बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कांग्रेसी नेता कर रहे हैं खाद की कालाबाजारी,पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह ने लगाया आरोप, मंच से जलाए बिजली बिल

कांग्रेसी नेता कर रहे हैं खाद की कालाबाजारी,पूर्व गृहमन्त्री भूपेंद्र सिंह ने लगाया आरोप, मंच से जलाए बिजली बिल
सअगर ।पूर्व गृहमन्त्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस की सरकार पर लगाया खुरई में किसान व गरीबों  के हित के लिए आयोजित  कांग्रेस सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन में शामिल हजारों की संख्या में आम जनों के बीच कही,रैली निकालकर तहसील परिसर में सभा को संम्बोधित करते हुए विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि  किसानों को 2 लाख कर्ज माफी का झांसा देकर सरकार बना ली इस चक्कर मे सम्मानित किसान भी डिफाल्टर हो गया ।पर आज तक किसी का भी कर्ज माफ नहीं हुआ। सरकारों को खाद की डिमांड पहले बनाना पड़ती है, इस सरकार के मंत्री व अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया।खाद की कमी का रोना रोने वाली सरकार बताए बाजार में तो यूरिया है सरकार के पास क्यों नहीं है।सरकारी खाद प्राइवेट दुकानों से बेचा जा रहा है साथ में शर्त डी ए पी भी लेना पड़ेगा इस तरह किसानों को परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस के नेता खाद की कालाबाजरीमे लगे है।
आमरण अनशन करेंगे ,आवास की राशि को लेकर
उन्होंने कहाकी आवास योजना का रुका हुआ पैसा 25 दिसम्बर तक खातों में नहीं डाली गई तो  नगरपालिका के सामनेआमरण अनशन करूँगा।महामहिम राज्यपाल के नाम विधान सभा में 20 बिंदुओं की समस्याओं का ज्ञापन एस डी एम वर्मा को सौंपा।जिसके बिजली के बिल ज्यादा हैं, वो बिल न भरें यह कहते हुए विरोध स्वरूप बिजली के बिल भी भूपेन्द्र सिंह ने जलाए
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive