बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

अवैध रेत उत्खनन,खेतो में से ट्रेक्टर निकलने से किसान परेशान,खनिज विभाग ने जब्त की पोकलेन/जेसीबी मशीन

अवैध रेत उत्खनन,खेतो में से ट्रेक्टर निकलने से किसान परेशान,खनिज विभाग ने  जब्त की पोकलेन/जेसीबी मशीन
सागर।  सागर जिले के  बीना में नदी से अवैध उत्खनन जारी है । इस उत्खनन से किसान भी परेशान है। उनके खेतो में से रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली निकलती है जिससे फसलों को नुकसान भी हो रहा है । बीना क्षेत्र में दर्जनों दफा कार्यवाहि होने के वावजूद माफिया सक्रिय है।
बीना के  लखाहर गांव मे  ऐसा ही हो रहा है ।  प्रशासन ने बेतबा से रेत केअबॆध खनन पर खनिज विभाग ने कार्रवाई की ओर पोकलीन व जेसीबी मशीन सहित रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली जप्त किये।बीना  के लखाहर गांव मे रेत माफिया के द्वारा अवेध खनन की शिकायत जब सीएम तक पहुंची तो कुंभ कर्णी नींद से जागकर खनिज विभाग के अधिकारी नदी पर पहुँचे।ऒर एक पोकलीन मशीन व जेसिबी जप्त कर चले गये।
 खनिज अधिकारी सागर आर के कैथल के अनुसार सूचना मिलने पर मशीनों की जब्ती की है । इनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
उधर  रेत माफिया छोटे छोटे किसानो के खेतो से रास्ता बनाकर उनकी फसलो कॊ चॊपट कर रहे।इस क्षेत्र के किसान बताते है कि  रेत माफिया द्वारा गोली मारकर  जान से मारने की धमकी देते है । इसलिते किसान रेत माफिया का नाम लेने से डरते है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive