद पटेल

▪️सागर संभाग के अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ




तीनबत्ती न्यूज :  25 अक्टूबर 2025 

सागर: रोटरी क्लब सागर द्वारा संचालित संभाग के अत्याधुनिक रोटरी डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक  शैलेंद्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष  गौरव सीरोठिया, सर्वजीत सिंह,  आकाश बजाज, रोटेरियन मुकेश साहू, डा आदित्य सिंह पटेल, स्वर्णलता खन्ना, डा नैंसी पटेल ,सचिन चतुर्वेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के.वी., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, श्रीमती ज्योति पांडे, सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, रोटरी क्लब सदस्य एवं नागरिक उपस्थित रहे।


मुख्य अतिथि मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि रोटरी क्लब का यह संकल्प स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सागर शहर सहित संपूर्ण बुंदेलखंड के नागरिकों को अब अत्याधुनिक जांच सुविधाएं एक ही छत के नीचे सुलभ होंगी। पहले जिन जांचों में सात दिन लगते थे, अब वे मात्र तीन दिनों में पूरी होंगी, वह भी 20% की छूट के साथ। यह कदम मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ा राहत भरा होगा।


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रोटरी क्लब को “समाजसेवा और जनसेवा का पर्याय” बताया। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा संचालित यह केंद्र जनता को समय पर जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगा। रोटरी जहां जुड़ता है, वहां सेवा अपने आप आ जाती है।

विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि यह केंद्र सागर की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा। अब नागरिकों को जटिल जांचों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह सस्ता, सुलभ और सटीक जांच का भरोसेमंद केंद्र बनेगा।



डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक आकाश बजाज एवं मुकेश साहू ने बताया कि केंद्र में नवीनतम तकनीक की फुली ऑटोमेटिक मशीनें स्थापित की गई हैं। यहां एक ही छत के नीचे इको, फार्मेसी, डॉक्टर ओपीडी, ब्लड बैंक सहित सभी जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विशेष रूप से मॉलेक्युलर पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और कैंसर जांचें, जो पहले सागर में संभव नहीं थीं, अब यहीं की जा सकेंगी। रिपोर्ट मात्र 2 से 3 दिनों में उपलब्ध होगी। सभी जांचें एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ. नैंसी के सुपरविजन में की जाएंगी, जिससे परिणाम सटीक और विश्वसनीय रहेंगे।बहुत जल्दी ब्लड बैंक भी स्थापित क्या जायेगा।


ये रहे मौजूद

इस अवसर पर डॉ. एन.एस. मौर्य, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भूपेंद्र अहिरवार, अंशुल सिंह परिहार, रोटरी क्लब के कर्नल महेंद्र मिश्रा, संजीव पटेल, सुखदेव सिंह घुम्मन, राज अरोड़ा, मधुसूदन जी, सुरजीत देवलिया, डॉ जनार्दन जादव, देवेश, आशीष, अभिषेक जैन, नमन जैन, अमित जैन, सोनम समैया,अंकुर अग्रवाल, नमन समैया, सिद्धार्थ जैन, प्रिंस जैन, ऋतुराज जैन , रीतेश , पलक अग्रवाल , दीपक मिश्रा, शैलेंद्र सोनी सहित अलग-अलग प्रांत के पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  



Share:

Sagar : कार्बाइड गन पर सख्ती कलेक्टर ने पटाखा दुकानों का किया किया निरीक्षण

Sagar : कार्बाइड गन पर सख्ती कलेक्टर ने पटाखा दुकानों का किया किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज:  24 अक्टूबर 2025

सागर: कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने प्रतिबंधित कार्बाइड गन के संबंध में आज आतिशबाजी विक्रेता रमेश ताला वाला भाग्योदय की गोदाम पहुंचकर निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि इस प्रकार की गन का न तो स्टोर हो और न किसी प्रकार का विक्रय हो अन्यथा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संपूर्ण आतिशबाजी भण्डारण केन्द्र का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही फायर उपकरण की टेस्टिंग भी कराई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, एसडीम श्री अमन मिश्रा, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, श्री राहुल गौंड़ मौजूद थे।



कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कार्बाइड गन से होने वाली दुर्घटना और संभावित खतरों से बचाव हेतु संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने क्षेत्र में कार्बाइड गन के उपयोग को रोकने के लिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाएं। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कार्बाइड गन के निर्माण, भंडारण, विक्रय और इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें।


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि हाल ही में कैल्शियम कार्बाइड गन से होने वाली दुर्घटनाओं और उससे बच्चों के घायल होने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच, बच्चों की आंखें खराब होने की खबर के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्बाइड गन के उपयोग पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने कहा कि सागर में भी कार्बाइड गन से होने वाले खतरों से बचाव के लिए  अधिकारियों को बाजारों के निरीक्षण करने और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कार्बाइड गन को बनाते, बेचते और उपयोग करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


मुख्यम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे एवं डॉ. प्रवीण खरे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर ने बताया कि कार्बाइड गन का असर आंखों और शरीर के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। बच्चों और युवाओं में इसकी वजह से आंखों की चोटों के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। डॉ. प्रवीण खरे ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की आंखों में कार्बाइड गन की चिंगारी या धुआं चला जाए, तो सबसे पहले आंखों को 15-20 मिनट तक हल्के पानी से धोएं। पानी बहाते समय प्रेशर बहुत ज्यादा न रखें। अगर व्यक्ति कॉन्टैक्ट लेंस पहने हुए है, तो उसे तुरंत निकाल दें। आंख धोते समय मुंह खुला रखें, ताकि गैस का दबाव कम हो, लेकिन आंखों पर दबाव न डालें और न ही किसी कपड़े या वस्तु से ढकें। साथ ही बिना देर किए निकटतम नेत्र चिकित्सक के पास जाएं।

-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

Sagar: पीएम आवास की किश्त मिलने के बाद भवनो का निर्माण नहीं हुआ : 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के खाते फ्रीज करने के निर्देश

Sagar: पीएम आवास की किश्त मिलने के बाद भवनो का निर्माण नहीं हुआ : 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के खाते फ्रीज करने के निर्देश


तीनबत्ती न्यूज: 24 अक्टूबर ,2025

सागर। नगर निगम आयुक्त  श्री राजकुमार खत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ न करने पर 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न बैंकों में उनके खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम क्षेत्र स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राहियों की जांच की गई थी जिन्होंने किश्त की राशि प्राप्त होने के बावजूद भी अपने आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया था, ऐसे सभी हितग्राहियों को निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए नगर निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए थे फिर भी 165 हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य  अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया।

निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बी एल सी घटक के अंतर्गत ढाई लाख रुपए की राशि से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त  की राशि प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवास निर्माण के लिए किश्त की राशि प्राप्त होने  के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ न करने वाले  हितग्राहियों को आवास निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने हेतु नोटिस जारी किए गए थे। उसके बाद भी 165 हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। नगर निगम आयुक्त द्वारा ऐसे 165 डिफाल्टर हितग्राहियों के विभिन्न बैंकों में खाते फ्रीज कराने की कार्रवाई की ।

-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  


Share:

Sagar: संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण : अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Sagar: संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण : अतिक्रमण हटाने के निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज :  24 अक्टूबर 2025

सागर: संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा सड़कमार्ग के चौड़ीकरण कार्य का निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  राजकुमार खत्री ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की शहर में आवागमन को सुगम सरल बनाने हेतु सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है चौड़ी सड़कों का फायदा स्थानीय रहवासियों के साथ शहर के विकास में महत्वपूर्ण है। 

_____________.

वीडियो देखने क्लिक करे

नगर निगम कमिश्नर सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

____________


यह मार्ग राजधानी भोपाल से आने वालों के शहर में प्रवेश का प्रमुख मार्ग है इसकी पर्याप्त चौड़ाई और व्यवस्थित निर्माण शहर के भीतरी स्वरूप का परिचय प्रदान करेगा। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के तहत बनाई जा रहीं सीसी रोड, नालियों सहित यहां की बिल्डिंग लाईन की जानकारी संबंधित इंजिनियर्स से लेते हुए कहा की संविधान चौक धर्मश्री से मोतीनगर चौराहा सड़कमार्ग के चौड़ीकरण में आ रही सभी बिल्डिंग की परमिसन नक्से आदि चेक करें और चौड़ीकरण में बाधक अतिक्रमण हटाएं। उन्होंने स्थानीय रहवासियों से संवाद कर सड़क निर्माण हेतु आवश्यक स्थल तक अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाने की अपील की और सुरक्षित तरीके से अतिक्रमण को हटाकर शहर विकास में सहयोग करने हेतु कहा।


-------------

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


  

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive