बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

महापौर/पार्षद के दावेदार 24 दिसम्बर तक आवेदन दे जिला कांग्रेस अध्यक्ष को: मनीषा दुबे #नगर_निगम_चुनाव_सागर


महापौर/पार्षद के दावेदार 24 दिसम्बर तक आवेदन दे जिला कांग्रेस अध्यक्ष को: मनीषा दुबे

#नगर_निगम_चुनाव_सागर


सागर। नगर निगम चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त सह प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे ने स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए वार्ड प्रभारियों की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता  अध्यक्ष रेखा चौधरी ने की। बैठक में प्रभारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों तथा उनके द्वारा इस संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।

बैठक में सह प्रभारी श्रीमती मनीषा दुबे ने कहा कि नगर निगम के वार्डों का चुनाव आम कार्यकर्ताओं का चुनाव है। इस चुनाव में वार्ड प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यही वह महत्वपूर्ण कड़ी है जो चुनाव की मजबूत जमीन तैयार करने में पार्टी की मदद करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ जी के निर्देश पर पार्षद पद के प्रत्याशी का चयन वार्ड के कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप निचले स्तर से ही किया जाना है। ऐसे में प्रभारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे अपने प्रभार वाले वार्डों में ना केवल कांग्रेसजनों से बल्कि आम जनता से भी मिलकर उनका अभिमत जाने और एक सर्व सम्मत तथा जीतने की क्षमता रखने वाले प्रत्याशी का चयन करने में जिला कांग्रेस की मदद करें।उन्होंने जहां ब्लॉक अध्यक्षों को अपने-अपने ब्लॉकों में क्षेत्रीय स्तर की बैठक के आयोजित करने को निर्देशित किया। वहीं वार्ड प्रभारियों को भी अपना काम अगले 5 दिन में पूरा कर अपनी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता पार्षद या महापौर का चुनाव लड़ने का इच्छुक हो वह भी 24 दिसम्बर तक अपना लिखित प्रस्ताव व आवेदन जिला कांग्रेस अध्यक्ष को प्रस्तुत करे। ताकि प्रदेश प्रभारी पीसी शर्मा जी के उपस्थिति में पीसीसी द्वारा गठित समिति द्वारा जिला स्तर पर ही उनका निर्णय किया जा सके। श्रीमती मनीषा दुबे के साथ ही पथरिया - दमोह कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भरत श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह पार्षद संजय सोनी गिरीश दुबे तथा रवि चौरसिया ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि जिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए वार्ड प्रभारी कोई छोटा मोटा व्यक्ति नहीं है। वार्डों में नियुक्त किए गए प्रत्येक प्रभारी की इस चुनाव में उसी तरह की भूमिका होगी जिस तरह से लड़ाई के मैदान में सेना की अलग-अलग कमानों के सेनापतियों की होती है। 
बैठक में  त्रिलोकीनाथ कटारे , पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे , प्रभुदयाल बिरथरिया , डॉ संदीप सबलोक अमित रामजी दुबे ,विमल जैन , डॉ दिनेश पटेरिया लक्ष्मीनारायण सोनाकिया आशीष ज्योतिषी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे प्रमिला सिंह , शरद पुरोहित ओंकार साहू तथा शिवराज लढ़िया पप्पू गुप्ता विजय साहू जितेंद्र रोहन किरणलता सोनी सुरेंद्र चौबे एडवोकेट- अनिल कोठारी गोवर्धन रैकवार अतुल नेमा विनोद पहलवान महेश जाटव जमना प्रसाद सोनी ताहिर खान शौकत अली दीनदयाल तिवारी डॉ चंद्रभान तिवारी वीरेंद्र राजे प्रदीप धामेचा लीलाधर सूर्यवंशी प्रदीप जैन कुल्फी ऋषभ जैन कल्लू पटेल रजनीश ठाकुर अब्दुल रफीक गनी भैयन पटेल  राकेश राय धर्मेंद्र चौधरी  हेमराज रजक  कमलेश तिवारी  अंकित जैन शुभम उपाध्याय समेत सभी वार्डों के प्रभारी उपस्थित थे।
           
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive