बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

भारतीय सेना और अफगानिस्तान सेना का महार रेजिमेंट केद्र, सागर में संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास

भारतीय सेना और अफगानिस्तान  सेना का महार रेजिमेंट केद्र, सागर में संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास
सागर। महार रेजिमेंट केन्द्र सागर में अफगानिस्तान नेशनल आर्मी के 16
सदस्यीय सैन्य दल ने भारतीय सेना के महार रेजिमेंट केन्द्र के बहादुर सैनिकों के साथ एक महीने तक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास किया । यह संयुक्त प्रशिक्षणअभ्यास 18 नवम्बर 2019 से 14 दिसम्बर 2019 तक चलेगा । जिसके तहत
इन्हें आतंकवाद से निपटने के लिए कई प्रेक्टिकल अभ्यास कराये गए ।आपरेशन के टैक्टिकल विषयों के अलावां उन्हें व्यक्तिगत स्वक्षता, प्राथमिकचिकित्सा के सिद्धांत, शारीरिक प्रशिक्षण और खेल-कूद के बारे में प्रशिक्षणदिया गया।
अफगानिस्तान और भारत के मध्य ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि सेबहुत ही मधुर सम्बन्ध रहे है। भारत हमेशा से ही अपने पड़ोसी देशअफगानिस्तान के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और रक्षा जैसे क्षेत्रों मेंसहायता प्रदान करता रहा है । साँची , राहतगढ़ और डॉ. हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय जैसे विभिन्न
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थानों पर प्रत्येक सप्ताह के अंत में यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें भारत की समृद्ध संस्कृति और इतिहास की झलक दिखानेका प्रयास किया गया । इसी कड़ी में जॉइंट ट्रेनिंग के सफल समापन केअवसर पर महार रेजिमेंट केन्द्र की तरफ से अफ़गान सैनिकों को मध्य प्रदेशके संस्कृति से रूबरू कराने के लिए बधाई नौरता और बरेदी जैसे सांस्कृतिकलोकनृत्यों का आयोजन भी किया गया । सफल संयुक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपने स्वदेश वापस लौटे । 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive